लायंस इंटरनेशनल जिला 322E के सौजन्य से भागलपुर जिला के जनमानस हेतु एक विशाल
*हाटे बाजार* मेला का आयोजन किया जा रहा है |
जो की 28 अक्टूबर शनिवार एवं 29 अक्टूबर रविवार को
भागलपुर के सी.एम.एस स्कूल, आदमपुर चौक पर स्थित मैदान मे लगाया जा रहा है |
दिवाली एवं धन तेरस से पहले की आपकी शानदार खरीददारी का अद्भुत संग्रह.
*लजीज व्यंजन के खाने के स्टॉल, ( रियायत दाम में )*
बच्चों के खेल कूद के झूले ,
महिलाओं की ख़रीदारी के आकर्षक स्टॉल ,
आकर्षक परिधानों के स्टॉल पर बहुतायत छूट
आकर्षक उपहार,
*हौजी गेम*
*लकी ड्रॉ*
नारी - महिला सशक्तिकरण के स्व निर्मित वस्तुओं के स्टॉल
Handicrafts के बहुप्रकार के स्टॉल
अनेक बिजली कंपनी के डिस्प्ले एवं बिक्री काउंटर होंगे | जैसे L&T (एल एंड टी ) , क्रॉम्पटन
पधारें आप "Haate Bazar " में 28 अक्टूबर शनिवार एवं 29 अक्टूबर रविवार को
*निवेदक समस्त भागलपुर के लायंस सदसयगण*


0 comments: