प्रेस के लिए प्रकाशनार्थ
--------------------------------------------
*भाकपा-माले नेता कामरेड पीताम्बर यादव की स्मृति दिवस पर संकल्प सभा*
*गरीबों–मजदूरों के हक की लड़ाई को मजबूत करने का किया आह्वान*
13 दिसम्बर 2022, साहेबगंज, भागलपुर
भाकपा-माले नेता व पूर्व पार्षद कामरेड पीताम्बर यादव की 17वीं स्मृति दिवस पर आज स्थानीय साहेबगंज के पीताम्बर चौक स्थित उनकी प्रतिमा सह स्मारक स्थल पर संकल्प सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत – कामरेड पीताम्बर यादव को लाल सलाम, कामरेड तेरे सपनों को मंजिल तक पहुचाएंगे, कामरेड पीताम्बर यादव अमर रहे आदि गूंजते नारों के बीच उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने से हुई। संकल्प सभा की अध्यक्षता भाकपा-माले के साहेबगंज ब्रांच सचिव वीरबल कुमार यादव ने की।
संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की विनाशकारी नीतियों व कार्यवाहियों की विस्तृत चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार की चरम कॉरपोरेटपरस्ती ने आम लोगों की जिंदगी को गहरे संकट में डाल दिया है। आरएसएस–भाजपा द्वारा संविधान व लोकतंत्र पर तीखा हमला किया जा रहा है। सत्ता समर्थित आतंक – उत्पीड़न व दमन, मोदी सरकार की चारित्रिक विशिष्टता बन गयी है। तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर या खत्म किया जा रहा है और जनता को हासिल अधिकारों को कुचला जा रहा है। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद हिटलर को अपना आदर्श मानने वाले फ़ासीवादी - सम्प्रदायिक संगठन आरएसएस को खुल कर खेलने का मौका मिल गया है। महंगाई, बेरोजगारी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा तो दूसरी ओर मोदी सरकार निजीकरण के जरिए देश की संपत्तियों को अपने कॉरपोरेट आकाओं के हवाले कर रही है।
वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड पीताम्बर यादव, शहीद कामरेड रामदेव आदि सहित तमाम शहीदों के सपनों का भारत निर्माण के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए फासीवादी भाजपा-आरएसएस को शिकस्त देना ही होगा। 15–20 फरवरी 2023 को पटना में आयोजित हमारी पार्टी का 11वां महाधिवेशन भाजपा को दिल्ली की गद्दी से उखाड़ फेंकने की ओर संचालित एक अभियान है। महाधिवेशन की शुरुआत 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में 'लोकतंत्र बचाओ – देश बचाओ रैली' से होगी। आइए हम-आप हर सम्भव सहयोग देकर इस अभियान को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का संकल्प लें।
संकल्प सभा को भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य व ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके शर्मा, जिला सचिव बिन्देश्वरी मंडल, नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, कहलगांव प्रखंड सचिव महेश प्रसाद यादव, नगर सचिव विष्णु कुमार मंड़ल, आइसा नेता सुमन यादव, विनय कुमार, डॉ. मनोज यादव, पूर्व अभियंता अनिल कुमार, प्राध्यापक डॉ. हरिशंकर प्रसाद आदि ने सम्बोधित किया।
मौके पर भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य व ऐपवा जिला अध्यक्ष आशा देवी, सिंधु देवी, विनिता देवी, मो. मुजम्मिल, आइसा नेता प्रवीण कुमार व अम्बुज आनंद, मो. इरफान आलम, मो. शहीद आलम, वीणा कुमारी, दीपिका देवी, वहीदा परवीन, शोभा देवी, रमन यादव, ममता देवी, करुणा देवी, सीता देवी, अनन्या, शिवम, रौशन, आकाश, अमन, अमित कुमार आदि बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए।


0 comments: