गिरफ्तार शराब तस्कर एवं बरामद शराब
विभिन्न जगहों पर शराब की छापेमारी कर पांच तस्कर समेत स्कॉर्पियो को पुलिस ने किया है जब्त
स्कॉर्पियो पर अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त
बौसी। निज संवाददाता
बौंसी पुलिस ने भागलपुर दुमका नेशनल हाईवे पर वाहन जांच के क्रम में स्कॉर्पियो पर सवार शराब लेकर जा रहे तीन शराब तस्करों समेत विभिन्न जगह पर छापेमारी कर पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि बौसी पुलिस की टीम जिसमें अवर निरीक्षक पंकज किशोर, अनिरुद्ध कुमार एवं सअनि उपेंद्र तिवारी भलजोर चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो तेज गति से पुलिस को चकमा देकर फरार होने लगा जिससे पुलिस दल ने सांझोतरी के समीप पीछा कर पकड़ लिया। जप्त स्कॉर्पियो से पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब करीब 165 लीटर बरामद किया।
साथ ही गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम सुमित कुमार उर्फ विकास कुमार पिता चंद्र यादव थाना शाहकुंड सैदपुर बताया जबकि दूसरे तस्कर ने अपना नाम मो सनाउल मो मियां थाना जसीडीह बताया है। वहीं पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर तीन देसी शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जिसमें कबीर दास भलजोर से सुकुमारी एवं पथरिया गांव से तालामनी मुर्मू को गिरफ्तार किया है । उनके साथ पास से 50 लीटर देसी शराब जप्त किया है गिरफ्तार शराब तस्करों को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर बांका भेजा जा रहा है।


0 comments: