आज दिनांक 13 दिसंबर 2022 को सांस्कृतिक समन्वय समिति द्वारा कलाकेंद्र भागलपुर में नव वर्ष सांस्कृतिक मेला के आयोजन हेतु बैठक डॉ हबीब मुर्शिद खां की अध्यक्षता में हुई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में नववर्ष सांस्कृतिक मेला का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक मेला का केंद्रीय विषय साझी संस्कृति, साझी विरासत होगा। बैठक में वरिष्ठ सामाजकर्मी रामशरण ने कहा कि नव वर्ष सांस्कृतिक मेला हम लोगों के कई वर्षों के प्रयास का नतीजा है। नव वर्ष के आयोजन के नाम पर पहले शराब खोरी और हुड़दंग किया जाता था, जिसे बदलने और सांस्कृतिक माहौल पैदा करने के उद्देश्य से भागलपुर के संस्कृतिकर्मियों ने नववर्ष सांस्कृतिक मेला के आयोजन की शुरुआत की। शुरू से ही इसका उद्देश्य भागलपुर में अपसंस्कृति को खत्म कर सांस्कृतिक माहौल पैदा करना और सामाजिक एकता व सौहार्द का वातावरण बनाना रहा है। सांस्कृतिक समन्वय समिति के संयोजक उदय ने कहा कि कोरोना के कारण लगातार दो वर्षो तक नववर्ष मेला का आयोजन नहीं हो सका है इसलिए हमें पुनः नई शुरुआत करने की आवश्यकता है। नए-नए संस्था संगठनों को भी जोड़ने का प्रयास किया जाय, ताकि मेला और समृद्ध हो। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के संजय कुमार ने कहा कि साझी संस्कृति की बात करना आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है और इसमें हमें गांधी को याद करना चाहिए। इस वर्ष मेला में गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र द्वारा गांधी पर केंद्रित चित्र व पुस्तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विश्व मधुर की शारदा श्रीवास्तव ने कहां की नववर्ष सांस्कृतिक मेला भागलपुर ही नहीं बिहार की पहचान बन चुकी है। इस अवसर पर मेला में महिला हिंसा और शिक्षा पर केंद्रित एकल अभिनय की प्रस्तुति होगी। मेला में सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर आधारित पोस्टर और पर्चा का वितरण होना चाहिए ताकि वहां उपस्थित हजारों लोग जागरूक होंगे। मृदुला सिंह ने कहा कि चित्र कला और शिल्प को भी मेले में स्थान मिलना चाहिए जिसमें भागलपुर की लोक कला को महत्व दिया जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि चित्र और शिल्प प्रदर्शनी का संयोजन श्रीमती मृदुला सिंह करेंगी। अध्यक्षता करते हुए डॉ हबीब मुर्शिद खां ने कहा कि सामाजिक सांस्कृतिक समूह द्वारा नववर्ष मेला हेतु तैयारी की जा रही है भागलपुर प्रशासन को भी इस मेला में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। इसके लिए सांस्कृतिक समन्वय समिति अधिकारियों से बात करेगा। सांस्कृतिक मेला में आलय, परिधि एकता नाट्य मंच, रंग ग्राम सांस्कृतिक मंच द्वारा नाटक, कला केंद्र द्वारा चित्र शिल्प प्रदर्शनी, अंजुमन बागोबहार द्वारा कविता व शायरी की प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर रामशरण, उदय, शारदा श्रीवास्तव, शोभा श्रीवास्तव, उज्जवल घोष, हबीब मुर्शिद खान, संजय कुमार, गौतम कुमार, अर्जुन शर्मा, डॉली मृदुला सिंह, राहुल आदि उपस्थित थे।


0 comments: