आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा दि. 11 दिसम्बर को *महाकवि सुब्रह्मण्य भारती* की जयंती के अवसर पर स्थानीय *सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में भारतीय भाषा दिवस के रूप में मनाया कर उनके तल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया
वहीं विभाग सह संयोजक कुणाल पाण्डेय ने कहा कि उत्तर-दक्षिण के सेतु के नाम से प्रसिद्ध महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की जयंती को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भारतीय भाषा दिवस के रूप में मनाया गया। इसका मकसद, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के तहत छात्रों को भारतीय भाषाओं की जानकारी देने, अन्य भारतीय भाषाएं सीखने के लिए प्रोत्साहित करना है। भारतीय भाषाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलेगी। आज हम सभी भारतीयों के लिए अत्यंत ही गर्व का विषय है कि आज संपूर्ण भारतवर्ष #भारतीय_भाषा_उत्सव मना रहा है। सभी देशवासियों को भारतीय भाषा उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
विश्वविद्यालय प्रमुख प्रोफेसर शैलेश्वर प्रसाद
जिला संयोजक हैप्पी आनंद विस्तारक भावना कुमारी नगर मंत्री कपिल शर्मा रोजी सिंह पायल कुमारी हर्ष मिश्रा ऋषि कुमार अंशु घोष विपुल आनंद अंकित एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.


0 comments: