झारखंड
Jamshedpur Gangster जमशेदपुर कोर्ट परिसर से आर्म्स के साथ गिरफ्तार आयूष चौहान उर्फ अंशु चौहान का पढ़िए पुलिस के सामने दिया गया इक़बालिया बयान, गैंगस्टर अखिलेश का चेला कन्हैया सिंह ने दी थी अंशु को पिस्तौल, जुगसलाई के एक व्यक्ति की हत्या के लिए मिला था हथियार, पढ़िए सनसनीखेज इक़बालिया बयान
अंशु चौहान
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कोर्ट परिसर में हथियार लेकर पहुंचे आशीष चौहान उर्फ अंशु चौहान को पुलिस ने लोडेड पिस्तौल के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया था. उस दौरान वह अन्य के साथ गैंगस्टर कन्हैया सिंह की सुरक्षा के लिए कोर्ट परिसर में घुसा था. पुलिस को दिए गए अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसके मौसा गैंगस्टर कन्हैया सिंह से उसका दोस्ताना संबंध हैं, इसलिए उनके साथ बैठकर शराब भी पीते हैं. एक जनवरी को कन्हैया सिंह के घर बागबेड़ा में गया था. वहां कन्हैया के ड्राइवर बंटी सिंह उर्फ पोलू, आशीष तिवारी, सोनू सिंह उर्फ अखिलेश सिंह, राम सिंह उर्फ सोनल 4-5 अन्य के साथ थे. तभी उसके मौसा कन्हैया सिंह ने एक लोडेड पिस्तौल दिया और कहा कि मोनू सिंह का ड्राइवर रोनित गुप्ता जुगसलाई निवासी को गोली मार देना हैं.
तब वे सब मिलकर रोनित के घर पहुंचे, पर वह नहीं मिला तब रोनित की मां को धमकी देकर आया था कि वह मिलने पर उसका काम तमाम कर देगा. धमकी देते हुए हवा में एक फायरिंग भी किया था. फायरिंग की आवाज सुनकर आस -पास के लोग इकट्ठे होने लगा देख कर सभी वहां से भाग गए. तब से पिस्तौल अपने पास रखा था. 28 जनवरी को कन्हैया सिंह को बागबेड़ा के एक मामले में जमशेदपुर कोर्ट से जमानत लेने के लिए कोर्ट आना था. कन्हैया ने बोला था कि विरोधी गुट के सुधीर दुबे उन पर हमला कर सकता हैं इसलिए चौकस रहना होगा, इसलिए सभी कन्हैया सिंह के हिफाज़त के लिए हथियार के साथ कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अंशु ने बताया कि इससे पूर्व सीतारामडेरा से मारपीट व गैंगस्टर के मामले में जेल जा चुका हैं.
सीतारामडेरा थाने में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सीतारामडेरा थाने के अवर निरीक्षक सुदर्शन कुमार सुमन के बयान पर अंशु चौहान समेत पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया, जिसमें अंशु चौहान, बाबू तिवारी उर्फ अजय तिवारी (सिदगोड़ा), कन्हैया सिंह (बागबेड़ा) , आशीष तिवारी एवं जुगसलाई के बंटी सिंह उर्फ पोलू को आरोपी बनाते हुए आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया हैं.


0 comments: