जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने डांडिया नाइट में जमकर मचाया धमाल, हीरोइन हो हीरोइन’ गाने पर खुद को रोक नहीं सके नीतीश विधायक
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने कारनामों से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोपाल मंडल स्टेज पर डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं जो डीजे की धुन पर डांडिया खेल रहे हैं। स्टेज पर चढ़कर गोपाल मंडल ने जमकर डांडिया खेला और वहां मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।मिली जानकारी के मुताबिक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट में महासप्तमी के मौके पर डांडिया नाइट का आयोजन किया गया था। वहीं जब डीजे पर हीरोइन हो हीरोइन वाला गाना बजा तो जेडीयू विधायक गोपाल मंडल खुद को रोक नहीं सके और डांडिया लेकर स्टेज पर चढ़ गए और काफी देर तक डांडिया खेलते रहे।वहीं उन्होंने अपनी कलाकारी का भी परिचय देते हुए कहा की अंगिका फिल्म खगड़िया वाली भौजी में मैं खुद काम किया हूं मैं खुद एक अच्छा कलाकार हूं और आप लोग पूरी रात डांस का मजा ले मैं भी आपके साथ हूं साथ ही उन्होंने कहा मेरे बेटे आशीष मंडल ने कहा था मेरे पिताजी किसी से डरते नहीं सचमुच मैं किसी से नहीं डरता।गौरतलब हो कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पिछले दिनों हाथ में रिवॉल्वर लेकर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में पहुंच गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार की खूब फजीहत हुई थी। पटना में जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा तो वे भड़क गए और गाली गलौज पर उतर गए। मामले के तूल पकड़ने के बाद भागलपुर जिला प्रशासन ने विधायक का आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया था।


0 comments: