thumbnail

आज मोहर्रम की नवमी तारीख को विभिन्न मोहल्ले से अखाड़े जुलूस निकाले गए जिसमें सभी खलीफा एवं जिम्मेदार साथ .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज मोहर्रम की नवमी तारीख को विभिन्न मोहल्ले से अखाड़े जुलूस निकाले गए जिसमें सभी खलीफा एवं जिम्मेदार साथ सा


थ चल रहे थे सभी अखाड़े सराय किला घाट मुर्तुजा अली दरगाह पहुंचकर नियाज करा कर वापस अपने अपने मोहल्ले लौट गए अखाड़े की निगरानी के लिए सेंट्रल मोहर्रम कमेटी द्वारा कोतवाली चौक लाल का दरगाह चौक सराय किला घाट मुर्तुजा अली का दरगाह कैंप किया गया जिस कैंप में मौजूद सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सह संयोजक महबूब आलम मीडिया प्रभारी एवं सह संयोजक मो तकी अहमद जावेद ,सय्यद जियाउल मोहम्मद मिराजुल मोहम्मद शफीक के अलावा कोतवाली थाना प्रभारी तातारपुर थाना प्रभारी के अलावा पुलिस पदाधिकारी काफी संख्या में लोग मौजूद थे सभी अखाड़े शांति और सद्भाव के माहौल में लेकर अपने अपने मोहल्ले लौट गए. 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *स्नातक में नामांकन को पोर्टल खुलेगा : जाप*

 

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में हजारों छात्रों स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए दर-दर भटक रहे लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल बंद कर दिया गया जबकि क‌ई विषयों में हजारों सीट रिक्त हैं। इस बात की जानकारियां छात्रों ने जन अधिकार छात्र परिषद के नेताओं को दिया जाप के छात्र नेता व आईसा के नेताओं के साथ आज विश्वविद्यालय में घंटों धरना पर बैठे। उसके बाद सीनेट हॉल में छात्र नेताओं ने दरवार में शामिल हुए वीसी के मुख्य दरवाजे को घेर घंटों नारेबाजी किए उसके बाद वीसी ने कहा कि आप लोग छात्र कल्याण पदाधिकारी योगेंद्र जी से बात कीजिए वह आप लोगों से बात करेंगे तब छात्रों ने उनके बातों को मान छात्र कल्याण पदाधिकारी से बात किए उन्होंने छात्र नेताओं की बातों को मानते हुए स्नातक में नामांकन के लिए पोर्टल खोलने की बातें कहे उसके बाद छात्रों व छात्र नेताओं ने शांत हुए वहां उपस्थित जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत व विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा ने कहा कि पिछले कई दिनों से हजारों छात्रों ने हम लोगों से संपर्क कर रिक्त सीटों पर नामांकन लेने के लिए आग्रह करने की बातें किए थे इसको लेकर आज हम लोगों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से बातें करने आए तो कोई नहीं मिले इसके बाद हम लोगों ने घंटों शांतिपूर्ण धरना पर बैठे उसके बाद हम लोगों ने छात्र कल्याण पदाधिकारी से मिल छात्रों की इस परेशानी को दूर करवाएं छात्र कल्याण पदाधिकारी के द्वारा हम लोगों को आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की बातों को मान हम लोग स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए पोर्टल खोल रहे हैं। मौके पर विष्णुचन्द्र पटेल, प्रवीण कुशवाहा, प्रशांत कुमार, गोविंद भगत, शुभम कुमार झा, प्रियांशु राय, अनिकेत कुमार व दर्जनों छात्र नेताओं ने मौजूद रहें


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार के बांका निवासी डॉक्टर नीरज कुमार साह दिल्ली में किए गए सम्मानित |


 नई दिल्ली स्थित विश्व युवा केंद्र में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि पर आयोजित कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में जिले के भितिया निवासी मुरारी साह के छोटे सुपुत्र डॉक्टर नीरज कुमार साह कलाम यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में श्री गोपाल राय, माननीय मंत्री दिल्ली सरकार , कुलपति , राजीव गांधी विश्व विद्यालय अरुणाचल प्रदेश डॉ साकेत कुशवाहा , हीरो रंजन कुमार , बॉलीवुड एक्टर एवं 28 देशों से आए हुए अलग-अलग क्षेत्रों से कार्य करने वाले लोगों को विश्व युवा केंद्र हॉल में सम्मानित किया गया। 

बताते चलें कि डॉक्टर नीरज कुमार साह को यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य को लेकर पूर्व राष्ट्रपति के पुण्यतिथि अवसर पर दिया गया डॉ नीरज को

यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने के लिए मिला है, नीरज बचपन से ही समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है उन्होंने बताया कि मेरा बचपन से शौक रहा है कि मैं लोगों को जितना अधिक से अधिक हो सके में सेवा करें, नीरज वर्तमान में अभी दिल्ली में ही अपना व्यवसाय के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं , नीरज बिहार से बांका जिले के अलावा किसी भी जिले के लोगों को दिल्ली में मदद करते हैं चाहे वह पढ़ाई हो आर्थिक मदद हो चिकित्सा क्षेत्र में मदद हो तो सबों को वह मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं


डॉक्टर नीरज कुमार साह ने अपने संबोधन में जिले के एवं बिहार के युवाओं से अपील किया कि पढ़ाई के साथ साथ समाज में परिवर्तन लाने की एवं अपने अपने राज्य में एक विषय पर जो कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें एवं अन्य देशों से आए हुए प्रतिनिधि से भी अपील किया। 


उन्होंने कहा कि एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और भी युवाओं को प्रेरित करें। आज युवा ही हमारे देश में परिवर्तन ला सकते हैं हमारे समाज को एक अच्छा समाज बनाने में मदद कर सकते हैं उन्हें युवाओं से अपील किया कि घर परिवार के साथ साथ समाज के हित में जरूर एक घंटा अपना समय दें और लोगों को सेवा भावना के साथ काम करने के लिए उन्होंने अपील किया, नीरज को सम्मान मिलने पर उनके गांव वासियों को बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है इस अवसर पर नीरज के घर परिवार के सदस्यों के अलावा मित्र बंधु ने भी उन्हें शुभकामनाएं दि


या ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 छात्रहित में कुलपति ने सुबह में ही स्नातक में नामांकन की तिथि बढ़ाने के दे दिए थे निर्देश।


भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू ) प्रशासन ने व्यापक छात्र हित को देखते हुए स्नातक के वर्तमान सत्र 2023-2027 में ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि बढ़ाने का फैसला शुक्रवार को सुबह में ही अधिकारियों के साथ कुलपति की हुई बैठक में कर लिया था। 

डीएसडब्लू प्रो. योगेंद्र ने कुलपति को स्नातक में अब तक हुई नामांकन से संबंधित वस्तुस्थिति की जानकारी दी। तत्पश्चात कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने आज सुबह ही अपने आवासीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार- विमर्श के उपरांत नामांकन की तिथि बढ़ाने का निर्देश दिए।

कुलपति के निर्देश के बाद डीएसडब्लू ने सशर्त नामांकन की तिथि बढ़ाने संबंधी सूचना निर्गत किया।

डीएसडब्लू प्रो. योगेंद्र ने कहा की छात्र हित को देखते हुए नामांकन तिथि में विस्तार कुलपति के निर्देश पर आज सुबह ही कर लिया गया था। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय नियम परिनियम से चलता है, किसी छात्र संगठनों के प्रदर्शन और दबाव से नहीं। छात्रों के व्यापक हितों को देखते हुए तिथि बढ़ाई गई है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


फोटो- दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते मंत्री

मंत्री जयंत राज ने लायंस क्लब के 25 वें स्थापना दिवस का किया उद्घाटन

37 सदस्यों ने लिया शपथ ग्रहण

बौसी बांका

लायंस क्लब ऑफ बौसी का 25 वां शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को मंदार इन में किया गया । मुख्य अतिथि लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के नए अध्यक्ष लायन मनीष केडिया एवं सचिव सुमित सुमन उर्फ सोनू चौधरी सहित अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि लायंस क्लब से जुड़ा हुआ हूं। लायंस क्लब सामाजिक कार्य किया है, लघुजल संसाधन विभाग लायंस क्लब को हर संभव सहयोग करेगा

कार्य काबिले तारीफ है और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है वह हर । लायंस क्लब 322 ई के जिलापाल विनोद अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी मानव कल्याण की संस्था है। विश्व के लगभग हरेक देशों में इसकी शाखाएं है। बोसी क्लब के द्वारा किए गए कार्य काफी सराहनीय है क्लब के सदस्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। वही नए अध्यक्ष मनीष केडिया ने ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि वह अपने दायित्व पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और मानव की सेवा में अपना कार्यकाल देंगे। सचिव सुमित सुमन ने क्लब की उपलब्धियां गिनाई और आने वाले समय में अपने लक्ष्य को बताया। कार्यक्रम में देवाशीष पांडे ने मंत्री जयंत राज का बुके एवं साल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर 35 नए सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें मनीष अग्रवाल, कौतुक बजाज सहित 12 नए सदस्य थे। 

इस अवसर पर कार्यक्रम को प्रकाश नंदा, मंदार विद्यापीठ के चेयरमैन अरविंदाक्षण मडम्बत, नम्रता सिंह, अनुपम सिंघानिया सहित अन्य ने संबोधित किया। इस अवसर पर लायन राजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष मनीष केडिया सुमित सुमन उर्फ सोनू चौधरी ्रोफेसर विश्वजीत सिंह, देवाशीष पांडेय, संजीव शाह, ब्रजकिशोर सिंह, शारदा रंजन झा, सौरव चौधरी, संजय कुमार संजय सहित अन्य मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *लव जिहाद के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाएगा बजरंग दल*


कहलगांव से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


आज कहलगांव प्रखंड के मारवाड़ी टोला स्थित एक भवन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की कहलगांव प्रखंड की बैठक की गई, बैठक का संचालन जिला सहमंत्री कुंदन कुमार ने किया, इस दौरन बैठक में जिला संगठन मंत्री सूरज प्रताप ने बताया कि आज षड्यंत्र के तहत भोली भाली हिन्दू लड़कियों को प्रेमजाल में धोखे से नाम बदलकर लव जिहाद में फंसाया जा रहा है एवं उनका शारीरिक शोषण करके गलत कार्यो में उनको धकेल देते है या उन्हें वेश्वावृत्ति में धकेल दिया जाता है, प्रत्येक साल लाखों हिन्दू लड़की ऐसे लोगो के कारण अपने परिवार से अलग हो जा रही है कुछ लड़कियों का पता भी नही चल पाता हैं की वो कहा है

इसलिए हमें प्रयास करना चाहिए कि हिंदू बहनों को ऐसे जाल में ना फसे 

और उनके बीच जन जागरूकता लाई जाए उसके विरूद्ध हिंदू बहनो के घर घर जाकर जागरूकता अभियान बजरंग दल चलाएगा एवं लव जिहाद को रोकने के लिए युवा बजरंगियों का टोली का गठन ग्राम स्तर पर की जाएगी एवं धर्मान्तरण,लैंड जिहाद की विरोध भी गति को तेज किया जाएगा

इस दौरान बैठक में बजरंग दल के जिला सहसंयोजक मुनिलाल,दुर्गावाहिनी से काजल,सोनम,निशा,करण,कन्हैया खंडेलवाल,शिवम सिंह,राजीव रंजन,दीपक, आनंद शाह,गोबिंद पंडित,रंजन, कमल नयन,सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थि


त थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


दिनांक 28.07.2023, दिन - शुक्रवार, आज जगदीशपुर प्रखंड के सैनो ग्राम में सेवा बिहार यूनियन के द्वारा एक स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 50 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया।

स्थानीय महिलाओं का थ्राइड, ब्लड प्रेशर, टीवी, वजन नाप, हीमोग्लोबिन आदि जांच किया गया तथा सर्वाइकल कैंसर से बचने के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविर में प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा साह और डॉ अर्चना झा के द्वारा स्वास्थ्य जाँच किया गया एवं उचित परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में सेवा भागलपुर से पूनम केसरी ,मौसम देवी, बबिता शर्मा, कंचन देवी, पलक आगेवान, कबिता बहन, बबिता बहन, मीरा बहन व अन्य कार्यकर्ता सामिल हुई।

- मौसम

सेवा भागलपुर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाजपा तिलक मांझी मंडल अंतर्गत शक्तिकेंद्र प्रभारी व संयोजक के साथ बैठक संपन्न।

आज शुक्रवार क़ो कैंप जेल रोड स्थिति विवाह भवन में बैठक का आयोजन तिलक मांझी अध्यक्ष प्रतिक आनंद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।


बैठक में जिला अध्यक्ष संतोष साह ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद देत हुए कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को लगातार मेहनत करते रहना है और पार्टी को वर्तमान के मुकाबले और चार गुणा अधिक बढ़ाना है।


निवर्तमान जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय ने कहा कि बूथ प्रमुख का सबसे पहला काम अपने बूथ को मजबूत करना है। बूथ पर वोट प्रबंधन अच्छा है तो आप बूथ नहीं हार सकते। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख और बूथ समिति को सक्रिय करना बहुत जरुरी है।हर बूथ पर एक अच्छे कार्यकर्त्ता को बीएलए-2 की जिम्मेदारी देने से बूथ और सशक्त होगा।


जिला महामंत्री अभय घोष सोनू जी ने कहा कि उन्होंने संवाद को ही जीत का मंत्र बताते हुए कहा कि संवाद से न केवल संगठन मजबूत रहता है बल्कि चुनाव जीतना भी आसान हो जाता है।


मंडल अध्यक्ष प्रतिक आनंद ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि संकल्पित मन से चुनाव जीता जाता है और हम लोकसभा चुनाव जीतेंगे तब ही विधानसभा चुनाव जीतेंगे। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का समय मांगा।

मंच संचालन मंडल महामंत्री शशांक घोष व धन्यवाद ज्ञापन नीतीश यादव ने किया।


इस अवसर पर प्रदीप सिंह,ओम भास्कर,प्रीति शेखर,योगेश पांडेय,विजय कुशवाहा,राजेश टंडन,देवब्रत घोष,स्वेता सिंह,सुधीर भगत ने सम्बोधित किया।


इस बैठक में संगीता सिन्हा,ज्ञानदीप मंडल,प्राणिक वाजपेयी,गौतम सिंह,प्रकाश साह,अनीता सिंह,सोमनाथ शर्मा,प्रणव दास,विनीत भगत,शिवजी तिवारी,अभिषेक यादव,ज्ञान गौरव,निक्की नेहा पटेल,रवि शंकरण,आदि कार्यकर्ता


उपस्थित हुए

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पांच दिन की पुलिस रिमांड के बाद फिर 12 दिन की जेल हिरासत में बीजेपी नेता अजय राय.

पश्चिम बंगाल: जिला अदालत ने दिनहाटा के भाजपा नेता अजय रॉय को 12 दिन की जेल की सजा का आदेश दिया।पप्पप्प अदालत ने 12 दिन की जेल की सजा का आदेश दिया। इससे पहले कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया था. वैसे; भाजपा दिनहाटा शहर मंडल अध्यक्ष और दापूत भाजपा नेता अजय रॉय उर्फ बूरा को कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मालूम हो कि कूचबिहार जिला पुलिस की विशेष अपराध शाखा ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद बक्सीरहाट थाना क्षेत्र के असम-बांग्ला सीमा जोराई जंक्शन से अजय रॉय को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसे दिनहाटा थाने लाया गया. मालूम हो कि दो आपराधिक मामलों की एफआईआर में नाम दर्ज होने के कारण आज ही के दिन अजय राय को गिरफ्तार किया गया था. भाजपाइयों की गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही दिनहाटा समेत कूचबिहार जिले के पूरे राजनीतिक हलके में हड़कंप मच गया. कोर्ट के आदेश पर पांच दिन की पुलिस हिरासत के बाद पता चला है कि कोर्ट ने कल फिर से बारह दिन की जेल हिरासत का आदेश दिया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


आज आदमपुर स्थित मातुश्री इंटरप्राइजेज भारत गैस एजेंसी में आपकी सुविधा, हमारा संकल्प, सिलेंडर बुक करें, निश्चिंत रहें के तहत भारत गैस सिलेंडर वितरण वाहन का एलपीजी पूर्वी क्षेत्र प्रमुख अनुराग मित्तल, एलपीजी बिहार राज्य प्रमुख अजय कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से झंडा दिखा कर सभी वाहनों को रवाना किया गया। इस अवसर पर एलपीजी मुख्य प्रबंधक विपणन बिहार झाड़खंड रजनीश कुमार, प्रादेशिक प्रबंधक पूर्णिया एलपीजी दीपांकर चौधरी, विक्रय अधिकारी प्रसन्न कुमार प्रधान अधिक मातुश्री इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सुभाष चन्द्र, प्रबंधक इंदु भूषण झा, साई बाबा गैस एजेंसी नाथनगर के पार्टनर राजेश कुमार लाल एवं नीरज कुमार लाल, जेपीएस गैस एजेंसी तेतरी के प्रोपराइटर रंजीत कुमार सिंह, प्रतीक कुमार, नीरज झा समेत सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

मौके पर एलपीजी पूर्वी क्षेत्र प्रमुख अनुराग मित्तल ने बताया कि आज हम एलपीजी जैसे स्वच्छ इंधन को बेहतर से बेहतर तरीके से उपभोक्ता को उपलब्ध करा सके, सुविधा दे सकें, उसके ऊपर हमारा यह अभियान आपकी सुविधा, हमारा संकल्प, सिलेंडर बुक करें, निश्चिंत रहें, का शुभारम्भ किया गया।

आप सभी जानते हैं कि रसोई गैस एलपीजी शहरी और अर्ध शहरी तक सीमित नहीं है रसोई गैस एलपीजी गांव देहात तक पहुंच चुकी है भागलपुर डिस्ट्रिक्ट की बात करें तो भागलपुर डिस्ट्रिक्ट में टोटल 60 एलपीजी वितरक है। जिसमें से 11 वितरक भारत गैस का है। यदि हम उपभोक्ता की बात करें टोटल 6.71 लाख उपभोक्ता भागलपुर जिले में है जिसमें से 96871 उपभोक्ता भारत गैस का है।

एलपीजी बिहार राज्य प्रमुख अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रसोई गैस एलपीजी को कैसे शहर से लेकर गांव तक सभी भारत गैस उपभोक्ता के पास पहुंचा सकें और बेहतर से बेहतर सुविधा दिया जा सके और उपभोक्ता जीवन में समृद्धि ला सके इसी के तहत हमारा यह अभियान आपका सुविधा हमारा संकल्प सिलेंडर बुक करें निश्चिंत रहें प्रोग्राम का मुख्य लक्ष्य का हिस्सा है। प्रोपराइटर सुभाष चन्द्र ने बताया कि उपभोक्ता गैस लेने के लिए आईवीआरएस नंबर 7715012345, 7718012345,

मिस्ड काल नंबर7710955555,

वाट्सअप नंबर 1800224344 पर अपना गैस बुक कर सुविधा ले सकते।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *महावीर व्यायामशाला में शिवचर्चा का हुआ भव्य आयोंजन*


देवघर। स्थानीय एम•आर•टी• चौक अवस्थित महावीर व्यायामशाला में शिवचर्चा का आयोजन धूमधाम से किया गया। आयोजन का नेतृत्व श्रीमती सावित्री चौधरी द्वारा किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर शिव जी की महत्ता पर चर्चा की गई एवं परोपकार करने एवं सद्मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर भजन-कीर्तन एवं प्रसाद वितरण आगंतुकों के बीच किया गया। ऐसे उम्दा, ज्ञानवर्धक, धार्मिक आयोजन पर झारखंड रचनाचक्र के जिला महामंत्री श्री प्रभाष गुप्ता ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस भव्य कार्यक्रम से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति भागलपुर।


भागलपुर (बिहार )आज दिनांक 27 जुलाई 2023 को बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति भागलपुर की आपात बैठक समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में उनके आवास पर आहूत की गई। इस बैठक में कटिहार के बारसोई में बिजली कटौती के विरोध में जन प्रदर्शन कर रहे आम जनता पर पुलिस के द्वारा गोली चलाने से दो लोगों की जान चली गई और लाठीचार्ज में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

बैठक में इस घटना की घोर निंदा और भर्त्सना की गई। उसी के साथ है इस गंभीर घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए दोषी पुलिस पदाधिकारी पर मुकदमा चलाने की मांग की गई। बिजली आपूर्ति की मांग करना आम जनता का अधिकार है।

साथ ही भागलपुर में भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग करते हुए स्मार्ट मीटर को वापस लेने की मांग की गई। इसके लिए बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा।

बैठक में प्रकाश चंद गुप्ता, अशोक कुमार जीवराजका, निरंजन साह, निजाहतअंसारी, देवाशीष बनर्जी, महबूब आलम, तकी अहमद जावेद, अमन कुमार सिन्हा, बासुदेव भाई अनीता शर्मा, ओम भास्कर, कुणाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिलाव्यापी एसएफआई छात्र हड़ताल का कूचबिहार में मिलाजुला असर रहा.

पश्चिम बंगाल: 18 जुलाई को कूच बिहार जिले के खापईडांगा इलाके में एक स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के खिलाफ राज्य भर के विभिन्न राजनीतिक संगठन एक साथ आए. घटना के संबंध में जानकारी है कि 18 जुलाई को नौवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ कुछ असामाजिक ताकतों ने दरिंदगी और सामूहिक दुष्कर्म किया था. बाद में हालत गंभीर होने पर नाबालिग लड़की को जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अगर इलाज जारी रहे. अंततः जिंदगी की जंग में हारना ही पड़ता है. कल 26 जुलाई को जब नाबालिग छात्रा की आखिरकार मौत हो गई. सनसनी पैदा हो जाती है. पूरे जिले में राजनीतिक दबाव है. एक समूह ने दूसरे समूह को धमकाना शुरू कर दिया और यहां तक कि पीड़ित नाबालिग के माता-पिता भी लड़ने लगे। इसलिए मेरे समूह के लोग परिवार हैं और मेरे समूह के लोग परिवार हैं। इलाके के आम निवासी किसी भी राजनीतिक दल के प्रति वफादार नहीं हैं और उनकी एक ही मांग है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी दी जानी चाहिए।' न केवल उस क्षेत्र के निवासी। धीरे-धीरे स्कूली छात्रों से लेकर विभिन्न समाजों के नागरिक भी यही मांग उठाने लगे। नफरत की ऐसी हरकतें कभी स्वीकार नहीं की जा सकतीं। इसलिए उन सभी अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए। और अगर कोई भी राजनीतिक दल ऐसे घृणित अपराधियों को बचाने के लिए कोई बहाना दिखाने की कोशिश करेगा, तो हम नहीं बोलेंगे। यही लोगों की मांग है। एसएफआई की ओर से छात्र आज हड़ताल करने आए हैं। दिनहाटा सोनी देवी जैन हाई स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने कहा कि ऐसी घटनाएं शर्मनाक हैं. इसलिए उन दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और अभियोजन पक्ष को जल्द से जल्द फांसी देकर समाज को न्याय का रास्ता दिखाना चाहिए।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top