सहरसा के रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी सनोज यादव की बीते दिनों अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके खिलाफ लोगों में गुस्सा है और 2 दिनों से वह बाजार बंद कर इसका विरोध भी कर रहे हैं। आज हम इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और हमने कहा कि माफिया जेल के अंदर से भी ऑपरेट करते हैं या बिना। पदाधिकारियों की मिलीभगत के संभव नहीं है। जब आज हमने ऐसे ही एक पदाधिकारी को इस मामले में कॉल किया तो जवाब आया कि जैसे को तैसा। अगर यही न्याय विधान है तो इस पदाधिकारी के साथ भी वैसा ही होना चाहिए। मामले में एसआईटी पटना से जांच की मांग करते हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी मांग करते हैं। आखिर जब पागल हाथी या अरे जानवर को मानवता के लिए मारा जा सकता है तो ऐसे अपराधियों का क्यों नहीं मानवता के नाम पर सफाया हो सकता है? #पप्पूयादव


0 comments: