thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को संविधान दिवस के अवसर पर गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर में लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान, गंगा मुक्ति आंदोलन, झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति, दलित विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में "संविधान बचाओ सम्मेलन" का आयोजन हुआ। विषय प्रवेश कराते हुए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामशरण ने कहा कि भारत के संविधान का निर्माण जिस मूल भावना के तहत किया गया था उसे आज खंडित करने की कोशिश हो रही है। इसलिए हम सभी विभिन्न विचारधारा मानने वाले लोगों को एक साथ संविधान को बचाने की कोशिश करनी होगी। अध्यक्षता करते हुए अंबेडकर विचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रोफेसर विलक्षण रविदास ने कहा कि आज संविधान पर चौतरफा हमला हो रहा है। संविधान की मूल आत्मा- समता, बंधुता और सब के लिए न्याय की भावना को नष्ट किया जा रहा है। मुख्य वक्ता हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ प्रो योगेंद्र ने कहा कि आज संविधान और सत्ता में बैठे लोगों के बीच द्वंद है। संविधान आम लोगों की रक्षा के लिए बना है पर सत्ता आम लोगों के अधिकारों को कुचलने का काम कर रही है।  संचालन करते हुए उदय ने कहा कि हमें यह सोचने समझने की जरूरत है कि संविधान पर खतरा क्या है और किससे है? हमारा संविधान आजादी आंदोलन के मूल्य के साथ-साथ समता और बराबरी के सांस्कृतिक आंदोलन के बीज से निकले हैं। जिस तरह निजी क्षेत्र को बढ़ावा देकर समाजवाद की अवधारणा को खंडित किया जा रहा है ठीक उसी तरह जो गणराज्य की भावना है उसे भी   खंडित करने की कोशिश हो रही है। आज जो नारा दिया जा रहा है "एक निशान एक संविधान" यह भारत के गणराज्य की अवधारणा पर हमला है। मुकेश मुक्त ने अपनी बात रखत्ए हुए कहा कि आज संविधान पर खतरा स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा है। कोर्ट द्वारा बिलकिस बानो के बलात्कारियों को छोड़ने की घटना इसके सबूत है। श्रम कानून में भी तब्दीली करके नियोक्ता मालिक को छूट देने की तैयारी हो रही है, इससे मजदूरों का शोषण और बढ़ जाएगा। जिस कानून को गरीबों, वंचितों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया गया था उसी कानून में तब्दीली कर मजदूरों वंचितों के खिलाफ इस्तेमाल करने की साजिश चल रही है। मनोज मीता ने कहा कि राम रहीम जैसे बलात्कारी को 40 दिनों के लिए पैरोल पर छोड़ा जाता है और वह चुनाव प्रचार में लगा है। कोर्ट चुप है, पार्टी के लोग उनकी आवोभगत में लगी है। यह दर्शाता है कि संविधान को शोषण और सत्ता पाने का औजार बना दिया गया है। निर्मल जी ने अपनी बात में कहा कि क़ानून ने हमें जिस कुरीति व बुराई से छुटकारा का अधिकार दिया है उस क़ानून पर खतरा का अर्थ है हमारे अधिकारों और आत्मसम्मान पर खतरा उत्पन्न होना। एनुल होदा ने कहा कि सम्मान के साथ न्याय पाना हमारा संवैधानिक अधिकार है। देखा जा रहा है कि संविधान को दरकिनार कर आस्था के आधार पर कोर्ट भी अपना निर्णय सुना रहा है यह बहुत ही खतरनाक है। डॉ प्रो अर्जुन यादव ने कहा कि हमारा संविधान लोक कल्याणकारी संविधान है। अर्थात लोगों के कल्याण के लिए योजनाओं, कार्यक्रमों एवं विभागों का संचालन करना राज्य की जिम्मेदारी है। परंतु आज सरकार द्वारा रेवड़ी की बात करके हमारे संविधानिक अधिकार को छीनने की कोशिश हो रही है। संविधान बचाओ सम्मेलन में बड़ी संख्या में  शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और झुग्गी झोपड़ी के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामशरण, शारदा श्रीवास्तव, प्रकाश चंद्र गुप्ता, हबीब मुर्शिद खां, झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के सह संयोजक मो. कासिम, दलित विकास समिति के रामपूजन, गंगा मुक्ति आंदोलन के गौतम कुमार, गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के संजय कुमार, इकराम हुसैन साद आदि मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्व विधायक रजनीश आनंद के निधन पर शोक 

गोड्डा ::पूर्व विधायक रजनीश आनंद का निधन की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। उनका निधन शनिवार की सुबह इलाज के क्रम में दिल्ली में हो गया। इसके बाद जिला कांग्रेस भवन में झंडा को झुकाया गया एवं कांग्रेसजनों ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव सहित अन्य कांग्रेसजनों ने पूर्व विधायक रजनीश आनंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसके उपरांत दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की गई वहीं शोक संतप्त स्वजनों के प्रति संवेदना प्रगट की गई। इस दौरान उनके कार्यकाल को याद किया गया। उनके पिता पूर्व बिहार सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय हेमंत कुमार के निधन के बाद 1995 से लेकर 2000 तक गोड्डा विधानसभा के विधायक रहे । जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि उनके जैसा नेता गोड्डा जिला को मिलना बहुत दुर्लभ है । उनके समय में बहुत कार्य किया गया जो आज भी सराहनीय है । गोड्डा जिला में सरकारी बस स्टैंड को लाने वाले उनके पिता हेमंत कुमार झा ही थे। फिर उन्होंने 2000 में चालू भी कराया था। आज स्थिति ऐसी है कि पुनः यह बंद हो चुका है । उन्होंने गोड्डा जिला के लिए जल संकट समस्या दूर करने के लिए पीएचईडी स्थित जल मीनार व सिंचाई के लिए नाहर गांधीग्राम आज भी उनके कार्यकाल की गवाही दे रही है। कई सड़क का निर्माण जो जिले से लेकर गांव तक जोड़ने काम किया है उन्हीं का कार्यकाल में हुआ था। आज हम सभी ने अभिभावक समान एक नेता को खो दिया है । मौके पर बिंदु मंडल, विनय ठाकुर ,सुमित कुमार बिट्टू,जगदात्री झा, राजीव मिश्रा, राकेश रौशन, प्रवीण कुमार झा कारू , जितेंद्र झा, कुंदन ठाकुर, वेणु चौबे, सोनी सिंह, अमरेंद्र कुमार अमर, कुंदन ठाकुर, सोनी सिंह, ध्रुव सिंह आदि मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर

रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


*आज 26 नवंबर भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष लालू शर्मा के नेतृत्व में नशा मुक्ति हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,उक्त नशा मुक्ति जागरूकता रैली के आज के संयोजक डॉक्टर प्रोफेसर सलाउद्दीन आहसन थे,तो कार्यक्रम की व्यवस्था में महासचिव रवि प्रकाश बुधिया सचिव चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल एवं संजय साह कर रहे थे,अध्यक्ष लालू शर्मा ने कहा हमारे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं उपमुख्यमंत्री महोदय खुद और हमारे बिहार की सरकार भी चाहती है कि प्रत्येक परिवार नशा मुक्त हो,समाज का प्रत्येक तबका वर्ग के परिवारों से नशा खत्म हो,और संपन्नता शिक्षा प्रत्येक घर में विराजमान हो,भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष की भी यही सोच है और इसीलिए हम लोगों ने सड़कों पर उतर कर बैनर पोस्टर एवं रैली के माध्यम से हजारों लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है,नशा घर को ही नहीं पूरे समाज और सामाजिक व्यवस्था को बर्बाद कर देता है,यह विनाश की प्रथम सीढ़ी है जिस पर चढ़ने वाला अंतिम सीढ़ी तक बर्बादी ही बर्बादी प्राप्त करता है,अतः भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स अपनी नागरिक जिम्मेदारी एवं सामाजिक कर्तव्य को समझते हुए आम आवाम से विनती प्रार्थना आग्रह करता है की हर एक दूसरे का साथ हाथ पकड़ कर नशा मुक्त समाज में सहयोग दें और नशे की लत अगर किसी हाथों को है तो उसे हाथ पकड़ कर रोक दें,राष्ट्रीय हित की बात करें राष्ट्रीय हित के कार्य करें, इसी महान मनसा के साथ हिंदुस्तान का प्रत्येक नागरिक अपना नागरिक धर्म समझें और धरातल पर समाज हितेषी कार्य करें!!*

*अध्यक्ष:- लालू शर्मा (चेंबर ऑफ कॉमर्स भागलपुर)*


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


कंट्रोवर्शियल क्वीन शर्लिन चोपड़ा के हाथो हुआ रैपर हितेश्वर का रैप सांग 'जब से भइलू जवान' रिलीज़ 


मुम्बई 25 नवंबर 2022 ! कई दिनों से सुर्खियों में रही शर्लिन चोपड़ा शामिल हुई मशहूर भोजपुरी रैपर हितेश्वर के नए रैप सांग के लॉन्चिंग पर। इस मौके पर शर्लिन चोपड़ा के इस गाने को सुना और अपनी खास प्रतिक्रिया भी शेयर की। शर्लिन चोपड़ा ने सॉन्ग 'जब से भइलू जवान' के रैप अंदाज को खूब पसंद किया और जमकर तारीफ़ की। शर्लिन चोपड़ा ने गायक और एक्टर हितेश्वर की भी जमकर तारीफ़ की साथ ही गाने के निर्माता संजय भूषण पटियाला और डायरेक्टर शिवा देवनाथ की भी सराहना की। वही शर्लिन चोपड़ा ने इस गाने को अपने अंदाज में गुनगुनाया भी,जिसे सुनकर मौजूद लोग भी गुनगुनाने लगे। रैपर हितेश्वर का गाने मे साथ दी है गयिका अलीशा खान है .


'जब से भइलू जवान' इस रैप गाना के गायक और एक्टर रैपर हितेश्वर इससे पहले भी कई रैप गाने गा चुके है और अब उनका यह गाना बेहद ही भव्य अंदाज में बनाया गया है जिसे लेकर काफी  उत्त्साह देखा जा रहा है। अपने रैप सांग को लेकर हितेश्वर ने कहा ''मैंने अब तक कई रैप गाने भोजपुरी में गाये है लेकिन इस गाने के लिए मेरी उत्त्साह काफी ज्यादा है क्योंकि गाने को काफी भव्य अंदाज में शूट किया गया है और इस गाने से जुड़े सभी लोगो ने काफी मेहनत भी की है। मुझे पूरा विश्वास है जब यह गाना दर्शको के बीच आएगा तो दर्शक इस गाने पर झूमने पर मजबूर हो जाएंगे। ''


https://youtu.be/25Jgw8CpSXM


वही गाने के निर्माता संजय भूषण पटियाला जिन्होंने कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मो का प्रचार प्रसार किया है वे इस गाने को निर्माता है जिसे लेकर उन्होंने कहा ''भोजपुरी इंडस्ट्री में रैप सांग का चलन अब तक बेहद ही कम देखने मिल रहा है लेकिन आने वाले समय में लोग रैप सांग पर जरूर झूमेंगे। मेरी यही कोशिश रहती है की दर्शको तक एक अच्छा मनोरंजक गाना लेकर आउ, वही हितेश्वर में मुझे वह क़ाबलियत नजर आती है की वह भोजपुरी  एक सुपरस्टार रैपर बनकर जल्द उभरेंगे। ''


'जब से भइलू जवान' गाने में हितेश्वर के साथ सोनिया प्रजापति, निकिता शर्मा राजपुरोहित, शीबा शेख और अंजलि सिंह है। जिनका जबरजस्त अंदाज गाने में देखने मिलेगा। वही गाने के निर्देशक शिवा देवनाथ ने भी गाने को भव्य अंदाज में शूट करने की हर जोर कोशिश की है। 


'जब से भइलू जवान' गाने के लॉन्चिंग के मौके पर शर्लिन चोपड़ा, दिलीप सेन सहित भोजपुरी के तमाम अन्य चेहरे शामिल हुए।

संवादाता - शाहिद आलम

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पवन सिंह की फिल्म 'कइसे हो जाला प्यार' का ट्रेलर कल आएगा एवरेस्ट म्यूजिक कंपनी से

 

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह Pawan Singh की भोजपुरी फिल्म 'कइसे हो जाला प्यार' का ट्रेलर कल आएगा एवरेस्ट Everest म्यूजिक कंपनी से । पावर स्टार पवन सिंह को चाहनेवाले उनकी फिल्मो को लेकर अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिये जल्द रिलीज़ की मांग भी मेकर्स से करते है। ऐसे में कल यानी 26 नवंबर को पवन सिंह ही फिल्म ''कइसे हो जाला प्यार'' का ट्रेलर आउट हो जायेगा सुबह 7:15 बजे । फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हाल ही में रिलीज़ किया गया था जिस को दर्शको ने बहुत सराहा था । फिल्म में आठ गाने है जिस में कई गाने पवन सिंह ने खुद गाये है फिल्म का निर्देशन जगदीश शर्मा jagdish sharma ने किया है। एवरेस्ट म्यूजिक कंपनी की यह पहली फिल्म है जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही है। एवरेस्ट म्यूजिक कंपनी मराठी इंडस्ट्री में बहुत बड़ी कॉरपरेट कंपनी है जो कई सालो से फिल्मो का निर्माण कर रही है अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रख चुकी है पवन सिंह की फिल्म 'कइसे हो जाला प्यार' से। तो अब जो पवन सिंह के फैन है वो  एवरेस्ट Everest म्यूजिक चैनल को अभी से सब्सक्राइब कर ले ट्रेलर देखने के लिए। 


बात करे फिल्म 'कइसे हो जाला प्यार' की तो इस फिल्म में पवन सिंह के साथ काजल राघवानी Kajal Raghwani मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। काफी समय बाद पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी एक साथ बड़े परदे पर धमाल मचाने वाली है और अभी से यह अंदाजा लगाया जा रहा है की यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।  फिल्म को लेकर पावर स्टार पवन सिंह ने कहा '' मुझे इस फिल्म को लेकर काफी ख़ुशी है और मुझे पूरा यक़ीन है की यह फिल्म दर्शको को काफी पसंद आएंगी क्योंकि इसमें मनोरंजन का पूरा मसाला है। साथ ही बैनर गीता देवतोष सिने विजन ने इस फिल्म को लेकर बेहद ही खास सोच रखी है और मुझे इस टीम के साथ और इस बैनर के साथ काम करके बहुत ख़ुशी हुई है। फिल्म रिलीज़ को लेकर सभी तैयारी हो चुकी है एक से बढ़कर एक गाने मैंने इस फिल्म में गाये है जो आप लोगो को पसंद आयेगी।


गीता देवतोष सिने विजन प्रस्तुत पवन सिंह और काजल राघवानी की फ़िल्म ‘कइसे हो जाला प्यार’ एक साथ बॉक्स ऑफिस पर कमबैक कर रही है। फ़िल्म में रोमांस के साथ रोमांच का भी तड़का है। फ़िल्म के निर्माता राजीव रंजन सिंह और अमित कुमार सिंह और निर्देशक जगदीश शर्मा हैं।


फ़िल्म ‘कइसे हो जाला प्यार’ के शानदार गानों में संगीत छोटे बाबा, छोटू रावत और आजाद सिंह ने दिया है। गीतकार आजाद सिंह, चंदन यदुवंशी, रजनीश चौके और विनय निर्मल हैं। कहानी मनोज के कुशवाहा ने लिखी है। डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं। संकलन दिनेश का है। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह और सह निर्देशक ललित शुक्ला, अब्दुल रहमान और संजू बिष्ट है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। आर्ट नाजिर शेख, एक्शन मल्लेश और कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता हैं। 

संवादाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संवादाता .फैजूल शेख 





अमित कुमार चौधरी

संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष

 *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* 


 *प्रेषित,* 


 *माननीय प्रधानमंत्री महोदय,* 

भारत सरकार नई दिल्ली।


 *विषय : ऑनलाइन (Ludo) king लूडो कंपनी खेल के माध्यम से भारत के ऊर्जा शक्ति को भ्रमित और नाश करने के तहत* ।


 *महाशय,* 


भारत एक अध्यात्मिक देश है जिसकी परिणीति स्वयं की विकास के लिए है जिसके दायरे में भारत में सुख, शांति, समृद्धि की संभावना बनती है और विश्व के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करती है जीवन जीने की कला का भारत का ध्येय है। 

वसुधैव  कुटुम्बकम।


लेकिन लूडो किंग कंपनी के द्वारा ऑनलाइन जो खेल,खेला और खेलबाया जा रहा है इस कंपनी के चक्कर में कितने घर बर्बाद हो चुका है, कितने परिवार रोड पर आ चुका है, देश के अंदर जुआ का माहौल बन गया है कितने लोग लाखों रुपए जुआ में हार चुके हैं वो भारत के ऊर्जा शक्ति का अपव्याय है।

जिसमें स्वयं के नाश के साथ-साथ भारत का विनाश भी संभावित है।


इसलिए राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार और माननीय न्यायमूर्ति मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट महोदय से *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* स्वयं और देश के जनता की रक्षा के लिए अपने कर्तव्य बोध में आप सबों से आग्रह करती है इसे अविलंब बंद कराया जाए और ऐसी संस्थाओं पर अविलंब कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि जनता का कल्याण हो अगर समय सीमा में उचित कार्रवाई आप सबो द्वारा नहीं की गई तो पूरे भारत में जन आंदोलन के द्वारा इसे रोका जाएगा इसकी सारी जवाबदेही आप सबों की होगी ।

और की गई कार्यवाही की सूचना हमें भी दे।



इसके लिए आप सभी को धन्यवाद।

सूचनार्थ तथा आवश्यक कार्यवाही  हेतु।


 *प्रतिलिपि,* 


1. माननीया राष्ट्रपति महोदया,

    भारत सरकार नई दिल्ली।

2. माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय, सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली।

3. माननीय मुख्यमंत्री महोदय,

महाराष्ट्र सरकार।

3. माननीय विकास जयसवाल लूडो कंपनी संस्थापक महाराष्ट्र।



 *प्रेषक,* 


अमित कुमार चौधरी

संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष

 *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी*

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पूर्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती सिद्धेश्वरी देवी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी एक लाख रूपये की सहायता राशि


का चेक


पटना, 23 नवम्बर 2022 :- आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में पूर्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती सिद्धेश्वरी देवी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये का चेक मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को सौंपा।


मुख्यमंत्री ने इस सामाजिक पहल की सराहना की और मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिये धन्यवाद दिया एवं उन्हें अपनी शुभकामनायें दीं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर

रिपोर्ट:- शैलेंद्र कुमार गुप्ता



 -बीएसएनएल इम्प्लाइज युनियन का दो दिवसीय अधिवेशन आज 22.11.22 को दिन के 3.00 बजे बीएसएनएल इम्प्लाइज युनियन के महामंत्री कामरेड पी.अभिमनयु राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड अनिमेष मित्रा एवं सी.टी.यू महामंत्री कामरेड गणेश शंकर सिंह जी युनियन ध्वज फहराकर और दिवंगत नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित करते दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुरूआत किया अधिवेशन में बीएसएनएल बिहार सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक देवेन्द्र सिंह जी अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई युनियन के महामंत्री कामरेड पी.अभिमन्यु ने कर्मचारियों के लम्बित मांग वेज़ रिवीजन, कर्मचारियों के वेतन स्टेगनेशन का निराकरण शीघ्र करना मुख्य उद्देश्य होगा साथ ही बीएसएनएल को शीघ्र 4G/5G स्पेक्ट्रम का आवंटन भारत सरकार करें,ताकि हम-सभी बीएसएनएल को बचाने में कामयाब हो सकें और देश के जनमानस को सस्ती दर पर बेहतर सेवा प्रदान करते रहे सरकार के गलत नीतियों के वजह से ही आज भारत सरकार के गलत नीति के कारण तमाम पी.एस.यू आज मृतप्राय होती जा रही है,सरकार सभी पी.एस.यू कम्पनियों को निजीकरण कर प्राईवेट और कार्पोरेट घरानों के हाथों बेचना चाहती है,कामरेड पी.अभिमन्यु और सी.टी.यू के महामंत्री कामरेड गणेश शंकर सिंह ने तमाम संगठनों और कामगारों मजदूर संगठनों को सरकार से अपने हक की लड़ाई मजबूती के साथ एकजुट होकर लड़ने का आहृवान किया इस अवसर पर बिहार सर्किल पटना के परिमंडलीय सचिव कामरेड वी.पी सिंह और बिहार के कोने-कोने से आऐ हुए सभी डेलिगेट सम्मेलन में अपने संगठन और नेताओं के संधर्ष के साथ सदैव खड़े रहने का संकल्प लिया- आज दो व्यक्तियों को बुके और चादर लेकर के सम्मानित भी किया गया समाजसेवी सुमन सिंह और प्रकाश शर्मा को को और फिर प्रशांत कुमार के बेटा और बेटी नेम बुके देकर भी सम्मानित किया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विरासत के बोल कार्यक्रम में लगे चित्र शिल्प और फोटो प्रदर्शनी में कलाकारों ने देश की विभिन्न संस्कृतियों की झलक प्रस्तुत की। वरिष्ठ छायाकार शशि शंकर ने बिहुला विषहरी छऊ के मुखोटे, गंगा आरती, भागलपुरी तसर सिल्क, मंदार पर्वत, ईद की नमाज, मोहर्रम का जुलूस  कृष्ण भक्ति में डूबे विदेशी छायाचित्र द्वारा भारत के विभिन्न को एक ही जगह प्रस्तुत कर दिया। वहीं दूसरी ओर डॉक्टर पी वी मिश्रा के जल रंगों के चित्रों में प्रकृति के विभिन्न रूपों लोगों को दूर से ही अपनी ओर आकर्षित कर लिया। जल रंग के साथ-साथ एक्रिलिक रंग से बने दृश्य चित्रण ने भी अपनी मोहक छटा बिखेरी। दूसरी ओर कला केंद्र के वर्तमान और पूर्व छात्रों द्वारा दैनिक जीवन से जुड़े कई चित्र बनाए गए थे। पैर रंग पी नाइन, चाय की प्याली बेचते दुकानदार, पानी भरती पन भरनी, बोल बम, किसान पोट्रेट ने भी दर्शकों को अपनी ओर आकृष्ट किया। ज्योति सिंह, कृषिका, नेहा ब्यूटी शशांकी आदि के जल रंगों के चित्रों ने अपनी खूबसूरती बिखेरी।  वहीं मृदुला सिंह के मंजूषा पेंटिंग ने दूर से ही लोगों को अपनी और आने को विवश कर दिया। बाला लखंदर चांदो सौदागर, बिहुला का वैधव्य,, नाव यात्रा, शिव और विषहरी इन के प्रमुख चित्र थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक - 21 नवम्बर 2022 को डॉ अमरेंद्र जी की अध्यक्षता में साहित्य संसद की एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 

साहित्य संसद, भागलपुर द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय साहित्यिक कार्यक्रम एवं वाणी प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी दिनांक- 23 नवम्बर से 30 नवम्बर 2022 तक

स्थान- शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, घंटाघर चौक, भागलपुर के प्रशाल में सुनिश्चित है, जिसमें तमाम साहित्य प्रेमी को आमंत्रित किया गया है। 

    कार्यक्रम--

उद्घाटन -12:30 बजे , 23 नवम्बर2022 के अपराह्न

सम्मानित अतिथगण-

कुलपति-भागलपुर

कुलपति-पाटलिपुत्र

पूर्व कुलपति- डॉ रामजी सिंह

पूर्वकुलपति- भागलपुर

श्री राजीव कांत मिश्र, डॉ बहादुर मिश्र, डॉ योगेंद्र, डॉ विलक्षण रविदास, प्राचार्य शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, डॉ अरुण कमलजयी, अरुण माहेश्वरी, श्रीमती मधु काँकरिया, श्री नरेन्द्र पुण्डरीक, श्रीमती गीता श्री, श्री सूरज पालीवाल, श्री रवि भूषण आदि।

प्रथम सत्र -11:00 से 3:00 बजे तक

द्वितीय सत्र -4:00 बजे से 7:00बजे तक

23 नवम्बर- उद्घाटन समारोह । 2- एकांकी- कपिलदेव "रंग"

24 " "    1- रासबिहारी मिशन द्वारा साहित्य सम्मान समारोह         

       2-- कवि सम्मेलन (नवांकुर सम्मानित कविगण )

25 नवम्बर --1- परिचर्चा- रचनाकार, सम्पादक एवं प्रकाशक की भूमिका

         2- कविसम्मेलन( स्था. सम्मानित साहित्यकार)

26 नवम्बर- 1-- परिचर्चा- गांधीजी की साहित्यिक विचारधारा।

          2- एकांकी- (श्वेता भारती टीम-द्वारा)

27 नवम्बर-1 -- परिचर्चा - भागलपुर ऐतिहासिक धरोहर।

         2-  एकांकी- शत्रु आर्या टीम-( द्वारा )

28 नवम्बर -1- परिचर्चा -राष्ट्र की उन्नति में साहित्यिक योगदान- कल , आज और कल।

2- कवि सम्मेलन--।

            

29 नवम्बर-1-- विभिन्न पुस्तकों का लोकार्पण एवं लोकार्पित पुस्तकों की चर्चा।

           2-- सांस्कृतिक कार्यक्रम, डॉ मनजीत जी द्वारा।

30 नवम्बर-1- प्रकाशक द्वारा साहित्यकारों का सम्मान एवं समापन समारोह।

 

दयानन्द जायसवाल

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आम सभा में विविधता प्रबंधन समिति का गठन में हंगामा, वार्ड सदस्यों में हुआ मतदान दोनों प्रत्याशी बराबर


सन्हौला भागलपुर प्रतिनिधि

सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के भुड़िया महियामा पंचायत स्थित पंचायत के मुखिया मुन्ना मण्डल की अध्यक्षता में सोमवार को महियामा गाँव स्थित अपने आवास पर जेब विविधता प्रबंधन समिति का गठन हेतु आम सभा का आयोजन किया गया इसमें अध्यक्ष पद पर वार्ड संख्या 07 के वार्ड सदस्य महेश दास और वार्ड सदस्य संख्या 10 के वार्ड सदस्य टेनिस कुमार ने अपना दावा पेस किया, पंचायत के 14 वार्डो में खींचातानी हुई अंततः वार्ड सदस्यों में अध्यक्ष के पद पर मतदान की प्रक्रिया चली 14 मत में सात मत महेश दास के पक्ष में आया तो सात मत टेनिस के खाते में गया, दोनों बराबर होने पर भी अध्यक्ष द्वारा न टॉस किया और न हि दुवारा मतदान हुआ, पहले से ही रजिस्टर टेनिस कुमार के नाम से अध्यक्ष द्वारा तैयार कर लिया गया था अंततः टेनिस कुमार को ही समिति का अध्यक्ष बनने पर सहमति हुई, आम सभा के दौरान पंचायत के सभी वार्डो से वार्ड में होने वाली विकास की संविक्षा हुई, अधूरा पड़े कार्यों को जल्द पूरा करने का की बात हुई, वार्ड संख्या सात से वार्ड सदस्य महेश दास द्वारा प्रकाश हरिजन के घर से मेन रोड तक आरसीसी नाला का निर्माण, बेचन यादव के घर से नागेश्वर झा के घर तक 8 सीसी रोड निर्माण सतन के घर से हरि ठाकुर के घर तक आरसीसी नाली का निर्माण सहित कई योजनाओं को बैठक में रखी और प्रस्ताव में लेकर कार्य करने की बात कही, आम सभा में पंचायत के उप मुखिया ओम शंकर सिंह चौहान,वार्ड सदस्य रिंकु मंडल,जया देवी,खुशबू देवी,गीता देवी, गौतम कुमार चौधरी, मीना देवी, लक्ष्मी देवी,जलधार मंडल सहित कई लोग मौजूद थे!

अम्बिका शर्मा

21-11-22

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्वी रेलवे



(अधिसूचना/3/यूडीआई



(जारी)



संख्या: .582/35/एएसएन (यूडीएल/यार्ड),



दिनांक: 21 नवंबर, 2022



एम एंड सीनियर डोम: एसडीएएच, एमएलडीटी, एएसएन, एचडब्ल्यूएच, डीआईएन, आरएनसी,



सीपीटीएम और सीसीएम/पीएम: ईआर और एसईआर।



सी/- एजीएम, पीसीओएम, पीसीई, पीसीईई, पीसीएसटीई, पीसीएमई, पीसीसीएम, पीएफए ​​और सीएओ.सीटीपीएम, सीएफटीएम सीसीएम(पीएम) सीपीआरओ.डीजीएम, जीएम के सचिव, डिप्टी सीसीएम (डेटाबेस), सीएचसी/सेंट्रल कंट्रोल/मुख्यालय, टीआई/ 

आपातकालीन,



सी/-पेड/सीएचजी, ईडीटीटी (एफ) और ईडी (सी एंड आईएस) एनडीआरबी।



 यूडीएल में यार्ड रिमॉडलिंग और प्री-एनआई कार्य के लिए 7 दिनों के लिए ट्रेनों का रद्दीकरण/विनियमन पावर और ट्रैफिक ब्लॉक निम्नलिखित प्रभावों के साथ:



इस कार्यालय के दिनांक 18.11.2022 के संदेश के क्रम में, सक्षम प्राधिकारी ने UDL/(ASN div) में पूर्व/NI कार्य के लिए ट्रेनों के निम्नलिखित रद्दीकरण/मार्ग परिवर्तन/नियमन को मंजूरी दी है:



(1) कैंसिलेशन मेल एक्सप्रेस :



22321/22322 हावड़ा-सिउरी-हावड़ा हूल एक्सप्रेस 22/11/22 से 29/11/22 तक रद्द रहेगी।



मेमू यात्रियों को रद्द करना:



03532, 03536, 03518, 03533, 03517 और 03551 ASN-BWN-ASN मेमू पास और



03609/03610 ASN-DGR-ASN मेमू पास 25.11.22 से 29.11.22 तक (2) शॉर्ट टर्मिनेशन शॉर्ट ओरिजिनेशन:



यूकेए में 03585/03560 यूडीएल-एसएनटी-यूडीएल मेमू पास और केजेएमई में 03583/03584 यूडीएल-एसएनटी-यूडीएल



22.11.2022. 

(3) ट्रेनों का डायवर्जन:



13404 बीजीपी-आरएनसी वनांचल एक्सप्रेस को बांका-जेएसएमई-यूएलटी/एलसी-पीकेए के रास्ते चलाया जाएगा

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस विज्ञप्ति -बीएसएनएल इम्प्लाइज युनियन का दो दिवसीय अधिवेशन आज 21.11.22 को दिन के 3.00 बजे बीएसएनएल इम्प्लाइज युनियन के महामंत्री कामरेड पी.अभिमनयु राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड अनिमेष मित्रा एवं सी.टी.यू महामंत्री कामरेड गणेश शंकर सिंह जी युनियन ध्वज फहराकर और दिवंगत नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित करते दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुरूआत किया अधिवेशन में बीएसएनएल बिहार सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक देवेन्द्र सिंह जी अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई युनियन के महामंत्री कामरेड पी.अभिमन्यु ने कर्मचारियों के लम्बित मांग वेज़ रिवीजन, कर्मचारियों के वेतन स्टेगनेशन का निराकरण शीघ्र करना मुख्य उद्देश्य होगा साथ ही बीएसएनएल को शीघ्र 4G/5G स्पेक्ट्रम का आवंटन भारत सरकार करें,ताकि हम-सभी बीएसएनएल को बचाने में कामयाब हो सकें और देश के जनमानस को सस्ती दर पर बेहतर सेवा प्रदान करते रहे सरकार के गलत नीतियों के वजह से ही आज भारत सरकार के गलत नीति के कारण तमाम पी.एस.यू आज मृतप्राय होती जा रही है,सरकार सभी पी.एस.यू कम्पनियों को निजीकरण कर प्राईवेट और कार्पोरेट घरानों के हाथों बेचना चाहती है,कामरेड पी.अभिमन्यु और सी.टी.यू के महामंत्री कामरेड गणेश शंकर सिंह ने तमाम संगठनों और कामगारों मजदूर संगठनों को सरकार से अपने हक की लड़ाई मजबूती के साथ एकजुट होकर लड़ने का आहृवान किया इस अवसर पर बिहार सर्किल पटना के परिमंडलीय सचिव कामरेड वी.पी सिंह और बिहार के कोने-कोने से आऐ हुए सभी डेलिगेट सम्मेलन में अपने संगठन और नेताओं के संधर्ष के साथ सदैव खड़े रहने का संकल्प लिया-


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top