टास्क फोर्स की बैठक श्री सुब कुमार जिलाधिकारी, भागलपुर की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कुल नए प्राप्त आवेदन 2845. कृषि समन्वयक के स्तर पर लंबित 901 आवेदन, अंचलाधिकारी के स्तर पर लंबित 851 अपर समाहर्त्ता (राजस्व) भागलपुर के स्तर पर लंबित 181 पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी स्तरों पर लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कराने का निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि भागलपुर जिले के 60775 किसान ई-केवाईसी नहीं कर पाये है। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा निदेश दिया गया कि ई०वाई०सी० नहीं कराने वाले किसानों की सूची कृषि समन्नायकवार सूची तैयार अपने-अपने पंचायतों में जाकर ई-केवाईसी कराने हेतु किसानों के बीच प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। इसमे शिथिलता बरतने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करे।
रबी 2022-23 अंतर्गत फसल आच्छादन की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम मे जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गेहूं 46601 है० लक्ष्य के विरुद्ध 35300.45 हे0, जौ 715.50 हे0 के विरुद्ध 313.10 हे०. मक्का 27307 हे० के विरूद्ध 23637.50, दलहन 14883 हे लक्ष्य के विरूद्ध 12189.55 तथा तेलहन 4120.60 हे लक्ष्य के विरुद्ध 3827.59 हे० की बुआई की जा चुकी है। बुआई का कार्य जारी है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध फसलों का आच्छादन ससमय कराना सुनिश्चित करें।
रबी 2022-23 अंतर्गत बीज वितरण की समीक्षा क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा बताया गया कि गेहूं, चना, मसूर, राई / सरसों एवं मटर के कुल बीज की उपलब्धता 904996 के विरुद्ध 8080.79 क्विंटल वितरित की जा चुकी है, शेष वितरण कार्य यथाशीघ्र पूरा करने का निदेश दिया गया।
उर्वरक की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है यथा यूरिया 1636.78 मे0टन, डी०ए०पी०- 1961.10 मेटन, एन०पी०के०-2643725 मेटन एम०ओ०पी० 725 734 मेटन एवं एस0एस0पी0-568 10 मे0टन उपलब्ध है, जिसे आवश्यकतानुसार सभी प्रखण्ड के किसानों को वितरित किया जा रहा है। जिले में रबी मौसम 2022-23 में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उर्वरक अनुज्ञप्तिधारी बिक्रेताओं के प्रतिष्ठानों के विरुद्ध 29 प्रतिष्ठानों की छापेमारी की गई, जिसमें प्रतिष्ठानो द्वारा अनियमितता पायी गई, अनियमितता के विरूद्ध 3 प्रतिष्ठानों को प्राथमिकी 2 प्रतिष्ठानों के विरूद्ध अनुज्ञप्ति रद्द एवं प्रतिष्ठानों से स्पष्टीकरण की पृच्छा कर विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि स्वयं सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक (उर्वरक निरीक्षक) सचेष्ट रहकर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत निरंतर छापेमारी कर जिले के किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा दोषी उर्वरक बिक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। रबी मौसम को ध्यान में रखते हुए उर्वरक की कमी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखेंगे।
कृषि यांत्रिकरण कार्यक्रम 2022-23 के योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा बताया गया कि जिले में अबतक 2361 आवेदन प्राप्त हुये है। जिसके विरूद्ध 673 स्वीकृति पत्र निर्गत किया गया है, जिसके आलोक में 183 यंत्रों का उठाव किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त किया जाय।
समीक्षा के क्रम में कृषि यांत्रिकरण (राज्य योजना) योजनान्तर्गत स्वरोजगार सृजन करने के लिए यंत्रों के मरम्मति का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है, जिसमें भागलपुर, बाँका, मुंगेर, खगड़िया एवं मधेपुरा के कुल 400 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसके लिए 16 प्रशिक्षण कराने का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 8 प्रशिक्षण सम्पन्न करा लिया गया है OFMAS पोर्टल से इच्छुक प्रशिक्षुओं से आवेदन प्राप्त कर पहले आओ पहले पाओ के आधार लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जाएगी।
समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निर्देशक, आत्मा, भागलपुर निदेश दिया गया कि नमामि गंगे योजनान्तर्गत जैविक खेती, जैविक कोरिडोर योजनान्तर्गत जैव उत्पादक कृषकों तथा आत्मा द्वारा प्रशिक्षित कृषि उद्यमी / एफ आइ.आई.जी. / एफ.पी.ओ. के माध्यम से उत्पादित सब्जी, फल. मधु मशरूम भागलपुरी कतरनी चावल,
चुडा आदि जैविक हाट, कृषि भवन परिसर तिलकामाँझी भागलपुर में नियमित लाकर बिक्री कराना सुनिश्चित करें, जिससे किसानों को उचित बाजार मूल्य मिल सके और किसानों की आय में वृद्धि हो सके।
समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक, भूमि संरक्षण, भागलपुर को निदेश दिया गया कि कहलगाँव प्रखंड अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं को सूचीबद्ध कर जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर को अवगत कराना सुनिश्चित करें। ताकि उक्त योजना की समीक्षा दिनांक 14.12.2022 को जिलाधिकारी, भागलपुर द्वारा समीक्षा की जा सके। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर को प्रगति की समीक्षा कर प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराने का निदेश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका भागलपुर को कड़ी चेतावनी देते हुए निदेश दिया गया कि सहायक निदेशक, उद्यान एवं उप परियोजना निदेशक, आत्मा, भागलपुर के साथ संयुक्त रूप से हनी प्रोसेसिंग यूनिट, ई-किसान भवन, बिहपुर का दिनांक 13.12.2022 भ्रमण कर संध्या 5 बजे तक अद्यतन प्रगति से अवगत कराने का निदेश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी, भागलपुर को निदेश दिया गया कि जिला कृषि पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक के माध्यम से संबंधित पंचायत के धान उत्पादक लघु एवं सीमांत कृषकों की सूची संकलित कर जिला सहकारिता कार्यालय, भागलपुर को 03 (तीन) दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में उप कृषि निदेशक सह संयुक्त नियंत्रक माप एवं तौल, भागलपुर के राजस्व प्राप्ति के प्रगति पर छोभ व्यक्त किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर को प्रगति की समीक्षा कर प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराने का निदेश दिया गया।
सहायक निदेशक, उद्यान के प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सहायक
निदेशक, उद्यान को निदेश दिया गया कि प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि हासिल करना सुनिश्चित करें। उक्त बैठक में श्री अनिल कुमार यादव, जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा, भागलपुर एवं - अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला कृषि पदाधिकारी,
4225
Pa-1145 12/12/2022-
समालपुर। ज्ञापांक कृषि / भागलपुर, प्रतिलिपि:- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, भागलपुर को सूचनार्थ एवं प्रकाशनार्थ प्रेषित अनुरोध है कि अपने स्तर से दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशन कराने का कष्ट किया जाय।
जिला कृषि पदाधिकारी,
भागलपुर।


0 comments: