भागलपुर, दिनांक-13.12.2022.
आज दिनांक-13.12.2022 को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्मार्टसीटी अन्तर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। शहर के वार्ड नम्बर 20 में क्रियान्वित नगर भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि इसका निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जायगा। ज्ञात हो कि निर्माणधीन नगर भवन उच्य स्तरीय ऑडियो विडियो सिस्टम से युक्त होगा एवं इसमें लगभग एक हजार व्यक्तियों को बैठने की क्षमता होगी। शहर के वार्ड नम्बर 18, 19, 20, 22 एवं 23 हाई मास्ट लाईट संस्थापन की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि निर्धारित कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन्टीग्रेटेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि कार्य प्रगति पर है। निदेश दिया गया कि उक्त कार्य को अविलम्ब पूर्ण करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाय। बैठक में स्मार्ट सीटी के अन्तर्गत क्रियान्वित अन्य योजनाओं के संबंध में भी चर्चा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिया गया।
बैठक में नगर आयुक्त सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 comments: