दुर्गा पूजा को लेकर श्रीमान जिला अधिकारी के अध्यक्षता में भागलपुर के समीक्षा भवन में सभी पदाधिकारी
के बीच शांति समिति पूजा समिति मोहर्रम कमेटी के साथ अहम बैठक की गई इस बैठक में एसपी आनंद कुमार एसडीओ सदर धनंजय कुमार सिटी डीएसपी अजय कुमार नगर आयुक्त डा योगेश कुमार सागर एडीएम उप विकास आयुक्त तमाम थाना के थाना प्रभारी सभी विभाग के अधिकारी के साथ महासमिति के सभी अधिकारी सार्वजनिक पूजा समारोह समिति नाथनगर के अध्यक्ष श्री पप्पू यादव संरक्षक श्री भावेश यादव महासचिव श्री देवाशीष बनर्जी श्री अशोक राय निजात अंसारी मोहर्रम कमेटी के महबूब आलम मोहम्मद रोज नाथनगर रामलीला कमेटी के अमर भगत तथा दिलीप भगत इत्यादि लोग उपस्थित हुए


0 comments: