अपनी बड़ी एक्सप्रेसिव आंखों, खूबसूरत चेहरे और शानदार डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाने वाली मानसी नाइक अब एक नए रोल में नजर आएंगी।
संवादाता - शाहिद आलम
आज मानसी का बर्थडे है और इस मौके पर मानसी अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा लेकर आई हैं. मानसी एक नई हिंदी वेब फिल्म में नजर आएंगी। आज के खास दिन पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है. पीए एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म का नाम सिफर है। इस फिल्म में मानसी अहम रोल में नजर आएंगी। भूमिका के बारे में मानसी कहती हैं, 'सिफर का मतलब जीरो होता है, इसमें एक अनाथ लड़की के सफर को दिखाया गया है। इसे सिफर क्यों कहा जाता है, यह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। मुझे अपने जन्मदिन पर इस फिल्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।" फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. इस रोल के कई शेड्स हैं। कई सालों के संघर्ष के बाद मानसी को यह रोल मिला था। इस बारे में मानसी कहती हैं, 'इस रोल को पाने के लिए मुझे कई साल इंतजार करना पड़ा। पिछले कुछ सालों में लोग उन्हें एक डांसर के तौर पर ज्यादा जानते हैं। लेकिन यह भूमिका उनके नजरिए को बदल देगी।"
चैतन्य गिरीश अकोलकर और दीपक पांडुरंग राणे द्वारा निर्मित, फिल्म का निर्देशन विनोद वैद्य ने किया है। धनंजय कुलकर्णी डीओपी हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के कुछ मशहूर चेहरे नजर आएंगे।


0 comments: