बिहार स्टेट पावरलिफ्टिंग संघ ने चयनित खिलाड़िओं को किया सम्मानित
पटना : बिहार पावरलिफ्टिंग संगठन के नेतृत्व में 22 से 26 नवंबर तक बेंगलुरु में आयोजित नेशनल क्लासिक एवं इक्विप्ड बेंच प्रेस में भाग लेने वाले बिहार के चयनित खिलाड़िओं को गुरुवार को पटना में सम्मानित किया गया।चयनित खिलाड़ी हिमांशु कुमार, अदिति सिंह, हर्ष राज रंजन, ईशान सिंहा - पटना, कुंदन कुमार पाठक- गया, मोहम्मद हारीश तौसीफ, मोहम्मद अनस हक, इबरार अहमद, विशाल कुमार, आशुतोष सिंह आरा, इन सभी खिलाड़ियों को टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल, राजेंद्र नगर के प्रांगण में बिहार स्टेट पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव अशोक कुमार मेहता एवं वाइस प्रेसिडेंट राजीव भार्गव के द्वारा सम्मानित किया गया। बिहार बेंच प्रेस टीम 20 नवंबर को अपने ( मैनेजर ) कुंदन कुमार पाठक एवं ( कोच ) मोहम्मद हारीश तौसीफ के नेतृत्व में बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेगी।


0 comments: