हावड़ा, जबलपुर से ईस्टर्न रेलवे वन-वे छठ स्पेशल
936 बर्थ उत्पन्न की जाएंगी
कोलकाता, 16 नवंबर, 2023:
पूर्व रेलवे को बहुचर्चित छठ त्योहार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हावड़ा से जबलपुर तक एकतरफ़ा छठ विशेष ट्रेन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
इस पहल का उद्देश्य इस जीवंत और महत्वपूर्ण त्योहार का हिस्सा बनने के इच्छुक भक्तों और यात्रियों के लिए एक सहज और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करना है।
02307 हावड़ा-जबलपुर छठ स्पेशल हावड़ा से 11:05 बजे रवाना होगी।
17.11.2023 को 11:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
अगले दिन ट्रेन रास्ते में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
इस छठ स्पेशल ट्रेन के चलने से 936 बर्थ जेनरेट होंगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास की सुविधा होगी।02307 हावड़ा-जबलपुर छठ स्पेशल के लिए टिकटों की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।

0 comments: