thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *प्रेस विज्ञप्ति*

15 दिसम्बर, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर आज प्रात: 8.00बजे पटेल चौक (कचहरी चौक), भागलपुर स्थित सरदार पटेल स्मारक स्थल पर स्मारक समिति की ओर से"पुष्पांजलि सह गोष्ठी" कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता डा.सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की। सरदार पटेल की भव्य आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहरवासियों ने अखंड भारत के निर्माता सरदार पटेल की कृति व उनके योगदान को नमन किया। पुष्पांजलि पश्चात उक्त स्थल पर एक विचार गोष्ठी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ चिकित्सक डा. डी.पी.सिंह थे तथा मंच का संचालन डा.मणीभूषण ने किया। उक्त विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो.(डा.) क्षेमेंद्र कुमार सिंह थे। प्रो.(डा.)राम चन्द्र प्रसाद वर्मा, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार मंडल, डा.विनोद कुमार व अन्य गणमान्य लोगों ने अपने-अपने सम्बोधन में सरदार पटेल के कृति का बखान किया। 1917 का खेड़ा सत्याग्रह व 1928 के बारदोली सत्याग्रह की सफलता से प्रसिद्धि पा चुके किसान नेता सरदार पटेल के कन्धों पर आजादी के बाद एक बड़ी जिम्मेवारी आ पड़ी और इन्होंने 565 देशी रियासतों के एकीकरण को दृढ़ता से पूर्ण किया। सरदार पटेल की इस भूमिका के लिए इन्हें भारत का बिस्मार्क कहा गया। 

विचार गोष्ठी के दौरान स्मारक समिति की ओर से प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक व महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय विद्यालय,वर्धा के पूर्व कार्यकारी कुलपति प्रो.(डा.) मनोज कुमार एवं शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री कमल जयसवाल जी को उनके विशिष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। प्रो.मनोज ने कहा कि बर्तमान में सरदार पटेल को जिस तरह से रंगीन किया जा रहा है, जिस तरह से उनके छवि को धूमिल किया जा रहा है और जिस तरह से उन पर सांप्रदायिकता के रंग चढ़ाये जा रहे हैं, वह चिन्तन का विषय है। सरदार पटेल के विचारों के अध्ययन के लिए एक शोध संस्थान स्थापित करने की पहल का प्रस्ताव लाया गया, जिसे मंच व उपस्थित लोगों से स्वीकृति मिली। भागलपुर के नव निर्वाचित जदयू जिलाध्यक्ष श्री बिपिन कुमार सिंह को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में डा.बरूण कुमार, डा.संजय कुमार निराला, श्री दिलीप कुमार सिंह, डा.सीमा सिंह, डा.बी.के.बादल, डा.चन्द्र किशोर, श्री भोला प्रसाद सिंह, ई. राकेश कुमार सिंह, ई.रामानन्द सिंह, अधिवक्ता कुमार संतोष, ई.अमन कुमार सिन्हा, डा.शुभांकर, श्री सक्षम पटेल, श्री नवीन कुमार चिन्टू, ई.चन्द्रभानू सिंह ई.शसांक चौधरी, श्री घनश्याम प्रसाद सिंह, श्री शशि शंकर राय, श्रीमति कविता राय, श्रीमति खूशबू कुमारी, श्रीमति बिनू बिहारी, श्री विनय कुमार, श्री संजीव कुमार सिंह, नारायण मालाकार व अन्य उपस्थिति थे।

- कुमार संतोष

सरदार पटेल स्मारक समिति, भागलपुर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कार्यालय, जिला खेल पदाधिकारी, भागलपुर


प्रेस विज्ञप्ति


कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा प्रशासन मागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय 'तरंग' मेघा स्पोट्स उत्सव 2022 मागलपुर का रंगारंग आगाज बैलून उड़ाकर एवं Flag Hosting कर जिला पदाधिकारी, श्री सुव्रत कुमार सेन, अनुमंडल पदाधिकारी, श्री धनंजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, जयनारायण कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा श्री मिथिलेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, देवनारायण पंडित द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्मेल स्कूल, भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों के द्वारा मनमोहक बैण्ड के धुन पर मार्च पास्ट में सभी 16 प्रखण्डों के लगभग 2200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। किलकारी के बच्चों के द्वारा शानदार सांस्कृतिक गीत की प्रस्तुति दी गयी जिसके समर्थन में सभी खिलाड़ियों द्वारा जोरदार तरीके से बजाए गए तालियों पूरा स्टेडियम गूँज उठा


आज एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी एवं खो-खो बालक/बालिकाओं की प्रतियोगिता हुई। एथलेटिक्स के प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी प्रमण्डल स्तरीय प्रतियोगिता जो 7-8 जनवरी 2023 को सैंडिस कम्पाउंड में होगी।


प्रतियोगिता का परिणाम


दलीय खेल, कबड्डी U-17 बालक वर्ग में सेमीफाईनल में पहुँचने वाले टीम का सूची


1. नारायणपुर ने रंगरा चौक को 30-06 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। 2. गोपालपुर ने बिहपुर को 39-37 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।


3. जगदीशपुर ने खरीक को 30-09 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।


4. कहलगाँव ने शाहकुंड को 20-07 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।


दलीय खेल, कबडडी U-17 बालिका वर्ग का सेमीफाईनल निम्न है।


1. कहलगाँव बनाम बिहपुर


2. नाथनगर बनाम नवगछिया ।


दलीय खेल, खो-खो U-17 बालक वर्ग का सेमीफाईनल निम्न है।


1. जगदीशपुर ने पीरपैंती को 01 पाली 04 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।


2. नाथनगर ने गोपालपुर को 01 पाली 11 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।


3. शाहकुंड ने गोराडी को 01 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।


4. नवगछिया ने सबौर को 01 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। दलीय खेल, खो-खो U-17 बालिका वर्ग का सेमीफाईनल निम्न है।


1. जगदीशपुर ने नवगछिया को 03 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। 2. सन्हौला ने कहलगाँव को 01 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।


3. नाथनगर ने पीरपैंती को 12 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। 4. शाहकुंड ने गोपालपुर को 03 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।


दिनांक- 16.12.2022 को बालिका वर्ग दलीय खेल, खो-खो U-17 बालिका वर्ग का सेमीफाईनल जगदीशपुर बनाम सन्हौला एवं नाथनगर बनाम शाहकुंड के बीच खेला जायेगा।


दलीय खेल, फुटबॉल U-17 बालक वर्ग के मैच का परिणाम :-


प्रथम सेमीफाईनल मैच पीरपैंती बनाम नवगछिया के बीच खेला गया, जिसमें कि पीरपैंती ने 4-2 अंतर से नवगछिया को पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। • द्वितीय सेमीफाईनल मैच सुलतानगंज बनाम जगदीशपुर के बीच खेला गया। सिमित समय में दोनों


टीम के तरफ से एक भी गोल नही होने पर ट्राई ब्रेकर में सुलतानगंज ने जगदीशपुर को 41 के अंतर से


पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर, दिनांक-13.12.2022. 

आज दिनांक-13.12.2022 को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्मार्टसीटी अन्तर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। शहर के वार्ड नम्बर 20 में क्रियान्वित नगर भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि इसका निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जायगा। ज्ञात हो कि निर्माणधीन नगर भवन उच्य स्तरीय ऑडियो विडियो सिस्टम से युक्त होगा एवं इसमें लगभग एक हजार व्यक्तियों को बैठने की क्षमता होगी। शहर के वार्ड नम्बर 18, 19, 20, 22 एवं 23 हाई मास्ट लाईट संस्थापन की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि निर्धारित कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन्टीग्रेटेड कमाण्ड  कन्ट्रोल सेन्टर समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि कार्य प्रगति पर है। निदेश दिया गया कि उक्त कार्य को अविलम्ब पूर्ण करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाय। बैठक में स्मार्ट सीटी के अन्तर्गत क्रियान्वित अन्य योजनाओं के संबंध में भी चर्चा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिया गया।

 बैठक में नगर आयुक्त सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 13 दिसंबर 2022 को सांस्कृतिक समन्वय समिति द्वारा कलाकेंद्र भागलपुर में नव वर्ष सांस्कृतिक मेला के आयोजन हेतु बैठक डॉ हबीब मुर्शिद खां की अध्यक्षता में हुई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में नववर्ष सांस्कृतिक मेला का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक मेला का केंद्रीय विषय साझी संस्कृति, साझी विरासत होगा। बैठक में वरिष्ठ सामाजकर्मी रामशरण ने कहा कि नव वर्ष सांस्कृतिक मेला हम लोगों के कई वर्षों के प्रयास का नतीजा है। नव वर्ष के आयोजन के नाम पर पहले शराब खोरी और हुड़दंग किया जाता था, जिसे बदलने और सांस्कृतिक माहौल पैदा करने के उद्देश्य से भागलपुर के संस्कृतिकर्मियों ने नववर्ष सांस्कृतिक मेला के आयोजन की शुरुआत की। शुरू से ही इसका उद्देश्य भागलपुर में अपसंस्कृति को खत्म कर सांस्कृतिक माहौल पैदा करना और सामाजिक एकता व सौहार्द का वातावरण बनाना रहा है। सांस्कृतिक समन्वय समिति के संयोजक उदय ने कहा कि कोरोना के कारण लगातार दो वर्षो तक नववर्ष मेला का आयोजन नहीं हो सका है इसलिए हमें पुनः नई शुरुआत करने की आवश्यकता है। नए-नए संस्था संगठनों को भी जोड़ने का प्रयास किया जाय, ताकि मेला और समृद्ध हो। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के संजय कुमार ने कहा कि साझी संस्कृति की बात करना आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है और इसमें हमें गांधी को याद करना चाहिए। इस वर्ष मेला में गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र द्वारा गांधी पर केंद्रित चित्र व पुस्तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विश्व मधुर की शारदा श्रीवास्तव ने कहां की नववर्ष सांस्कृतिक मेला भागलपुर ही नहीं बिहार की पहचान बन चुकी है। इस अवसर पर मेला में महिला हिंसा और शिक्षा पर केंद्रित एकल अभिनय की प्रस्तुति होगी। मेला में सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर आधारित पोस्टर और पर्चा का वितरण होना चाहिए ताकि वहां उपस्थित हजारों लोग जागरूक होंगे। मृदुला सिंह ने कहा कि चित्र कला और शिल्प को भी मेले में स्थान मिलना चाहिए जिसमें भागलपुर की लोक कला को महत्व दिया जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि चित्र और शिल्प प्रदर्शनी का संयोजन श्रीमती मृदुला सिंह करेंगी। अध्यक्षता करते हुए डॉ हबीब मुर्शिद खां ने कहा कि सामाजिक सांस्कृतिक समूह द्वारा नववर्ष मेला हेतु तैयारी की जा रही है भागलपुर प्रशासन को भी इस मेला में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। इसके लिए सांस्कृतिक समन्वय समिति अधिकारियों से बात करेगा। सांस्कृतिक मेला में आलय, परिधि एकता नाट्य मंच, रंग ग्राम सांस्कृतिक मंच द्वारा नाटक, कला केंद्र द्वारा चित्र शिल्प प्रदर्शनी, अंजुमन बागोबहार द्वारा कविता व शायरी की प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर रामशरण, उदय, शारदा श्रीवास्तव, शोभा श्रीवास्तव, उज्जवल घोष, हबीब मुर्शिद खान, संजय कुमार, गौतम कुमार, अर्जुन शर्मा, डॉली मृदुला सिंह, राहुल आदि उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस के लिए प्रकाशनार्थ

--------------------------------------------


*भाकपा-माले नेता कामरेड पीताम्बर यादव की स्मृति दिवस पर संकल्प सभा*


*गरीबों–मजदूरों के हक की लड़ाई को मजबूत करने का किया आह्वान*


13 दिसम्बर 2022, साहेबगंज, भागलपुर


भाकपा-माले नेता व पूर्व पार्षद कामरेड पीताम्बर यादव की 17वीं स्मृति दिवस पर आज स्थानीय साहेबगंज के पीताम्बर चौक स्थित उनकी प्रतिमा सह स्मारक स्थल पर संकल्प सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत – कामरेड पीताम्बर यादव को लाल सलाम, कामरेड तेरे सपनों को मंजिल तक पहुचाएंगे, कामरेड पीताम्बर यादव अमर रहे आदि गूंजते नारों के बीच उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने से हुई। संकल्प सभा की अध्यक्षता भाकपा-माले के साहेबगंज ब्रांच सचिव वीरबल कुमार यादव ने की।


          संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की विनाशकारी नीतियों व कार्यवाहियों की विस्तृत चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार की चरम कॉरपोरेटपरस्ती ने आम लोगों की जिंदगी को गहरे संकट में डाल दिया है। आरएसएस–भाजपा द्वारा संविधान व लोकतंत्र पर तीखा हमला किया जा रहा है। सत्ता समर्थित आतंक – उत्पीड़न व दमन, मोदी सरकार की चारित्रिक विशिष्टता बन गयी है।  तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर या खत्म किया जा रहा है और जनता को हासिल अधिकारों को कुचला जा रहा है। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद हिटलर को अपना आदर्श मानने वाले फ़ासीवादी - सम्प्रदायिक संगठन आरएसएस को खुल कर खेलने का मौका मिल गया है। महंगाई, बेरोजगारी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा तो दूसरी ओर मोदी सरकार निजीकरण के जरिए देश की संपत्तियों को अपने कॉरपोरेट आकाओं के हवाले कर रही है।

          वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड पीताम्बर यादव, शहीद कामरेड रामदेव आदि सहित तमाम शहीदों के सपनों का भारत निर्माण के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए फासीवादी भाजपा-आरएसएस को शिकस्त देना ही होगा। 15–20 फरवरी 2023 को पटना में आयोजित हमारी पार्टी का 11वां महाधिवेशन भाजपा को दिल्ली की गद्दी से उखाड़ फेंकने की ओर संचालित एक अभियान है। महाधिवेशन की शुरुआत 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में 'लोकतंत्र बचाओ – देश बचाओ रैली' से होगी। आइए हम-आप हर सम्भव सहयोग देकर इस अभियान को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का संकल्प लें।


       संकल्प सभा को भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य व ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके शर्मा, जिला सचिव बिन्देश्वरी मंडल, नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, कहलगांव प्रखंड सचिव महेश प्रसाद यादव, नगर सचिव विष्णु कुमार मंड़ल, आइसा नेता सुमन यादव, विनय कुमार, डॉ. मनोज यादव, पूर्व अभियंता अनिल कुमार, प्राध्यापक डॉ. हरिशंकर प्रसाद आदि ने सम्बोधित किया।


          मौके पर भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य व ऐपवा जिला अध्यक्ष आशा देवी, सिंधु देवी, विनिता देवी, मो. मुजम्मिल, आइसा नेता प्रवीण कुमार व अम्बुज आनंद, मो. इरफान आलम, मो. शहीद आलम, वीणा कुमारी, दीपिका देवी, वहीदा परवीन, शोभा देवी, रमन यादव, ममता देवी, करुणा देवी, सीता देवी, अनन्या, शिवम, रौशन, आकाश, अमन, अमित कुमार आदि बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस के लिए प्रकाशनार्थ

---------------------------------------


*नहीं रहे भाकपा-माले के केंद्रीय कमिटी सदस्य व तमिलनाडु राज्य सचिव कॉमरेड एनके नटराजन*


*भाकपा-माले व ऐक्टू को अपूरणीय क्षति, ...समूचे कतार ने व्यक्त किया गहरा शोक*


12 दिसम्बर 2022, भागलपुर


भाकपा-माले के तमिलनाडु राज्य सचिव व केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड एनके नटराजन का परसों 10 दिसम्बर की दोपहर में निधन हो गया। उस समय वे अपने गृहजिला डिंडीगुल में पार्टी की कमिटी मीटिंग में शामिल थे। 67 वर्षीय कॉमरेड नटराजन ऐक्टू के राष्ट्रीय सचिव व तमिलनाडु के राज्य अध्यक्ष भी रहें हैं। उनके आकस्मिक निधन से समस्त पार्टी व ऐक्टू कतार शोकाकुल है। 


          भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य व ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस के शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्वास करना बहुत कठिन है कि हम कॉमरेड  एनके नटराजन को दोबारा नहीं देख पाएंगे। ट्रेड यूनियन के मोर्चे पर उनके साथ काम करने की बहुत सी यादें हैं। हमेशा मुस्कुराते रहने और अपना आपा न खोने देने वाले कॉमरड नटराजन संगठन के सबसे भरोसेमंद नेता और अपने सभी सहयोगियों के करीबी मित्र थे। उन्होंने 2019 में पार्टी सचिव के रूप में पदभार संभाला था, उसके बाद उन्हें केंद्रीय समिति में भी शामिल किया गया था। तमिलनाडु में उनके नेतृत्व में पार्टी लगातार बढ़ रही थी।

          उन्होंने कहा कि कोयंबटूर जिले के विभिन्न कारखानों में यूनियन निर्माण के अलावा वे विख्यात प्रिकॉल आंदोलन से भी जुड़े रहे। जनता की लड़ाई लड़ते हुए उन्हें कई बार कारावास का सामना करना पड़ा। भाजपा के खिलाफ राजनीतिक संघर्ष के साथ जनता के प्रति  प्रेम और वर्ग संघर्ष के प्रति अटूट प्रतिबद्धता उनकी विशेषता थी। आम जनता के बीच, खासकर पार्टी दायरे में लोग उन्हें बहुत प्यार और सम्मान देते थे। उनके निधन से समस्त वाम-जनवादी आंदोलन की अपूरणीय क्षति हुई है।


          पार्टी के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव कॉमरेड मुकेश मुक्त ने कहा कि ऐक्टू के राष्ट्रीय काउंसिल और कार्यकारिणी की मीटिंग में कॉमरेड नटराजन से बहुतों बार मिला था। भाषाई समस्या के बावजूद भी बहुत ही सहजता व आत्मीयता से मिला करते थे। पॉण्डिचेरी की एक मीटिंग उनके साथ लम्बा वक्त गुजरा था। अपनी भूमिका के प्रति वे बहुत ही सजग थे और पार्टी हित के लिए हमेशा तत्पर रहा करते थे। उन्होंने असंगठित मजदूरों के बीच कड़ी मेहनत कर तमिलनाडु में पार्टी का विस्तार किया। सादा जीवन व्यतीत करने वाले कॉमरेड नटराजन अपने साथियों का बहुत खयाल रखा करते थे। उनके निधन की खबर से समस्त पार्टी कतार स्तब्ध और शोकाकुल है। पार्टी में उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।


          कॉमरेड एन के नटराजन के निधन पर भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य व ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके शर्मा, जिला सचिव बिन्देश्वरी मंडल, नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, पूर्व नगर सचिव सुरेश प्रसाद साह, नगर कमिटी सदस्य मनोज कृष्ण सहाय, सुभाष कुमार, अमर कुमार, प्रवीण कुमार पंकज, मो. मुमताज, मो. सुदीन, लूटन तांती, वीरबल यादव, बुधनी उरांव आदि जिला व नगर कमिटी के सदस्यों सहित समस्त पार्टी कतारों ने शोक व्यक्त किया।

कॉमरेड एनके नटराजन अमर रहे!

कॉमरेड एनके नटराजन को लाल सलाम! ✊


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 टास्क फोर्स की बैठक श्री सुब कुमार जिलाधिकारी, भागलपुर की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कुल नए प्राप्त आवेदन 2845. कृषि समन्वयक के स्तर पर लंबित 901 आवेदन, अंचलाधिकारी के स्तर पर लंबित 851 अपर समाहर्त्ता (राजस्व) भागलपुर के स्तर पर लंबित 181 पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी स्तरों पर लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कराने का निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि भागलपुर जिले के 60775 किसान ई-केवाईसी नहीं कर पाये है। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा निदेश दिया गया कि ई०वाई०सी० नहीं कराने वाले किसानों की सूची कृषि समन्नायकवार सूची तैयार अपने-अपने पंचायतों में जाकर ई-केवाईसी कराने हेतु किसानों के बीच प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। इसमे शिथिलता बरतने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करे।


रबी 2022-23 अंतर्गत फसल आच्छादन की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम मे जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गेहूं 46601 है० लक्ष्य के विरुद्ध 35300.45 हे0, जौ 715.50 हे0 के विरुद्ध 313.10 हे०. मक्का 27307 हे० के विरूद्ध 23637.50, दलहन 14883 हे लक्ष्य के विरूद्ध 12189.55 तथा तेलहन 4120.60 हे लक्ष्य के विरुद्ध 3827.59 हे० की बुआई की जा चुकी है। बुआई का कार्य जारी है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध फसलों का आच्छादन ससमय कराना सुनिश्चित करें।


रबी 2022-23 अंतर्गत बीज वितरण की समीक्षा क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा बताया गया कि गेहूं, चना, मसूर, राई / सरसों एवं मटर के कुल बीज की उपलब्धता 904996 के विरुद्ध 8080.79 क्विंटल वितरित की जा चुकी है, शेष वितरण कार्य यथाशीघ्र पूरा करने का निदेश दिया गया।


उर्वरक की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है यथा यूरिया 1636.78 मे0टन, डी०ए०पी०- 1961.10 मेटन, एन०पी०के०-2643725 मेटन एम०ओ०पी० 725 734 मेटन एवं एस0एस0पी0-568 10 मे0टन उपलब्ध है, जिसे आवश्यकतानुसार सभी प्रखण्ड के किसानों को वितरित किया जा रहा है। जिले में रबी मौसम 2022-23 में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उर्वरक अनुज्ञप्तिधारी बिक्रेताओं के प्रतिष्ठानों के विरुद्ध 29 प्रतिष्ठानों की छापेमारी की गई, जिसमें प्रतिष्ठानो द्वारा अनियमितता पायी गई, अनियमितता के विरूद्ध 3 प्रतिष्ठानों को प्राथमिकी 2 प्रतिष्ठानों के विरूद्ध अनुज्ञप्ति रद्द एवं प्रतिष्ठानों से स्पष्टीकरण की पृच्छा कर विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि स्वयं सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक (उर्वरक निरीक्षक) सचेष्ट रहकर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत निरंतर छापेमारी कर जिले के किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा दोषी उर्वरक बिक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। रबी मौसम को ध्यान में रखते हुए उर्वरक की कमी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखेंगे।


कृषि यांत्रिकरण कार्यक्रम 2022-23 के योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा बताया गया कि जिले में अबतक 2361 आवेदन प्राप्त हुये है। जिसके विरूद्ध 673 स्वीकृति पत्र निर्गत किया गया है, जिसके आलोक में 183 यंत्रों का उठाव किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त किया जाय।


समीक्षा के क्रम में कृषि यांत्रिकरण (राज्य योजना) योजनान्तर्गत स्वरोजगार सृजन करने के लिए यंत्रों के मरम्मति का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है, जिसमें भागलपुर, बाँका, मुंगेर, खगड़िया एवं मधेपुरा के कुल 400 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसके लिए 16 प्रशिक्षण कराने का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 8 प्रशिक्षण सम्पन्न करा लिया गया है OFMAS पोर्टल से इच्छुक प्रशिक्षुओं से आवेदन प्राप्त कर पहले आओ पहले पाओ के आधार लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जाएगी।


समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निर्देशक, आत्मा, भागलपुर निदेश दिया गया कि नमामि गंगे योजनान्तर्गत जैविक खेती, जैविक कोरिडोर योजनान्तर्गत जैव उत्पादक कृषकों तथा आत्मा द्वारा प्रशिक्षित कृषि उद्यमी / एफ आइ.आई.जी. / एफ.पी.ओ. के माध्यम से उत्पादित सब्जी, फल. मधु मशरूम भागलपुरी कतरनी चावल,

चुडा आदि जैविक हाट, कृषि भवन परिसर तिलकामाँझी भागलपुर में नियमित लाकर बिक्री कराना सुनिश्चित करें, जिससे किसानों को उचित बाजार मूल्य मिल सके और किसानों की आय में वृद्धि हो सके।


समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक, भूमि संरक्षण, भागलपुर को निदेश दिया गया कि कहलगाँव प्रखंड अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं को सूचीबद्ध कर जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर को अवगत कराना सुनिश्चित करें। ताकि उक्त योजना की समीक्षा दिनांक 14.12.2022 को जिलाधिकारी, भागलपुर द्वारा समीक्षा की जा सके। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर को प्रगति की समीक्षा कर प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराने का निदेश दिया गया।


समीक्षा के क्रम में कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका भागलपुर को कड़ी चेतावनी देते हुए निदेश दिया गया कि सहायक निदेशक, उद्यान एवं उप परियोजना निदेशक, आत्मा, भागलपुर के साथ संयुक्त रूप से हनी प्रोसेसिंग यूनिट, ई-किसान भवन, बिहपुर का दिनांक 13.12.2022 भ्रमण कर संध्या 5 बजे तक अद्यतन प्रगति से अवगत कराने का निदेश दिया गया।


समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी, भागलपुर को निदेश दिया गया कि जिला कृषि पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक के माध्यम से संबंधित पंचायत के धान उत्पादक लघु एवं सीमांत कृषकों की सूची संकलित कर जिला सहकारिता कार्यालय, भागलपुर को 03 (तीन) दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।


समीक्षा के क्रम में उप कृषि निदेशक सह संयुक्त नियंत्रक माप एवं तौल, भागलपुर के राजस्व प्राप्ति के प्रगति पर छोभ व्यक्त किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर को प्रगति की समीक्षा कर प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराने का निदेश दिया गया।


सहायक निदेशक, उद्यान के प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सहायक


निदेशक, उद्यान को निदेश दिया गया कि प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि हासिल करना सुनिश्चित करें। उक्त बैठक में श्री अनिल कुमार यादव, जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा, भागलपुर एवं - अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


जिला कृषि पदाधिकारी,


4225


Pa-1145 12/12/2022-


समालपुर। ज्ञापांक कृषि / भागलपुर, प्रतिलिपि:- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, भागलपुर को सूचनार्थ एवं प्रकाशनार्थ प्रेषित अनुरोध है कि अपने स्तर से दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशन कराने का कष्ट किया जाय।


जिला कृषि पदाधिकारी,


भागलपुर।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ओटीटी चैनल के "वाऊ सिनेमा" के उद्घाटन समारोह में हटिया विधायक नवीन जयसवाल के हाथों

 सम्मानित हुए कलाकार नीरज सिंह रिपोर्ट- के •पी •चौहान 


   बाँका। सुधा सिने मूवीज़ के बैनर तले ओटीटी चैनल " वाऊ सिनेमा " की शुभारंभ ( लॉन्चिंग )11 दिसम्बर रविवार को रांची के एयरपोर्ट रोड पर स्थित होटल ग्रीन एकरेस में भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम संध्या 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल एवं विशीष्ट अतिथि के रूप में बाॉलीवुड लेखक एवं निर्देशक इकबाल दुर्रानी उपस्थित थे। इनके अलावा फिल्म एक्टर देवेश खान, निर्माता सिराज अहमद, आनंद जालान, शामिल थे। इस ओटीटी चैनल की ऑनर शबनम राज़ एवं सीईओ प्रभात राज़ भी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में वाऊ सिनेमा लाइफ टाइम एचीवमेंट 2022 से झारखंड के ऐसे शख़्सियत को सम्मानित किया जाएगा।जिन्होंने फिल्म क्षेत्र के विकास में उल्लेखनीय योगदान प्रदान किया हैं।इनमें क्रमशः इकबाल दुर्रानी ( लेखक एवं निर्देशक),सिराज अहमद (निर्माता एवं एक्टर), देवेश खान ( एक्टर), रीना सहाय ( एक्ट्रेस) मुख्य हैं।

साथ ही इस दौरान  हिन्दी फ़िल्म अपराधी कौन? का मुहूर्त भी किया गया। इस फिल्म की निर्मात्री शबनम राज़,लेखक एवं निर्देशक प्रभात राज़,डी.ओ.पी. भास्कर डोरनाला एवं संदीप गुप्ता,गीतकार संजीव राय चौधरी एवं प्रभात राज़,संगीतकार अपूर्वा बनर्जी,पीआरओ युधिष्ठिर महतो एवं बुलंद अख्तर हैं।इस फिल्म में मुख्य भूमिका में देवेश खान, संजय मौर्या,प्रिया राजपूत, रूमेली गांगुली,शोएब उर रहमान,अली खान,रीना सहाय ,हेमंत बिर्जे, राकेश पाण्डेय,अरुण सिंह राठौड़,एम. एस. मेंहदी एवं ओटीटी चैनल हेड जमशेदपुर के नीरज सिंह सहित अन्य कई नयें कलाकार को भी काय॔ करने का सफल मौका दिया जाऐगा जिसके लिए वाऊ सिनेमा के मालिक व समस्त टीम योजना बद्ध तरीके से पब्लिक एजेंडा तैयार कर काय॔ कर रही है। ताकि झारखंड के कलाकार आगे बढ सकें, इस कार्यक्रम की मंच संचालिका मृदुल प्रिया रही, गायन कुमार गहलैत, कविता होरो  एवं वीणा श्री ने अपनी सुरीली आवाज से समारोह में शमा बांधा।

वाऊ सिनेमा के लिए राज्य स्तर एवं जिला स्तर के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।सबसे अहम बात यह रही की बाँका (बिहार)के जुझारू कलाकार नीरज कुमार सिंह को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। 

इसके अलावा इस कार्यक्रम में शामिल विशिष्ट अतिथियों को यादगार के रूप में एक मोमेंटो  देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा एक मासिक पत्रिका "वाऊ सिनेमा" का भी उद्घाटन किया गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आम्रपाली दुबे और आर के शुक्ला की फिल्म  'धर्म-अधर्म' का मुहूर्त मुम्बई मे 


संवादाता - शाहिद आलम 


शिवराम फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'धर्म-अधर्म का मुहूर्त मुंबई में बड़े ही धूम-धाम से किया गया। फिल्म में भोजपुरी फिल्मो की सुपरस्टार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में नजर आएगी। फिल्म के मुहूर्त के मौके पर आम्रपाली दुबे सहित फिल्म से जुड़े कई सदस्य शामिल हुए। फिल्म का मुहूर्त विधिवत पूजा-पाठ करके सम्पन्न किया गया। 


फिल्म के निर्माता शिवराम और लेखक निर्देशक आर के शुक्ला भी इस खास मौके पर मौजूद थे। मुहूर्त के मौके पर आम्रपाली दुबे ने मीडिया से बात करते हुए अपनी इस फिल्म को लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की। साथ ही कई दिनों बाद एक कांसेप्ट पर काम कर रही है इस बात को लेकर उत्त्साह भी जताया। फिल्म के  निर्माता और निर्देशक के साथ अपनी फिल्म 'धर्म-अधर्म' को लेकर अपनी खास प्रतिक्रिया भी शेयर की। 


वही फिल्म के निर्माता शिवराम ने फिल्म के मुहूर्त पर अपनी टीम से जुड़े लोगो के बारे में मीडिया को बताया और साथ ही फिल्म को लेकर अपनी खास सोच प्लानिंग के बारे में भी बाते की। वही लेखक निर्देशक आर के शुक्ला ने फिल्म की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और अपनी टीम से जुड़े बाकि कलाकारों के नाम से भी परदा हटाया और बताया की इस फिल्म में अभी तक मुख्य अभिनेता का चयन नहीं किया गया है लेकिन फिल्म से जुड़े कई कलाकारों का चयन कर लिया गया है। 


फिल्म के गानो की रिकॉर्डिंग की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। गाने सभी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत सावन कुमार का दिया गया है वही कैमरामैन विजय आर पांडेय है। डांस को कोरोग्राफ करेंगे संतोष सूर्यवंशी। और एक्शन मास्टर होंगे हीरा लाल यादव। फिल्म के एक्सेक्यूटिव प्रोडूसर राकेश कुमार पांडेय है और कॉस्टूयम फरदीन शेख़ द्वारा किया जाएगा। फिल्म के पीआरओ संजय  भूषण पटियाला है। 


फिल्म के कलाकारों की बात की जाए तो फिल्म में आम्रपाली दुबे के साथ संजय पांडेय ,सत्य प्रकाश सिंह,एहसान खान,ब्रजेश त्रिपाठी ,लोटा तिवारी, बबलू पंडित,विवेक पांडेय, राकेश कुमार पांडेय, विजय वर्मा, डॉ. देवेंद्र कुमार, महिमा गुप्ता, नीलम पांडेय,सूरज कुमार,डॉ.वीरेंद्र त्रिपाठी, पंकज सोनी भी शामिल है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशकों की फिल्म 'शैडो असैसिन्स' असम की एक ऐसी कहानी है, जिसे हर भारतीय को जानना चाहिए।


संवादाता - शाहिद आलम 



मुंबई: मुंबई के मल्टीप्लेक्स में शैडो असैसिन्स फिल्मों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी। इसे अभिनेताओं, निर्माताओं और भुगतान करने वाले दर्शकों, समीक्षकों और उद्योग के लोगों सहित कई अन्य लोगों द्वारा देखा गया था। हर दर्शक के पास कहने के लिए केवल एक चीज थी कि यह एक जरूर देखी जाने वाली फिल्म है और हर भारतीय को असम की इस कहानी को जानना चाहिए। यह एक मनोरंजक कहानी है जिसे कलाकारों द्वारा स्क्रीन पर खूबसूरती से पेश किया गया है। दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक वास्तव में संवेदनशील विषय के साथ न्याय करते हैं और पक्षपाती हुए बिना कहानी को सामने लाते हैं। असम में 'गुप्त हत्याएं' फिर से हुईं परेशान

निर्भय कलिता ने महाराष्ट्र के पुणे में 2,000 किमी दूर एक कॉलेज परिसर में जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने के सपने के साथ असम के गुवाहाटी में अपना घर छोड़ दिया। लेकिन उनके गृह राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल जल्द ही उन्हें और उनके परिवार को घेर लेती है, जिससे घटनाओं की एक श्रृंखला शुरू हो जाती है जो उनके जीवन के पाठ्यक्रम को मौलिक रूप से बदल देगी। निदेशक प्रोफाइल:

दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, नीलांजन आर दत्ता की पहली हिंदी फिल्म 'शैडो असैसिन्स' असम की 'गुप्त हत्याओं' पर प्रकाश डालती है, जिसने पूर्वोत्तर राज्य के इतिहास में सबसे काले दौर को चिह्नित किया। नकाबपोश बंदूकधारी प्रतिबंधित उग्रवादी समूह उल्फा के समर्थक समझे जाने वाले लोगों के घरों पर छापा मारकर उन्हें उठा लेते थे। गोलियों से छलनी और क्षत-विक्षत शव पूरे ग्रामीण इलाकों, खेतों और जंगलों, नालों और नदियों में पाए गए। घरों को आग लगा दी गई, और परिवारों को एक स्नैप में नष्ट कर दिया गया। हिंदी, बंगाली और असमिया फिल्म उद्योगों के कलाकारों और क्रू की एक टुकड़ी में अनुराग सिन्हा और मिष्टी चक्रवर्ती और राकेश ओम और हेमंत खेर प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जो 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


निर्माता: फिंचबिल मोशन पिक्चर्स/ रॉकिंग रिक्शा /

कलाकार: अनुराग सिन्हा, मिष्टी चक्रवर्ती, हेमंत खेर, राकेश ओम, सौम्या मुखर्जी, राजीव लाल बोरुआ, मोनुज बोरकोटोकी 

निर्देशक: नीलांजन रीता दत्ता

कैमरा: गार्गी त्रिवेदी 

संपादक: नवनीता सेन

साउंड डिजाइन: अनमोल भावे 

संगीत: आशु चक्रवर्ती 

गायक: जावेद अली, जुबीन गर्ग.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


National Award-winning directors film “Shadow Assassins” is an Assam story every Indian must know.


Mumbai:11th Dec.2022: Shadow Assassins films screening was arranged in Mumbai’s multiplex. It was watched by the actors, Producers and lots of other people including paying audience, reviewers and Industry folks. 


Every viewer had only one to thing to say is that it’s a must watch film and every Indian must know this story of Assam. It’s a gripping tale beautifully projected on screen by the actors. A two time national Award winning director truly does justice to the sensitive subject and brings out the tale without getting biased. 


SYNOPSIS:

‘SHADOW ASSASSINS’ -Assam’s ‘secret killings’ come back to haunt

Nirbhay Kalita leaves his home in Guwahati, Assam, with dreams of starting a new chapter in life on a college campus over 2,000 km away in Pune, Maharashtra. But the political turmoil in his home state soon engulfs him and his family, triggering a chain of events that will radically alter the course of his life.


DIRECTOR PROFILE:

Two-time National Award winner, Nilaanjan R Datta’s debut Hindi film ‘Shadow Assassins’ puts the spotlight on the ‘secret killings’ of Assam, which marked the darkest period in the history of the North-Eastern state. Masked gunmen would raid the homes of those thought to be sympathisers of the outlawed militant group, ULFA, and pick them up. Their bullet-ridden and mutilated bodies were discovered across the countryside, in fields and forests, streams and rivers. Homes were set on fire, and families destroyed in a snap. The film, comprising an ensemble cast and crew drawn from the Hindi, Bengali and Assamese film industries with Anurag Sinha and Mishti Chakravarty in the lead, and Rakesh Om and Hemant Kher in pivotal roles, releases in theatres on December 9.


Producers:  Finchbill Motion Pictures / Rocking Rickshaw / Contento Media

CAST: Anurag Sinha, Mishti Chakravarty, Hemant Kher, Rakesh OM, Soumya Mukherjee, Rajeev lal Borua,  Monuj Borkotoky 

Director: Nilaanjan Reeta Datta

Camera: Gargey Trivedi 

Editor: Navnita Sen

Sound Design: Anmol Bhave 

Music: Ashu Chakraborty 

Singers: Javed Ali ,  Zubeen Garg 

Reporter - Shahid Alam 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा दि. 11 दिसम्बर को *महाकवि सुब्रह्मण्य भारती* की जयंती के अवसर पर स्थानीय *सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में भारतीय भाषा दिवस के रूप में मनाया कर उनके तल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया

वहीं विभाग सह संयोजक कुणाल पाण्डेय ने कहा कि उत्तर-दक्षिण के सेतु के नाम से प्रसिद्ध महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की जयंती को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भारतीय भाषा दिवस के रूप में मनाया गया। इसका मकसद, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के तहत छात्रों को भारतीय भाषाओं की जानकारी देने, अन्य भारतीय भाषाएं सीखने के लिए प्रोत्साहित करना है। भारतीय भाषाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलेगी। आज हम सभी भारतीयों के लिए अत्यंत ही गर्व का विषय है कि आज संपूर्ण भारतवर्ष #भारतीय_भाषा_उत्सव मना रहा है। सभी देशवासियों को भारतीय भाषा उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

विश्वविद्यालय प्रमुख प्रोफेसर शैलेश्वर प्रसाद

जिला संयोजक हैप्पी आनंद विस्तारक भावना कुमारी नगर मंत्री कपिल शर्मा रोजी सिंह पायल कुमारी हर्ष मिश्रा ऋषि कुमार अंशु घोष विपुल आनंद अंकित एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर के प्रतिनिधिमंडल द्वारा विश्वविद्यालय में पार्ट वन की परीक्षा दिनांक 20/12/2022 एवं 24/12/2022 को होने वाली परीक्षा के साथ-साथ सीए एवं सीएस की परीक्षा होना है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों को देखते हुए विश्वविद्यालय से मांग करती है कि इस दोनों तिथि को बदला


जाए एवं नई तिथि की घोषणा की है वही प्रतिनिधि मंडल में शामिल विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर, विभाग सह संयोजक कुणाल पाण्डेय, जिला संयोजक हैप्पी आनंद, एवं रोहित राज ने संयुक्त रूप से बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 20 और 24 के परीक्षा की तिथि को बदला जाए ताकि छात्र दोनों परीक्षा में शामिल होकर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सके हमने कुलपति के नाम ज्ञापन द्वारा परीक्षा नियंत्रक को दिया है एवं प्रतिलिपि के रूप में छात्र कल्याण अध्यक्ष के कार्यालय मैं भी ज्ञापन की एक प्रति लिपि दी गई है विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य को देखते हुए दोनों तिथि को बदलकर नई तिथि की घोषणा करें अन्यथा छात्र हितों को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी....

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top