Published by INN NEWS NETWORK on  | No comments

 *प्रेस विज्ञप्ति*

15 दिसम्बर, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर आज प्रात: 8.00बजे पटेल चौक (कचहरी चौक), भागलपुर स्थित सरदार पटेल स्मारक स्थल पर स्मारक समिति की ओर से"पुष्पांजलि सह गोष्ठी" कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता डा.सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की। सरदार पटेल की भव्य आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहरवासियों ने अखंड भारत के निर्माता सरदार पटेल की कृति व उनके योगदान को नमन किया। पुष्पांजलि पश्चात उक्त स्थल पर एक विचार गोष्ठी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ चिकित्सक डा. डी.पी.सिंह थे तथा मंच का संचालन डा.मणीभूषण ने किया। उक्त विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो.(डा.) क्षेमेंद्र कुमार सिंह थे। प्रो.(डा.)राम चन्द्र प्रसाद वर्मा, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार मंडल, डा.विनोद कुमार व अन्य गणमान्य लोगों ने अपने-अपने सम्बोधन में सरदार पटेल के कृति का बखान किया। 1917 का खेड़ा सत्याग्रह व 1928 के बारदोली सत्याग्रह की सफलता से प्रसिद्धि पा चुके किसान नेता सरदार पटेल के कन्धों पर आजादी के बाद एक बड़ी जिम्मेवारी आ पड़ी और इन्होंने 565 देशी रियासतों के एकीकरण को दृढ़ता से पूर्ण किया। सरदार पटेल की इस भूमिका के लिए इन्हें भारत का बिस्मार्क कहा गया। 

विचार गोष्ठी के दौरान स्मारक समिति की ओर से प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक व महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय विद्यालय,वर्धा के पूर्व कार्यकारी कुलपति प्रो.(डा.) मनोज कुमार एवं शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री कमल जयसवाल जी को उनके विशिष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। प्रो.मनोज ने कहा कि बर्तमान में सरदार पटेल को जिस तरह से रंगीन किया जा रहा है, जिस तरह से उनके छवि को धूमिल किया जा रहा है और जिस तरह से उन पर सांप्रदायिकता के रंग चढ़ाये जा रहे हैं, वह चिन्तन का विषय है। सरदार पटेल के विचारों के अध्ययन के लिए एक शोध संस्थान स्थापित करने की पहल का प्रस्ताव लाया गया, जिसे मंच व उपस्थित लोगों से स्वीकृति मिली। भागलपुर के नव निर्वाचित जदयू जिलाध्यक्ष श्री बिपिन कुमार सिंह को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में डा.बरूण कुमार, डा.संजय कुमार निराला, श्री दिलीप कुमार सिंह, डा.सीमा सिंह, डा.बी.के.बादल, डा.चन्द्र किशोर, श्री भोला प्रसाद सिंह, ई. राकेश कुमार सिंह, ई.रामानन्द सिंह, अधिवक्ता कुमार संतोष, ई.अमन कुमार सिन्हा, डा.शुभांकर, श्री सक्षम पटेल, श्री नवीन कुमार चिन्टू, ई.चन्द्रभानू सिंह ई.शसांक चौधरी, श्री घनश्याम प्रसाद सिंह, श्री शशि शंकर राय, श्रीमति कविता राय, श्रीमति खूशबू कुमारी, श्रीमति बिनू बिहारी, श्री विनय कुमार, श्री संजीव कुमार सिंह, नारायण मालाकार व अन्य उपस्थिति थे।

- कुमार संतोष

सरदार पटेल स्मारक समिति, भागलपुर


Filed in :
About the Author

Write admin description here..

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top