आज दिनांक 10 फरवरी 2023 को बाबा बुढ़ानाथ भक्त मंडल द्वारा श्री श्री गौशाला सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के महासचिव नितिन भुवानेका ने बताया कि, 12 फरवरी 2023 को निशान शोभा यात्रा प्रातः 7:30 प्रारंभ होगी, शोभा यात्रा कोतवाली चौक स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, खर्मांचक, शंकर टॉकीज चौक होते हुए बाबा बुढ़ा नाथ मंदिर में बाबा का जलाभिषेक के साथ इस साल के लिए पूरी होगी, इस यात्रा का शहर की विभिन्न संस्थाओं एवं आम जनमानस द्वारा भिन्न भिन्न स्थान पर जल सेवा, अबीर,गुलाल एवं फूलों से स्वागत किया जाएगा, लगभग 800 से 1000 की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे गाजे बाजे के साथ बाबा का निशान और गंगा जल लेकर चलेंगे, और बाबा का जलाभिषेक करेंगे, अध्यक्ष संजय साह ने बताया कि जलाभिषेक के बाद शाम को गोकुल धाम खर्मांचक में कोलकाता के कलाकारों द्वारा, नृत्य नाटिका और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, उपाध्यक्ष विष्णु वर्मा ने बताया कि नृत्य नाटिका के बाद प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कोषाध्यक्ष,बिट्टू टेकरीवाल,अभिषेक जैन,सनी सरीन,सुनील लाठ, योगेश शर्मा, श्यामसुंदर देवड़ा, मनीष दास,पंकज केडिया, विनय कुमार, रवि परशुरामपुरिया,बिपिन बिहारी यादव, नवल मुरारका, सौरव कुमार, दिवाकर गुप्ता,विशाल कुमार,आकाश कुमार, डॉक्टर शैलेंद्र नाथ, राजेश तुलसियान, अमित बाजोरिया,सुमित सालमपुरिया, मानवेंद्र शुक्ला,गर्व शर्मा, प्रकाश कुमार, आदि लगे हुए है।


0 comments: