भोपाल में ऐश्वर्या खरे के पैरेंट्स को किन्नर समुदाय की तरफ से मिला एक प्यारा सरप्राइज़!
संवादाता - शाहिद आलम
ज़ी टीवी का शो ‘भाग्य लक्ष्मी‘ अपने प्रीमियर से ही कई अच्छी वजहों से सुर्खियों में रहा है। इस शो के लीड एक्टर्स ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचंती यानी हमारे अपने रुरिश्मी दर्शकों के दिलों में जगह बनाते हुए घर-घर में जाने-पहचाने नाम बन गए हैं। हाल ही में हमने देखा कि किस तरह ऋषि (रोहित सुचंती) ने लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे) का भरोसा तोड़ा और उनके बीच तलाक हो रहा है। एक दूसरे से अलग होने के बाद ऋषि ने मलिष्का (मायरा मिश्रा) से शादी करने का फैसला किया जबकि लक्ष्मी की शादी बलविंदर (अंकित भाटिया) से होने वाली थी। लेकिन इत्तेफाक से उनकी शादी के ठीक पहले उसे बलविंदर की पत्नी कमली के बारे में पता चल जाता है, जो प्रेग्नेंट है। कुछ रोमांचक ट्विस्ट और टन्र्स के साथ भाग्य लक्ष्मी दिन ब दिन बेहद दिलचस्प होता जा रहा है।
जहां इस शो के सभी एक्टर्स अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, वहीं हमारी अपनी लक्ष्मी यानी ऐश्वर्या खरे को अपने फैंस से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। दरअसल, हाल ही में भोपाल में उनके घर पर कुछ किन्नर पहुंचे और उनके पैरेंट्स के सामने उनकी तारीफ की। ऐश्वर्या के पिता को अपनी बेटी पर बेहद गर्व है और उन्होंने अपने घर के बाहर लक्ष्मी का एक बड़ा-सा पोस्टर लगाया था। और जब किन्नर समुदाय के कुछ सदस्य लक्ष्मी के पिता को नई कार खरीदने पर बधाई देने पहुंचे, तो वहां उन्होंने लक्ष्मी का पोस्टर देखा और इस एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस की तारीफ करने लगे। उन्होंने बताया कि वो भाग्य लक्ष्मी की बड़ी फैन हैं। उन्होंने लक्ष्मी के लिए एक छोटा-सा वीडियो मैसेज भी भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने भाग्य लक्ष्मी का कोई भी एपिसोड मिस नहीं किया है और उन्हें रुरिश्मी की जोड़ी बेहद पसंद है।
*ऐश्वर्या ने बताया,* ‘‘मेरे पैरेंट्स ने हाल ही में भोपाल में एक नई कार खरीदी और वहां किन्नरों का एक समूह उन्हें आशीर्वाद देने आया था। जब वे मेरे घर पर आ रहे थे, तो उन्हें पता नहीं था कि यह मेरा घर है। लेकिन जैसे ही उन्होंने घर के बाहर मेरा पोस्टर देखा तो वो बहुत खुश हो गए। वे मेरे डैड से भाग्य लक्ष्मी के बारे में बात करने लगे और उन्होंने बताया कि इस शो की शुरुआत से ही उन्होंने इसका कोई भी एपिसोड मिस नहीं किया है। कभी-कभी यह छोटी-छोटी चीजें बहुत मायने रखती है। उन्होंने मेरे पापा के जरिए मुझे एक छोटा-सा वीडियो भी भेजा और मैं बताना चाहूंगी कि मुझे देश भर से, मिल रहे इतने प्यार को देखकर बेहद खुशी होती है, खासतौर से इन नेक इंसानों से, जो मेरे घर आए और मेरे परिवार को आशीर्वाद दिया। मैं वाकई यह मानती हूं कि उनका आशीर्वाद सच्चा होता है ओर इस खास वीडियो के जरिए उनसे मिले इतने प्यार ने मुझे वाकई इमोशनल कर दिया। यही प्यार और तारीफें मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा देती हैं। मुझे उम्मीद है की आने वाले कई वर्षों तक मुझे ऐसे ही सबका प्यार और सम्मान मिलता रहेगा।‘‘
जहां लक्ष्मी को देश भर के दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है, वहीं आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि वो कमली की शादी दोबारा बलविंदर से कराने की कोशिश करेंगी, लेकिन इस बार सभी के सामने वो ऐसा करेंगी! लेकिन क्या वो बलविंदर का सच बेनकाब करने में कामयाब होंगी? या फिर बलविंदर उसकी योजना को नाकाम करके उसी के खिलाफ इस्तेमाल करेगा?
जानने के लिए देखिए भाग्य लक्ष्मी, हर सोमवार से रविवार रात 8ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!


0 comments: