भागलपुर पुलिस
दिनांक - 21.10.2023
कुख्यात अपराधी मो0 आदिल सहित 04 गिरफ्तार
भागलपुर का चर्चित धुरी यादव हत्याकांड, अफजल हत्याकांड (नाथनगर) एवं हाल ही में ततारपुर थाना अन्तर्गत टिंकू अंसारी के मार्बल दूकान में हुए गोलीबारी कांड का मुख्य सरगना सहित कई अपराधियों के बारे में भागलपुर पुलिस को सूचना मिली। इनकी गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा पश्चिम बंगाल के बोलपुर से 02 कुख्यात अपराधी (मो० आदिल एवं मो० मिखाईल) को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर 02 अन्य अपराधी (रंजीत तांती एवं मो० मिराज आलम) को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार व्यक्तियों कि विवरणी:- 01. मो0 आदिल, पे0-स्व० रेहान महरूम, थाना-ततारपुर । 102. मो0 मिखाईल, पे०-मो० बादल, थाना-विश्वविद्यालय । 03. रंजीत तांती, पे०- विनोद तांती, थाना-हबीबपुर । 04. मो0 मिराज आलम, पे०-मो० ईस्माईल, थाना-मोजाहिदपुर । मो0 आदिल का अपराधिक इतिहास:- तातारपुर थाना कांड सं0-229 / 17, जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है। 02. ललमटिया थाना कांड सं0-636 / 22, जो हत्या के प्रयास से संबंधित है। नाथनगर थाना कांड सं0-720/22, जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है।(चर्चित अफजल हत्या कांड नाथनगर)। 04. ततारपुर थाना कांड सं0-244 / 23, जो हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है। ततारपुर थाना कांड सं0-585 / 11, जो हत्या का प्रयास एवं विस्फोटक पदार्थ अधि0 से संबंधित है।मो० मिखाईल का अपाराधिक इतिहास:-ततारपुर थाना कांड सं0-286 / 19, जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है। रंजीत तांती का अपराधिक इतिहासः-
मोजाहिदपुर थाना कांड सं0-16/2012, जो पुजारी (अमरकान्त मिश्रा) हत्याकांड से संबंधित है। पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में गठित विशेष दल
की विवरणीः- पु०नि० मनीष कुमार, थानाध्यक्ष ततारपुर । पु०नि० मुरलीधर साह, डी०आई०यू० टीम | पु०नि० प्रमोद साह, डी०आई०यू० टीम | पु0अ0नि0 मो0 नईम अहमद, ततारपुर थाना । पु०नि० मिथलेश कुमार, डी०आई०यू० टीम । पु०नि० मिथलेश कुमार चौधरी, डी०आई०यू० टीम । सिपाही बच्चन कुमार, डी०आई०यू० टीम। सिपाही अभिमन्यू कु० सिंह, डी०आई०यू० टीम । सी०आई०ए०टी० बल मौजूद थे।


0 comments: