thumbnail

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने डांडिया नाइट में जमकर मचाया धमाल, हीरोइन हो हीरोइन’ गाने पर खुद को रोक नहीं सके नीतीश विधायक ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने डांडिया नाइट में जमकर मचाया धमाल, हीरोइन हो हीरोइन’ गाने पर खुद को रोक नहीं सके नीतीश विधायक


जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने कारनामों से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोपाल मंडल स्टेज पर डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं जो डीजे की धुन पर डांडिया खेल रहे हैं। स्टेज पर चढ़कर गोपाल मंडल ने जमकर डांडिया खेला और वहां मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।मिली जानकारी के मुताबिक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट में महासप्तमी के मौके पर डांडिया नाइट का आयोजन किया गया था। वहीं जब डीजे पर हीरोइन हो हीरोइन वाला गाना बजा तो जेडीयू विधायक गोपाल मंडल खुद को रोक नहीं सके और डांडिया लेकर स्टेज पर चढ़ गए और काफी देर तक डांडिया खेलते रहे।वहीं उन्होंने अपनी कलाकारी का भी परिचय देते हुए कहा की अंगिका फिल्म खगड़िया वाली भौजी में मैं खुद काम किया हूं मैं खुद एक अच्छा कलाकार हूं और आप लोग पूरी रात डांस का मजा ले मैं भी आपके साथ हूं साथ ही उन्होंने कहा मेरे बेटे आशीष मंडल ने कहा था मेरे पिताजी किसी से डरते नहीं सचमुच मैं किसी से नहीं डरता।गौरतलब हो कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पिछले दिनों हाथ में रिवॉल्वर लेकर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में पहुंच गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार की खूब फजीहत हुई थी। पटना में जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा तो वे भड़क गए और गाली गलौज पर उतर गए। मामले के तूल पकड़ने के बाद भागलपुर जिला प्रशासन ने विधायक का आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया था।

Read More»

thumbnail

मोनू और शिप्रा के गानों पर झूमे पटनावासी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोनू और शिप्रा के गानों पर झूमे पटनावासी



पटना : पटनासिटी स्थित के एस स्क्वायर होटल एंड बैंक्वेट की शाम खास रही। होटल द्वारा डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया जिसमें सिंगर मोनू राज और शिप्रा सरकार की जोड़ी ने अपने प्रस्तुति से लोगों को खूब झुमाया। दोनों कलाकारों द्वारा गाये गए गानों पर लोग नाचते नजर आए। कार्यक्रम में डीजे की धुन पर नवरात्रि के बजते गानों पर लोगों ने जमकर डांडिया खेला। खूबसूरत पारम्परिक पोशाक में सभी लोग आकर्षक नजर आ रहे थे। होटल का सारा वातावरण डांडिया और गरबा के रंग में ढल गया था। एंकर अमान फरीदी ने भी अपने मनमोहक अंदाज से सभी लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में डांस ट्रूप ने भी अपने शानदार प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। के एस स्क्वायर होटल एंड बैंक्वेट के डीजीएम कृष्णा नंदन ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन पटनावासियों के मनोरंजन के लिए किया गया था। इस कार्यक्रम में लोगों ने सिंगिंग, डांसिंग, डीजे फ्लोर सहित खाने - पीने का भरपूर लुत्फ उठाया। मौके पर एस स्क्वायर होटल एंड बैंक्वेट के ऑपरेशन मैनेजर विकास कुमार सहित होटल से जुड़े सभी लोग मौजूद रहे।

Read More»

thumbnail

एक शाम गरीब नवाज के नाम कार्यक्रम में हाजी अरफात शेख को ऑल इंडिया सुफी बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एक शाम गरीब नवाज के नाम कार्यक्रम में हाजी अरफात शेख को ऑल इंडिया सुफी बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया



संवाददाता - शाहिद आलम


मुंबई के रंग शारदा ऑडिटोरियम में शनिवार को एक शाम गरीब नवाज के नाम पर कार्यक्रम रखा गया. इस ख़ास मौके पर बीजेपी नेता हाजी अरफात शेख को ऑल इंडिया सुफी बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया. वहीं आदिल नवाज कादरी को कार्यध्यक्ष चुना गया. कार्य्रकम में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तर भी शामिल हुए. हाजी अरफात शेख को ऑल इंडिया सुफी बोर्ड का अध्यक्ष चुने जाने के बाद अरफात ने मुंबई में सूफियों के लिए बनाने के लिए सरकार से मदद की मांग की. जिस मांग को कैबिनेट मंत्री अब्दुल सत्तार मानते हुए मुंबई में सूफी भवन बनाने के लिए पहली क़िस्त 5 करोड़ देने का ऐलान किया. इस कार्यक्रम में मंत्री अब्दुल सत्तार के अलावा बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार, कांग्रेस विधायक अमिन पटेल समेत देशभर के बड़ी संख्या में सूफी शामिल हुए.


हाजी अरफ़ात शेख ने बताया कि यह सूफी भवन नवी मुंबई में बनाया जाएगा जहा हर तरह की सुविधा दी जाएगी, साथ ही हर राज्य में एक अध्यक्ष बनाया जाएगा, 15 दिन के अंदर यह पूरी बॉडी तैयार होगी , सूफी बोर्ड का हेड आफिस कर्नाटक में होगा लेकिन एक ऑफिस में भी शुरू होगा.


कैबिनेट मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा कि मुंबई में बनने वाले सूफी भवन का भूमि पूजन महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के हाथों होने वाला है. इसके साथ ही मुंबई में सूफी भवन बनाने को लेकर जल्द ही मंत्रालय में एक बैठक होगी, बैठक के बाद दिसंबर में होने वाले अधिवेशन में उन्हें और निधि देने का प्रवधान किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री अब्दुल सत्तर ने कहा कि सूफी भवन को बनाने के साथ ही अन्य जो भी मदद लगेगी सरकार की तरफ से मदद की जाएगी.

Read More»

thumbnail

लायंस इंटरनेशनल जिला 322E के सौजन्य से भागलपुर जिला के जनमानस हेतु एक विशाल .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लायंस इंटरनेशनल जिला 322E के सौजन्य से भागलपुर जिला के जनमानस हेतु एक विशाल


*हाटे बाजार* मेला का आयोजन किया जा रहा है |

जो की 28 अक्टूबर शनिवार एवं 29 अक्टूबर रविवार को

भागलपुर के सी.एम.एस स्कूल, आदमपुर चौक पर स्थित मैदान मे लगाया जा रहा है |

दिवाली एवं धन तेरस से पहले की आपकी शानदार खरीददारी का अद्भुत संग्रह.

*लजीज व्यंजन के खाने के स्टॉल, ( रियायत दाम में )*

बच्चों के खेल कूद के झूले ,

महिलाओं की ख़रीदारी के आकर्षक स्टॉल ,

आकर्षक परिधानों के स्टॉल पर बहुतायत छूट

आकर्षक उपहार,

*हौजी गेम*

*लकी ड्रॉ*

नारी - महिला सशक्तिकरण के स्व निर्मित वस्तुओं के स्टॉल

Handicrafts के बहुप्रकार के स्टॉल

अनेक बिजली कंपनी के डिस्प्ले एवं बिक्री काउंटर होंगे | जैसे L&T (एल एंड टी ) , क्रॉम्पटन

पधारें आप "Haate Bazar " में 28 अक्टूबर शनिवार एवं 29 अक्टूबर रविवार को

*निवेदक समस्त भागलपुर के लायंस सदसयगण*


Read More»

thumbnail

कुख्यात अपराधी मो0 आदिल सहित 04 गिरफ्तार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस


दिनांक - 21.10.2023


कुख्यात अपराधी मो0 आदिल सहित 04 गिरफ्तार


भागलपुर का चर्चित धुरी यादव हत्याकांड, अफजल हत्याकांड (नाथनगर) एवं हाल ही में ततारपुर थाना अन्तर्गत टिंकू अंसारी के मार्बल दूकान में हुए गोलीबारी कांड का मुख्य सरगना सहित कई अपराधियों के बारे में भागलपुर पुलिस को सूचना मिली। इनकी गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा पश्चिम बंगाल के बोलपुर से 02 कुख्यात अपराधी (मो० आदिल एवं मो० मिखाईल) को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर 02 अन्य अपराधी (रंजीत तांती एवं मो० मिराज आलम) को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार व्यक्तियों कि विवरणी:- 01. मो0 आदिल, पे0-स्व० रेहान महरूम, थाना-ततारपुर । 102. मो0 मिखाईल, पे०-मो० बादल, थाना-विश्वविद्यालय । 03. रंजीत तांती, पे०- विनोद तांती, थाना-हबीबपुर । 04. मो0 मिराज आलम, पे०-मो० ईस्माईल, थाना-मोजाहिदपुर । मो0 आदिल का अपराधिक इतिहास:- तातारपुर थाना कांड सं0-229 / 17, जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है। 02. ललमटिया थाना कांड सं0-636 / 22, जो हत्या के प्रयास से संबंधित है। नाथनगर थाना कांड सं0-720/22, जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है।(चर्चित अफजल हत्या कांड नाथनगर)। 04. ततारपुर थाना कांड सं0-244 / 23, जो हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है। ततारपुर थाना कांड सं0-585 / 11, जो हत्या का प्रयास एवं विस्फोटक पदार्थ अधि0 से संबंधित है।मो० मिखाईल का अपाराधिक इतिहास:-ततारपुर थाना कांड सं0-286 / 19, जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है। रंजीत तांती का अपराधिक इतिहासः-

मोजाहिदपुर थाना कांड सं0-16/2012, जो पुजारी (अमरकान्त मिश्रा) हत्याकांड से संबंधित है। पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में गठित विशेष दल

की विवरणीः- पु०नि० मनीष कुमार, थानाध्यक्ष ततारपुर । पु०नि० मुरलीधर साह, डी०आई०यू० टीम | पु०नि० प्रमोद साह, डी०आई०यू० टीम | पु0अ0नि0 मो0 नईम अहमद, ततारपुर थाना । पु०नि० मिथलेश कुमार, डी०आई०यू० टीम । पु०नि० मिथलेश कुमार चौधरी, डी०आई०यू० टीम । सिपाही बच्चन कुमार, डी०आई०यू० टीम। सिपाही अभिमन्यू कु० सिंह, डी०आई०यू० टीम । सी०आई०ए०टी० बल मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

मारवाड़ी एकता मंच के डांडिया नाईट में एल एस डी बैंड ने मचाया धमाल .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मारवाड़ी एकता मंच के डांडिया नाईट में एल एस डी बैंड ने मचाया धमाल


 

पटना : मारवाड़ी एकता मंच द्वारा शनिवार को स्थानीय लेडी स्टेफेनसन हॉल में डांडिया नाईट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंच के अध्यक्ष नीरज सरावगी, सचिव अमित जलान, कोषाध्यक्ष विकास नुईवाल, संयोजक मयंक मुरारका द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया जो काफी मनमोहक था। इसके बाद मुंबई के मशहूर लेडीज डीजे बैंड एल एस डी द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई जिसका पटनावासिओं ने जमकर लुत्फ उठाया। बैंड ने नवरात्रि गीतों को बजाकर लोगों को खूब झुमाया। कार्यक्रम में आए लोगों ने अपने जोरदार संग डांडिया खेल ढेर सारी मस्ती की। कार्यक्रम में मारवाड़ी एकता मंच के कार्यकारिणी सदस्य उत्कर्ष अग्रवाल, आदीश जैन, सुमित तुल्सयान, विनय थिरानी सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

Read More»

thumbnail

Transgender community inaugurates Shri nandadhara Durgotsav along with Chief Organiser Krishna Kamble in Mumbai .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments







Transgender community inaugurates Shri Anandadhara Durgotsav along with Chief Organiser Krishna Kamble in Mumbai

 

 

Shri Anandadhara Durgotsav’s second year began with the Transgender community being an integral part of the opening day. The committee kick started the festivities with lamp lighting and garba dance by the transgender community along with social worker Krishna Kamble, who is the chief organizer of the durgotsav in Mira Road area.

 

Dressed in traditional attires, the women along with transgenders danced at the Durgotsav, 2023. Shri Anandhara Durgotsav celebrations are inclusive, welcoming people from diverse cultural backgrounds.

 

The puja committee wanted to honor the fraternity and trying to spread awareness among the masses about the hardships and struggles of the transgender community. “Their struggle for acceptance and recognition have often left them on sidelines, society needs to support them. Regardless of their gender identity, everyone deserves to be a part of the celebrations. Our efforts are to honor and make them feel a part of the society,” said Mr. Krishna Kamble.

 

The incorporation of transgender individuals into the festival has transcended barriers and made them feel loved and valued.

Reporter - Shahid Alam 

Read More»

thumbnail

बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा के गीतों पर होगी डांडिया की मस्ती ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना बिहार


बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा के गीतों पर होगी डांडिया की मस्ती



पटना : नवरात्रि के जश्न को खास बनाने के लिए पटना में 21 अक्टूबर को डांडिया नाईट - 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अल्ताफ राजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं जो अपने धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों को झूमाएंगे। उक्त बात की जानकारी दानापुर स्थित होटल इत्सुकी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान ओरिनो लाइफ के निदेशक व कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन दानापुर ऑफिसर्स क्लब में शाम 5 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हम विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करने जा रहे हैं। वहीं कार्यक्रम की सह संयोजक खुशबू गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में सारेगामा फेम सिंगर दिवेश राज व प्रिया कुमारी अपने शानदार प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करेंगे। जबकि चर्चित डांस ट्रूप बूगी वूगी डांस अकेडमी भी अपने प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार - चाँद लगाएंगे। मौके पर उपस्थित गायक अल्ताफ राजा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पटना से मेरा गहरा लगाव है। जब भी मैं बिहार आता हूँ, यहाँ के लोगों का बहुत प्यार मिलता है। मेरी कोशिश रहेगी की इस बार भी अपने प्रस्तुति से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर सकूँ और उनके नवरात्रि के त्योहार को यादगार बना सकूँ। मौके पर ओरिनो लाइफ से जुड़े सभी सदस्य मौजूद रहे।

Read More»

thumbnail

डंडिया नाइट्स से बढ़ता है आपसी सद्भाव : राजू दानवीर ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डंडिया नाइट्स से बढ़ता है आपसी सद्भाव : राजू दानवीर



पटना : जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर मान्य रिसोर्ट आर पी एस मोड़, पटना में आयोजित डंडिया नाइट्स में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने सबों के कल्याण की कामना की और समस्त प्रदेश वासियों को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी सद्भाव बढ़ता है. राज्य भर में नवरात्रि के अवसर पर डंडिया की धूम है और यह नवरात्र को यादगार बनाने वाला आयोजन है। इसलिए हम आयोजक हल्दी इवेंट, सोनी तिवारी जी, रीमा बसु और मनीष जी के साथ उनकी टीम को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। 


उन्होंने डंडिया के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि डांडिया रास नृत्य देवी दुर्गा के सम्मान में प्रदर्शन किया गया है जो भक्ति गरबा नृत्य, के रूप में जन्म लिया है। इस नृत्य को वास्तव में देवी दुर्गा और महिषासुर, पराक्रमी राक्षस के बीच एक नकली लड़ाई का मंचन है। इस नृत्य का तलवार नृत्य ' उपनाम दिया गया है। नृत्य की छड़ें देवी दुर्गा की तलवार का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Read More»

thumbnail

दुर्गा पूजा को लेकर श्रीमान जिला अधिकारी के अध्यक्षता में भागलपुर के समीक्षा भवन में सभी पदाधिकारी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दुर्गा पूजा को लेकर श्रीमान जिला अधिकारी के अध्यक्षता में भागलपुर के समीक्षा भवन में सभी पदाधिकारी


के बीच शांति समिति पूजा समिति मोहर्रम कमेटी के साथ अहम बैठक की गई इस बैठक में एसपी आनंद कुमार एसडीओ सदर धनंजय कुमार सिटी डीएसपी अजय कुमार नगर आयुक्त डा योगेश कुमार सागर एडीएम उप विकास आयुक्त तमाम थाना के थाना प्रभारी सभी विभाग के अधिकारी के साथ महासमिति के सभी अधिकारी सार्वजनिक पूजा समारोह समिति नाथनगर के अध्यक्ष श्री पप्पू यादव संरक्षक श्री भावेश यादव महासचिव श्री देवाशीष बनर्जी श्री अशोक राय निजात अंसारी मोहर्रम कमेटी के महबूब आलम मोहम्मद रोज नाथनगर रामलीला कमेटी के अमर भगत तथा दिलीप भगत इत्यादि लोग उपस्थित हुए

Read More»

thumbnail

द्वारा कोविड संक्रमन के दौरान मृतक से संबंधित .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर, दिनांक 20.10.2023. 

  आज दिनांक-20.10.2023. को जिलाधिकारी द्वारा कोविड संक्रमन के दौरान मृतक से संबंधित आश्रित परिवारों को आश्रित अनुदान की राशि से संबंधित प्रमाण पत्र दिया गया। समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में उक्त अवसर पर कुल 80 कोविड से मृतक व्यक्तियो से संबंधित आश्रित परिवारों को अनुदान राशि से संबंधित प्रमाण पत्र दिया गया है। प्रत्येक आश्रित परिवार को 4 लाख 50 हजार रूपये अनुदान से संबंधित प्रमाण पत्र दिया गया है। राशि का हस्तांतरण संबंधित व्यक्ति के बैंक खाता में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से होगा। उक्त अवसर पर अपर समाहर्त्ता,प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन आदि उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

छात्रों के जीवन से वित्तीय संकट को दूर कर रहा मसाई

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 छात्रों के जीवन से वित्तीय संकट को दूर कर रहा मसाई


पटना। बिहार, जहाँ सपने अक्सर वित्तीय संकटों से संघर्ष करते हैं, वहाँ दो अत्यंत प्रेरित लड़कियाँ, शीलु और राधिका, आशा के प्रतीक के रूप में सामने आई हैं। उनकी कहानियाँ इस बात की गवाह हैं कि छोटे शहरों और साधारण शुरुआत वाली लड़कियाँ भी महानता प्राप्त कर सकती हैं। शीलु, जो अपनी बिहारी विरासत में गहरी जड़ों वाली है, एक सॉफ़्टवेयर डेवलपर बनने की खोज में निकली। उसके पिता उसकी सफलता के लिए एक स्तंभ बने। वहीं, राधिका, जो कभी एक सिविल सेवक बनने का सपना देखती थी, उसने अपने सपने को वित्तीय बाधाओं के कारण टालना पड़ा। ज्ञान और विकास की खोज में, शीलु और राधिका दोनों ने मासाई स्कूल में एक जीवन रेखा पाई, जहाँ वे तुरंत वित्तीय बोझ के बिना अपने कौशल को तेज कर सकते थे। शीलू का सॉफ़्टवेयर डेवलपर बनने का सफर संघर्ष और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। सादगी से बड़े होते हुए, उसने हमेशा यह माना कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। अपने पिता के समर्थन और अपनी सांस्कृतिक जड़ों में गहरा अंकुरित होकर, उसने अपनी आकांक्षाओं का अनुसरण किया। कॉलेज पूरा करने के बाद, शीलू ने हेवलेट-पैकर्ड में नौकरी पकड़ ली। हालांकि, एक साल के बाद, उसने अपनी भूमिका में एक अंतर देखा और अधिक अच्छे अवसर खोजने की भावना पैदा हुई। वैश्विक महामारी के परिणामों के बावजूद, अपने परिवार के प्रोत्साहन से, शीलू ने अपनी कौशल में वृद्धि करने के लिए अपनी स्थिर नौकरी छोड़ दी। उसने मसाई स्कूल की खोज की, एक बैंगलोर आधारित कोडिंग संस्थान जो शिक्षा बिना किसी आगे की फीस के प्रदान करता है, और छात्रों से केवल तभी शुल्क वसूलता है जब वे प्रति वर्ष 3.5 लाख रुपये या अधिक की नौकरी प्राप्त करते हैं। राधिका एक सिविल सेवक बनने का सपना देखती थी, लेकिन वित्तीय बाधाओं ने उसे शिक्षिका बनाने की ज़रूरत पैदा की, जिससे उसकी तकनीकी कमियाँ सामने आईं। चार साल की कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग पढ़ाई के बाद भी वह बेरोजगार रही, क्योंकि उसके कॉलेज में असली जीवन की कौशलों के लिए गुणवत्ता और संरचना नहीं थी। निराश होकर, उसे समझ में आया कि उसे अपने कौशल में वृद्धि करनी होगी। वह मासाई के वेब विकास पाठ्यक्रम में प्रवेश ले लिया और बाद में थिंकसीस सॉफ़्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी पाई। जब वह पीछे देखती है, तो वह अपने कॉलेज के वर्षों को अकार्गर मानती है; उसने सिद्धांतिक जवाब ही सीखे, लेकिन कोडिंग, समस्या-निवारण, या संचार में नहीं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि संधारण हेतु की गई तैयारियों एवं पर्व के शांतिपूर्ण/सद्भाव पूर्ण वातावरण में आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं शांति समिति सदस्यो से सुझाव प्राप्त किए गए। 

संवादाता । फैजुल शेख 

भागलपुर।





आज दिनांक-19.10.2023 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि संधारण हेतु की गई तैयारियों एवं पर्व के शांतिपूर्ण/सद्भाव पूर्ण वातावरण में आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं शांति समिति सदस्यो से सुझाव प्राप्त किए गए। अवगत कराया गया कि प्रतिमां संस्थापन, विसर्जन जुलूस एवं कार्यक्रम आयोजन हेतु लाईसेंस प्राप्त करना सभी पूजा समितियों के लिए अनिवार्य एवं अपेक्षित होगा। डी.जे. का प्रयोग पूणर्तः प्रतिबंधित रहेगा, जिसका अनुपालन सभी पूजा समितियों को करना अनिवार्य होगा। जानकारी दी गई कि प्रत्येक विसर्जन जुलूस की विडियोग्राफी कराई जायेगी, शहर में संस्थापित लगभग 1800 कैमरों से भी पल-पल के गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विसर्जन जुलूस हेतु चिन्हित मार्गों के भौतिक सत्यापन हेतु निदेशित किया गया है।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की सोशल मीडिया की सतत् निगरानी की जा रही है। सामाजिक सद्भाव में खलल उत्पन्न करने वाले पोस्ट डालने/शेयर करने की स्थिति में कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। उक्त अवसर पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा सुझावों से अवगत कराया गया। कुछ सदस्यों द्वारा नगर क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था में और तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। सुझाव क्रम में छोटी खंजरपुर से विजर्सन घाट मार्ग, सुन्दरवन में प्रकाश की समुचित व्यवस्था के संदर्भ में सुझाव दिए गया। तदनुसार संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है। शांति समिति बैठक क्रम में  विगत पर्व त्योहार के अवसर पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा विधि व्यवस्था के समुचित संधारण में योगदान की सराहना की गई एवं भविष्य में इसी प्रकार के योगदान की अपेक्षा की गई है। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित उपस्थत थे।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top