कार्यालय, जिला खेल पदाधिकारी, भागलपुर
प्रेस विज्ञप्ति
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा प्रशासन मागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय 'तरंग' मेघा स्पोट्स उत्सव 2022 मागलपुर का रंगारंग आगाज बैलून उड़ाकर एवं Flag Hosting कर जिला पदाधिकारी, श्री सुव्रत कुमार सेन, अनुमंडल पदाधिकारी, श्री धनंजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, जयनारायण कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा श्री मिथिलेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, देवनारायण पंडित द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्मेल स्कूल, भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों के द्वारा मनमोहक बैण्ड के धुन पर मार्च पास्ट में सभी 16 प्रखण्डों के लगभग 2200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। किलकारी के बच्चों के द्वारा शानदार सांस्कृतिक गीत की प्रस्तुति दी गयी जिसके समर्थन में सभी खिलाड़ियों द्वारा जोरदार तरीके से बजाए गए तालियों पूरा स्टेडियम गूँज उठा
आज एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी एवं खो-खो बालक/बालिकाओं की प्रतियोगिता हुई। एथलेटिक्स के प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी प्रमण्डल स्तरीय प्रतियोगिता जो 7-8 जनवरी 2023 को सैंडिस कम्पाउंड में होगी।
प्रतियोगिता का परिणाम
दलीय खेल, कबड्डी U-17 बालक वर्ग में सेमीफाईनल में पहुँचने वाले टीम का सूची
1. नारायणपुर ने रंगरा चौक को 30-06 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। 2. गोपालपुर ने बिहपुर को 39-37 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
3. जगदीशपुर ने खरीक को 30-09 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
4. कहलगाँव ने शाहकुंड को 20-07 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
दलीय खेल, कबडडी U-17 बालिका वर्ग का सेमीफाईनल निम्न है।
1. कहलगाँव बनाम बिहपुर
2. नाथनगर बनाम नवगछिया ।
दलीय खेल, खो-खो U-17 बालक वर्ग का सेमीफाईनल निम्न है।
1. जगदीशपुर ने पीरपैंती को 01 पाली 04 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
2. नाथनगर ने गोपालपुर को 01 पाली 11 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
3. शाहकुंड ने गोराडी को 01 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
4. नवगछिया ने सबौर को 01 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। दलीय खेल, खो-खो U-17 बालिका वर्ग का सेमीफाईनल निम्न है।
1. जगदीशपुर ने नवगछिया को 03 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। 2. सन्हौला ने कहलगाँव को 01 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
3. नाथनगर ने पीरपैंती को 12 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। 4. शाहकुंड ने गोपालपुर को 03 अंक से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
दिनांक- 16.12.2022 को बालिका वर्ग दलीय खेल, खो-खो U-17 बालिका वर्ग का सेमीफाईनल जगदीशपुर बनाम सन्हौला एवं नाथनगर बनाम शाहकुंड के बीच खेला जायेगा।
दलीय खेल, फुटबॉल U-17 बालक वर्ग के मैच का परिणाम :-
प्रथम सेमीफाईनल मैच पीरपैंती बनाम नवगछिया के बीच खेला गया, जिसमें कि पीरपैंती ने 4-2 अंतर से नवगछिया को पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। • द्वितीय सेमीफाईनल मैच सुलतानगंज बनाम जगदीशपुर के बीच खेला गया। सिमित समय में दोनों
टीम के तरफ से एक भी गोल नही होने पर ट्राई ब्रेकर में सुलतानगंज ने जगदीशपुर को 41 के अंतर से
पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया।


0 comments: