thumbnail

भोपाल में ऐश्वर्या खरे के पैरेंट्स को किन्नर समुदाय की तरफ से मिला एक प्यारा सरप्राइज़!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोपाल में ऐश्वर्या खरे के पैरेंट्स को किन्नर समुदाय की तरफ से मिला एक प्यारा सरप्राइज़!

संवादाता - शाहिद आलम 


ज़ी टीवी का शो ‘भाग्य लक्ष्मी‘ अपने प्रीमियर से ही कई अच्छी वजहों से सुर्खियों में रहा है। इस शो के लीड एक्टर्स ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचंती यानी हमारे अपने रुरिश्मी दर्शकों के दिलों में जगह बनाते हुए घर-घर में जाने-पहचाने नाम बन गए हैं। हाल ही में हमने देखा कि किस तरह ऋषि (रोहित सुचंती) ने लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे) का भरोसा तोड़ा और उनके बीच तलाक हो रहा है। एक दूसरे से अलग होने के बाद ऋषि ने मलिष्का (मायरा मिश्रा) से शादी करने का फैसला किया जबकि लक्ष्मी की शादी बलविंदर (अंकित भाटिया) से होने वाली थी। लेकिन इत्तेफाक से उनकी शादी के ठीक पहले उसे बलविंदर की पत्नी कमली के बारे में पता चल जाता है, जो प्रेग्नेंट है। कुछ रोमांचक ट्विस्ट और टन्र्स के साथ भाग्य लक्ष्मी दिन ब दिन बेहद दिलचस्प होता जा रहा है।


जहां इस शो के सभी एक्टर्स अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, वहीं हमारी अपनी लक्ष्मी यानी ऐश्वर्या खरे को अपने फैंस से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। दरअसल, हाल ही में भोपाल में उनके घर पर कुछ किन्नर पहुंचे और उनके पैरेंट्स के सामने उनकी तारीफ की। ऐश्वर्या के पिता को अपनी बेटी पर बेहद गर्व है और उन्होंने अपने घर के बाहर लक्ष्मी का एक बड़ा-सा पोस्टर लगाया था। और जब किन्नर समुदाय के कुछ सदस्य लक्ष्मी के पिता को नई कार खरीदने पर बधाई देने पहुंचे, तो वहां उन्होंने लक्ष्मी का पोस्टर देखा और इस एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस की तारीफ करने लगे। उन्होंने बताया कि वो भाग्य लक्ष्मी की बड़ी फैन हैं। उन्होंने लक्ष्मी के लिए एक छोटा-सा वीडियो मैसेज भी भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने भाग्य लक्ष्मी का कोई भी एपिसोड मिस नहीं किया है और उन्हें रुरिश्मी की जोड़ी बेहद पसंद है। 


*ऐश्वर्या ने बताया,* ‘‘मेरे पैरेंट्स ने हाल ही में भोपाल में एक नई कार खरीदी और वहां किन्नरों का एक समूह उन्हें आशीर्वाद देने आया था। जब वे मेरे घर पर आ रहे थे, तो उन्हें पता नहीं था कि यह मेरा घर है। लेकिन जैसे ही उन्होंने घर के बाहर मेरा पोस्टर देखा तो वो बहुत खुश हो गए। वे मेरे डैड से भाग्य लक्ष्मी के बारे में बात करने लगे और उन्होंने बताया कि इस शो की शुरुआत से ही उन्होंने इसका कोई भी एपिसोड मिस नहीं किया है। कभी-कभी यह छोटी-छोटी चीजें बहुत मायने रखती है। उन्होंने मेरे पापा के जरिए मुझे एक छोटा-सा वीडियो भी भेजा और मैं बताना चाहूंगी कि मुझे देश भर से, मिल रहे इतने प्यार को देखकर बेहद खुशी होती है, खासतौर से इन नेक इंसानों से, जो मेरे घर आए और मेरे परिवार को आशीर्वाद दिया। मैं वाकई यह मानती हूं कि उनका आशीर्वाद सच्चा होता है ओर इस खास वीडियो के जरिए उनसे मिले इतने प्यार ने मुझे वाकई इमोशनल कर दिया। यही प्यार और तारीफें मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा देती हैं। मुझे उम्मीद है की आने वाले कई वर्षों तक मुझे ऐसे ही सबका प्यार और सम्मान मिलता रहेगा।‘‘


जहां लक्ष्मी को देश भर के दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है, वहीं आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि वो कमली की शादी दोबारा बलविंदर से कराने की कोशिश करेंगी, लेकिन इस बार सभी के सामने वो ऐसा करेंगी! लेकिन क्या वो बलविंदर का सच बेनकाब करने में कामयाब होंगी? या फिर बलविंदर उसकी योजना को नाकाम करके उसी के खिलाफ इस्तेमाल करेगा?


जानने के लिए देखिए भाग्य लक्ष्मी, हर सोमवार से रविवार रात 8ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Read More»

thumbnail

गुंजन पंत और विराज भट्ट स्टारर भोजपुरी फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' का फर्स्ट लुक आउट. ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गुंजन पंत और विराज भट्ट स्टारर भोजपुरी फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' का फर्स्ट लुक आउट. 


संवादाता - शाहिद आलम 


आशुतोष इंटरप्राइजेज प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक और टाइटल से यह प्रतीत होता है कि फिल्म देशभक्ति से प्रेरित है जिसमें एक अनोखी प्रेम कथा भी शामिल है। इस फिल्म का लुक मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आउट किया गया। फिल्म के निर्माता संजय कुमार यादव है और निर्देशक गोपाल पाठक हैं। इस फिल्म की शूटिंग नेपाल में हुई है। फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' के बारे में वर्सेटाइल एक्टर बृजेश त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने देशभक्ति पर एक बेहतरीन फिल्म बनाने की कोशिश की है। अब ये दर्शकों के हाथ में है कि उन्हें यह कैसी लगती है, जिससे हम सबों को इंतजार रहेगा। उन्होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ इतना समृद्ध हो गया है कि आजकल छोटी बड़ी तमाम तरह की फिल्में बन रही है और कम ही कलाकारों का मुंबई में रहना होता है। सभी अपने प्रोजेक्ट को लेकर कहीं ना कहीं बिजी रहते हैं।  यह एक इंडस्ट्री के लिए सुकून वाली बात है। वहीं फिल्म के निर्माता संजय कुमार यादव ने कहा कि हमने कोशिश की है कि बस तो को एक अलग तरह को अलग तरह का मनोरंजन दे सके। अब हम इसमें कितना कामयाब हुए हैं इसका फैसला दर्शकों को करना है।गोपाल पाठक ने कहा कि फिल्म में भारत-पाकिस्तान की कहानी को हमने एक अलग और अनोखे अंदाज में बनाया है। अक्सर ऐसा हुआ है कि पाकिस्तान के कलाकार भारत में आकर परफॉर्म करते हैं। हमने इस फिल्म में दिखाया कि कैसे एक भारतीय कलाकार बिना वीजा के पाकिस्तान जाकर वहां कार्यक्रम करता है और वहां उसके साथ क्या-क्या होता है। इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। आपको बता दें कि इस फिल्म में गीत व संगीत मुन्ना दुबे का है। लेखक अनिल विश्वकर्मा हैं। मारधाड़ जनक व शंकर, छायांकन महेन्द्र थापा और  संकलन राजेश शाह ने किया है। नृत्य अशोक मईती का है।  कला राम बाबु ठाकुर, कार्यकारी निर्माता राजीव रंजन कुमार व प्रियरंजन कुमार यादव हैं। फिल्म के स्टारकास्ट है विराज भट्ट ,गुंजन पंत ,प्राची सिंह , बृजेश त्रिपाठी,गिरीश शर्मा और हेमंत बिरजे है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 10 फरवरी 2023 को बाबा बुढ़ानाथ भक्त मंडल द्वारा श्री श्री गौशाला सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के महासचिव नितिन भुवानेका ने बताया कि, 12 फरवरी 2023 को निशान शोभा यात्रा प्रातः 7:30 प्रारंभ होगी, शोभा यात्रा कोतवाली चौक स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, खर्मांचक, शंकर टॉकीज चौक होते हुए बाबा बुढ़ा नाथ मंदिर में बाबा का जलाभिषेक के साथ इस साल के लिए पूरी होगी, इस यात्रा का शहर की विभिन्न संस्थाओं एवं आम जनमानस द्वारा भिन्न भिन्न स्थान पर जल सेवा, अबीर,गुलाल एवं फूलों से स्वागत किया जाएगा, लगभग 800 से 1000 की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे गाजे बाजे के साथ बाबा का निशान और गंगा जल लेकर चलेंगे, और बाबा का जलाभिषेक करेंगे, अध्यक्ष संजय साह ने बताया कि जलाभिषेक के बाद शाम को गोकुल धाम खर्मांचक में कोलकाता के कलाकारों द्वारा, नृत्य नाटिका और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, उपाध्यक्ष विष्णु वर्मा ने बताया कि नृत्य नाटिका के बाद प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कोषाध्यक्ष,बिट्टू टेकरीवाल,अभिषेक जैन,सनी सरीन,सुनील लाठ, योगेश शर्मा, श्यामसुंदर देवड़ा, मनीष दास,पंकज केडिया, विनय कुमार, रवि परशुरामपुरिया,बिपिन बिहारी यादव, नवल मुरारका, सौरव कुमार, दिवाकर गुप्ता,विशाल कुमार,आकाश कुमार, डॉक्टर शैलेंद्र नाथ, राजेश तुलसियान, अमित बाजोरिया,सुमित सालमपुरिया, मानवेंद्र शुक्ला,गर्व शर्मा, प्रकाश कुमार, आदि लगे हुए है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर 

लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास पर देर रात मद्य निषेध विभाग के द्वारा शराब को लेकर सघन जांच अभियान चलाया। जिसमें बड़ी गाड़ियों से लेकर छोटी गाड़ियों तक की गहन  जांच की गई। मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि देर रात शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर जिले मैं प्रवेश कर रहे हैं। इसको लेकर टीम के द्वारा कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया। लेकिन टीम को उपलब्धि हासिल नहीं हो पाई। मद्य निषेध विभाग लगातार बाईपास पर चेकिंग अभियान चलाता रहा है और देर रात भी गुप्त सूचना के आधार पर घंटों जांच अभियान चलाया गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


निर्माता शमीम अख़्तर व निर्देशक संजीव त्रिगुणायत की हिंदी फिल्म रेड पंच का पीवीआर में हुआ फर्स्ट लुक लॉन्च* 



 _चीफ गेस्ट मीत ब्रदर्स ने दी प्रोड्यूसर डायरेक्टर व पूरी टीम को शुभकामनाएं_ 


निर्माता शमीम अख़्तर और लेखक निर्देशक संजीव त्रिगुणायत की हिंदी फिल्म रेड पंच का भव्य फर्स्ट लुक मुम्बई के पीवीआर सिनेमा में आज किया गया। इसके चीफ गेस्ट संगीतकार मीत ब्रदर्स थे। रौशनी मूवीज़ के बैनर तले बन रही यह फ़िल्म किन्नर के विषय पर है। यहां मीडिया की भी भारी संख्या मौजूद थी। सभी मेहमानों ने प्रोड्यूसर शमीम अख्तर और लेखक निर्देशक संजीव त्रिगुणायत को इस फ़िल्म के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

फ़िल्म के हीरो अमाद मंटो हैं। इसमे योगिराज, सना अली खान, रमेश गोयल, इशरत अली, शवाज़ खान, शहजाद खान, राकेश बेदी, दीपक वर्मा, के के गोस्वामी, बीरबल, फिरोज़ पठान, शिवा रिंदानी, धर्मेंद्र, हेमंत बिर्जे, रौनक अली, ज़ारा खान, जैनिफर, भाग्यश्री,   जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे। 


मीत ब्रदर्स ने फ़िल्म के निर्माता निर्देशक और हीरो अमाद को बधाई दी और कहा कि आज कंटेंट चल रहा है, इसकी कहानी काफी अलग है, समाज को सन्देश देने वाली है।

 

फ़िल्म के निर्देशक ने बताया कि मुझे लगता है कि यह फ़िल्म अवार्ड लेकर जाएगी। रेड पंच को मैंने ही लिखा है, शमीम अख्तर ने बतौर प्रोड्यूसर साथ दिया है, यह एक बॉक्सर की कहानी है कैसे बॉक्सर को किन्नर बना दिया जाता है, फिर कैसे वह बदला लेता है। यह अलग टाइप की कहानी है। 5-6 महीने तक मैं किन्नर के साथ रहा, वर्कआउट किया, रिसर्च किया। मुझे उम्मीद है कि अच्छा सिनेमा बनेगा जो दर्शकों द्वारा सराहा जाएगा।


वहीं फ़िल्म के हीरो अमाद मंटो ने डायरेक्टर संजीव जी और निर्माता शमीम अख्तर का शुक्रिया अदा किया कि इतनी चैलेंजिंग फ़िल्म और चुनौतियों भरे रोल के लिए उनका सेलेक्शन किया गया। बॉक्सर के रोल के लिए मैं तैयारी कर रहा हूँ।


ऎक्ट्रेस सना अली खान ने कहा कि 15 मार्च से इसकी शूटिंग बनारस में होगी, फ़िल्म में 5 गाने हैं। फ़िल्म में किन्नर का किरदार निभा रही हूं। यह चुनौतीपूर्ण भूमिका है, लेकिन उम्मीद है कि बखूबी निभा सकूंगी।

किन्नर पर बनी फिल्म है। उन्हें भी सम्मान मिलना चाहिए। आज की जेनरेशन को भी उनका रेस्पेक्ट करना चाहिए। उनका मजाक न उड़ाए। निर्देशक बहुत अच्छे इंसान और लेखक भी हैं।


रमेश गोयल ने कहा कि ये मेरा इंडस्ट्री में 50वां साल है। मुझे गर्व है कि पचास साल से मैं काम कर रहा हूँ। 2023 का साल मेरे लिए लकी है, रेड पंच का टाइटल ही सब कुछ बता देता है।


ऎक्टर योगी राज ने कहा कि मैं पहली बार किन्नर का रोल कर रहा हूँ एक बॉक्सर को कैसे किन्नर बनाया जाता है, यह कहानी है। मार्च से बनारस में शूटिंग शुरू होगी। खलनायक के कई रोल किए हैं मगर किन्नर का रोल पहली बार किया है।


इस मौक़े पर रनवीर वाधवानी,  स्नेहलता मुद्गल, ज़हूर खान, अश्विनी ठक्कर, रवि शंकर पांडे, शुभम दुबे, शिव शंकर पांडे, बासिद, बाबू भाई, शाकिर हुसैन, आज़म, संतोष गुप्ता, शौकत अली, फहीम, इरफान अज़ीज़, डेविड बसु, गिनीलाल सालुंके, राजेंद्र वोडारे।


इस फंक्शन के पीआर की जिम्मेदारी पब्लिश मीडिया ने बखूबी निभाई।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सहरसा के रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी सनोज यादव की बीते दिनों अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके खिलाफ लोगों में गुस्सा है और 2 दिनों से वह बाजार बंद कर इसका विरोध भी कर रहे हैं। आज हम इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और हमने कहा कि माफिया जेल के अंदर से भी ऑपरेट करते हैं या बिना। पदाधिकारियों की मिलीभगत के संभव नहीं है। जब आज हमने ऐसे ही एक पदाधिकारी को इस मामले में कॉल किया तो जवाब आया कि जैसे को तैसा। अगर यही न्याय विधान है तो इस पदाधिकारी के साथ भी वैसा ही होना चाहिए। मामले में एसआईटी पटना से जांच की मांग करते हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी मांग करते हैं। आखिर जब पागल हाथी या अरे जानवर को मानवता के लिए मारा जा सकता है तो ऐसे अपराधियों का क्यों नहीं मानवता के नाम पर सफाया हो सकता है? #पप्पूयादव 

Read More»

thumbnail

अपनी बड़ी एक्सप्रेसिव आंखों, खूबसूरत चेहरे और शानदार डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाने वाली मानसी नाइक अब एक नए रोल में नजर आएंगी......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अपनी बड़ी एक्सप्रेसिव आंखों, खूबसूरत चेहरे और शानदार डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाने वाली मानसी नाइक अब एक नए रोल में नजर आएंगी।



संवादाता - शाहिद आलम 


आज मानसी का बर्थडे है और इस मौके पर मानसी अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा लेकर आई हैं. मानसी एक नई हिंदी वेब फिल्म में नजर आएंगी। आज के खास दिन पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है. पीए एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म का नाम सिफर है। इस फिल्म में मानसी अहम रोल में नजर आएंगी। भूमिका के बारे में मानसी कहती हैं, 'सिफर का मतलब जीरो होता है, इसमें एक अनाथ लड़की के सफर को दिखाया गया है। इसे सिफर क्यों कहा जाता है, यह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। मुझे अपने जन्मदिन पर इस फिल्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।" फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. इस रोल के कई शेड्स हैं। कई सालों के संघर्ष के बाद मानसी को यह रोल मिला था। इस बारे में मानसी कहती हैं, 'इस रोल को पाने के लिए मुझे कई साल इंतजार करना पड़ा। पिछले कुछ सालों में लोग उन्हें एक डांसर के तौर पर ज्यादा जानते हैं। लेकिन यह भूमिका उनके नजरिए को बदल देगी।"

चैतन्य गिरीश अकोलकर और दीपक पांडुरंग राणे द्वारा निर्मित, फिल्म का निर्देशन विनोद वैद्य ने किया है। धनंजय कुलकर्णी डीओपी हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के कुछ मशहूर चेहरे नजर आएंगे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड

Jamshedpur Gangster  जमशेदपुर कोर्ट परिसर से आर्म्स के साथ गिरफ्तार आयूष चौहान उर्फ अंशु चौहान का पढ़िए पुलिस के सामने दिया गया इक़बालिया बयान, गैंगस्टर अखिलेश का चेला कन्हैया सिंह ने दी थी अंशु को पिस्तौल, जुगसलाई के एक व्यक्ति की हत्या के लिए मिला था हथियार, पढ़िए सनसनीखेज इक़बालिया बयान

अंशु चौहान

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कोर्ट परिसर में हथियार लेकर पहुंचे आशीष चौहान उर्फ अंशु चौहान को पुलिस ने लोडेड पिस्तौल के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया था. उस दौरान वह अन्य के साथ गैंगस्टर कन्हैया सिंह की सुरक्षा के लिए कोर्ट परिसर में घुसा था. पुलिस को दिए गए अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसके मौसा गैंगस्टर कन्हैया सिंह से उसका दोस्ताना संबंध हैं, इसलिए उनके साथ बैठकर शराब भी पीते हैं. एक जनवरी को कन्हैया सिंह के घर बागबेड़ा में गया था. वहां कन्हैया के ड्राइवर बंटी सिंह उर्फ पोलू, आशीष तिवारी, सोनू सिंह उर्फ अखिलेश सिंह, राम सिंह उर्फ सोनल 4-5 अन्य के साथ थे. तभी उसके मौसा कन्हैया सिंह ने एक लोडेड पिस्तौल दिया और कहा कि मोनू सिंह का ड्राइवर रोनित गुप्ता जुगसलाई निवासी को गोली मार देना हैं. 

तब वे सब मिलकर रोनित के घर पहुंचे, पर वह नहीं मिला तब रोनित की मां को धमकी देकर आया था कि वह मिलने पर उसका काम तमाम कर देगा. धमकी देते हुए हवा में एक फायरिंग भी किया था. फायरिंग की आवाज सुनकर आस -पास के लोग इकट्ठे होने लगा देख कर सभी वहां से भाग गए. तब से पिस्तौल अपने पास रखा था. 28 जनवरी को कन्हैया सिंह को बागबेड़ा के एक मामले में जमशेदपुर कोर्ट से जमानत लेने के लिए कोर्ट आना था. कन्हैया ने बोला था कि विरोधी गुट के सुधीर दुबे उन पर हमला कर सकता हैं इसलिए चौकस रहना होगा, इसलिए सभी कन्हैया सिंह के हिफाज़त के लिए हथियार के साथ कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अंशु ने बताया कि इससे पूर्व सीतारामडेरा से मारपीट व गैंगस्टर के मामले में जेल जा चुका हैं.

सीतारामडेरा थाने में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सीतारामडेरा थाने के अवर निरीक्षक सुदर्शन कुमार सुमन के बयान पर अंशु चौहान समेत पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया, जिसमें अंशु चौहान, बाबू तिवारी उर्फ अजय तिवारी (सिदगोड़ा), कन्हैया सिंह (बागबेड़ा) , आशीष तिवारी एवं जुगसलाई के बंटी सिंह उर्फ पोलू को आरोपी बनाते हुए आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया हैं.


Read More»

thumbnail

आज़ादी की अमृत महोत्सव" मंत्र के तहत श्रवण-बाधित बच्चों के लिए एक नृत्य प्रतियोगिता जोश फाउंडेशन द्वारा सपन्न.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

"आज़ादी की अमृत महोत्सव" मंत्र के तहत श्रवण-बाधित बच्चों के लिए एक नृत्य प्रतियोगिता जोश फाउंडेशन द्वारा सपन्न. 


संवादाता - शाहिद आलम 


प्रतियोगिता को अभिनेता दर्शील सफारी और बॉलीवुड कोरियोग्राफर कुंजन जानी, भौमिक शाह और जैनिल मेहता ने जज किया*


श्रवण-बाधित बच्चों के साथ काम करने वाले प्रमुख NGO में से एक जोश फाउंडेशन है जिसने "आज़ादी की अमृत महोत्सव" मंत्र के तहत एक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित करके श्रवण-बाधित बच्चों का मनोबल बढ़ाने की पहल की थी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जावेद जाफरी थे। प्रतियोगिता को अभिनेता दर्शील सफारी और बॉलीवुड कोरियोग्राफर कुंजन जानी, भौमिक शाह और जैनिल मेहता ने जज किया था।


जोश फाउंडेशन ने 1600 से अधिक श्रवण-बाधित वंचित बच्चों का भी समर्थन किया है और इन बच्चों को सर्वश्रेष्ठ तकनीक और समर्थन देने के लिए लगातार नई रणनीतियां लेकर आ रहे हैं ताकि उनका उज्ज्वल और सफल भविष्य हो सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जावेद जाफ़री थे, और पुरस्कार वितरण के दौरान, उन्होंने कहा की “यह देखना बहुत ही विनम्र अनुभव था कि कैसे नृत्य ने इन बच्चों को एकजुट किया है। आज व्यक्तिगत रूप से इसका अनुभव करने का अवसर पाकर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस तरह के शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए जोश फाउंडेशन को धन्यवाद।”


विजेताओं को पुरस्कृत कैसे किया जा रहा है, इस पर कुछ प्रकाश साझा करने के लिए कहा गया? जोश फाउंडेशन की संस्थापक-टुर्स्टी सुश्री देवांगी दलाल कहती हैं, “इस नृत्य प्रतियोगिता को आयोजित करने का असली मकसद इन बच्चों को कुछ रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करना था। हमारा प्राथमिक ध्यान हमेशा इन बच्चों का समर्थन, प्रोत्साहन और सशक्तिकरण करना है। हमारी दया तभी सुंदर है जब हम इन विशेष रूप से सक्षम बच्चों को हमारे समाज में समान रूप से समावेशी बनाते हैं।


कई बच्चे जो वंचित हैं और पहले से ही जोश फाउंडेशन के हियरिंग-एड वितरण का हिस्सा बन चुके हैं, उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए इस प्रतियोगिता में भाग लिया और विजेताओं को उनकी जीत के उपलक्ष्य में नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता शनिवार, २८ जनवरी २०२३ को मुकेश पटेल ऑडिटोरियम, Eएन एम आई एम एस इंस्टीट्यूशन (विले पार्ले वेस्ट) में आयोजित की गई थी। 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

कीट सिल्वर जुबली मिनी मैराथन का भागलपुर में आगाज 300 एथलीट और 100 ऑफिशियल्स  ने लिया हिस्सा

बिहार (भागलपुर)।सैंडिस कंपाउंड वॉलीबॉल स्टेडियम में सुबह कीट यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित कीट सिल्वर जुबली मिनी मैराथन का शुभारंभ भागलपुर के  सांसद अजय मंडल ,इंटरनेशनल एथलीट कृष्ण कुमार शर्मा,समाजसेवी विजय यादव,कार्यक्रम के संयोजक नील कमल राय,जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अजय राय एवम एथलेटिक्स सचिव नसर आलम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कर कीट सिल्वर जुबली मिनी मैराथन की शुरूआत की।कीट के संस्थापक माननीय सांसद अच्युत सामंत के दर्शन शिक्षा एवं खेल सबके लिए की सोच को लेकर इस मिनी मैराथन की शुरूआत की गई है।इस मिनी मैराथन को लेकर भागलपुर एवम इसके आसपास के खिलाड़ियों में काफी उत्साह था ,300 से अधिक एथलीट एवम 100ऑफिशियल्स ने इस दौड़ में हिस्सा लिया।कीट सिल्वर जुबली के अवसर पर माननीय सांसद को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विजयी प्रतिभागियों को संसद ,जिला खेल अधिकारी,आयोजन समिति के निखिल कुमार ,उत्सव मजूमदार,अश्वनी राय,नीरज राय,प्रवीण झा ,मेजर  एच पी यादव,मिथिलेश झा,कुमार हीरा,पियूष कुमार ,सर्वेश कुमार,शादिक हसन,राजीव लोचन ,जितेंद्र मानी संदेश ,शुभम कुमार का सराहनीय योगदान रहा।भागलपुर जिला वॉलीबॉल संघ,भागलपुर जिला एथलेटिक्स संघ,एवम आर्ट ऑफ गिविंग के तमाम पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद थे। कीट सिल्वर जुबली मिनी मैराथन में बालक वर्ग में प्रथम छह स्थान पर आने वाले एथलीट इस प्रकार हैं,भोलासाह,अभिषेक,ऋषि,लवकुश,दरोगा,अमरजीत बालिका वर्ग के छह एथलीट  के छह एथलीट हैं।मुस्कान सिन्हा,श्रद्धा,बुन्दिर,नीतू,शिवानी,नीलम सभी विजेता को सांसद अजय मंडल विजय यादव समाजसेवी एवम पूर्व इंटरनेशनल एथलीट मेजर के के शर्मा ने कीट यूनिवर्सिटी के प्रतीक चिन्ह देकर

सम्मानित किया।कीट यूनिवर्सिटी के संस्थापक और वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष माननीय सांसद डॉक्टर अच्युत सामंत ने भागलपुर में कीट सिल्वर जुबली मिनी मैराथन के सफलता पूर्वक आयोजित होने के लिए स्थानीय सांसद अजय मंडल ,कार्यक्रम के संयोजक नील कमल राय एवम उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा है की मेरे मन में बिहार के खेल एवम खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ करने का मन है और उसका ब्लू प्रिंट भी मैंने तैयार कर लिया है।बिहार के खेल खिलाड़ियों एवम शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में मेरी कोशिश और सहयोग हमेशा रहेगा।बिहार के गरीब खिलाड़ियों के लिए भी मैंने योजना बनाई है,जिसका परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Yuva Foundation NGO's TIRANGA BIKE RALLY 2023 🏍️🇮🇳🛵 in support to #No_Liquor_Zone Kharghar

More then 150 bikers participated in this Rally.


Reported By Journalist Faizul Shaikh










People Of Kharghar Showed Full Support To This Rally, and Are Very Serious About Kharghar Staying As No Liquor Zone said Yuva Foundation NGO President Abhijit Jyothindraann Mundackal.Abhijit mundackal President

Dr Swapnil Pawar Advisor


This Rally Was Flag Off By Congress Leader Shashikala Singh,

Actress Leslie Tripathy,

Sayma Sadiq - Founder Magical mom's

Read More»

thumbnail

Mumbai city experienced a dance competition like never before......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Mumbai city experienced a dance competition like never before




*Josh foundation shows a heartened approach toward hearing-impaired children in presence of chief guest Jaaved Jaaferi*


*The competition was judged by Actor, Darsheel Safary, Bollywood choreographers Kunjan Jani, Bhaumikk Shah and Jainil Mehta*


*Mumbai, January 2023*

Dance is a language that speaks directly to the soul, without even needing to utter a single word. Josh foundation being one of the leading NGOs working with hearing-impaired children had taken an initiative to uplift their morale by organizing a dance competition under the umbrella of the “Azadi Ki Amrit Mahotsav” mantra. Many children who are underprivileged and have already been a part of Josh Foundation's hearing-aid distribution participated in this competition to showcase their talent and the winners was awarded with a cash prize to commemorate their victory. 


Josh foundation has also supported many hearing-impaired children over the past few years and are coming up with new strategies to bring these children and help them have a bright and successful future. Ms. Devangi Dalal, the co-founder of the Josh Foundation says “The real motive to keep cash prize was to help these children enroll into some creative activity and boost up their self-confidence, where the cash prize is like a bait for these children to enhance their morale and explore their own creativity”. 


The competition was held on Saturday, 28th January 2023 at Mukesh Patel Auditorium, NMIMS Institution (Vile Parle West). The chief guest for the event was Jaaved Jaaferi. The competition was judged by Actor, Darsheel Safary, Bollywood choreographers Kunjan Jani, Bhaumikk Shah and Jainil Mehta.

Reporter - Shahid Alam 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के छोटे भाई निर्मल चौबे का आकस्मिक निधन।

भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के छोटे भाई का निधन अस्पताल के व्यवस्था पर कई सवाल खड़ा कर दिया है।

 ज्ञात हो कि श्री चौबे भारत सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री एवं बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं, इसके बावजूद उनके सहोदर छोटे भाई को लेकर जब उनके परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां पर पूरे इमरजेंसी में एकमात्र एमबीबीएस के छात्र थे और आईसीयू में डॉक्टर नदारद थे।

निर्मल चौबे को आज करीब 3:00 बजे सीने में दर्द हुआ उसके उपरांत उनका बेटा गौतम और नितेश उनको लेकर अस्पताल पहुंचा,व्यवस्था लचर देखकर उन्होंने अपने चाचा अश्विनी चौबे को सूचना दी।

 स्वयं अश्विनी चौबे ने कई चिकित्सकों को फोन कर एवं अस्पताल अधीक्षक को फोन कर अस्पताल पहुंचने का आग्रह किया।

अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने एवं अन्य चिकित्सकों के लेट पहुंचने के कारण उनका दुखद निधन हो गया।

निर्मल चौबे करीब 60 वर्ष के थे वह अपने पीछे 3 पुत्र छोड़कर गए हैं।इतनी देर में भारतीय जनता पार्टी के एवं उनके परिवार से जुड़े 100 से अधिक लोग अस्पताल पहुंच गए।

निर्मल चौबे का कल बनाने में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इस घटना पर भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष डॉ रौशन सिंह, दिलीप निराला, विपुल सिंह, श्यामल किशोर मिश्रा, विजय कुमार कुशवाहा, पवन मिश्रा, मुकेश कुमार, जिला महामंत्री देवव्रत घोष, अभिनव कुमार, मुरारी पासवान, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वेता सिंह, जिला मंत्री प्रणब दास, आशुतोष कुमार ढिल्लू, राजेश टंडन, अभय घोष सोनू, दिनेश मंडल, खोका चौबे, चंदन ठाकुर, योगेश पाण्डेय झूलन, रोहित कुमार, करण शर्मा, कुश पांडेय, दीपक कुमार झा आदि ने शोक व्यक्त किया।

इंदु भूषण झा–जिला मिडिया प्रभारी, भाजपा भागलपुर।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top