प्रेस विज्ञप्ति -बीएसएनएल इम्प्लाइज युनियन का दो दिवसीय अधिवेशन आज 21.11.22 को दिन के 3.00 बजे बीएसएनएल इम्प्लाइज युनियन के महामंत्री कामरेड पी.अभिमनयु राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड अनिमेष मित्रा एवं सी.टी.यू महामंत्री कामरेड गणेश शंकर सिंह जी युनियन ध्वज फहराकर और दिवंगत नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित करते दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुरूआत किया अधिवेशन में बीएसएनएल बिहार सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक देवेन्द्र सिंह जी अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई युनियन के महामंत्री कामरेड पी.अभिमन्यु ने कर्मचारियों के लम्बित मांग वेज़ रिवीजन, कर्मचारियों के वेतन स्टेगनेशन का निराकरण शीघ्र करना मुख्य उद्देश्य होगा साथ ही बीएसएनएल को शीघ्र 4G/5G स्पेक्ट्रम का आवंटन भारत सरकार करें,ताकि हम-सभी बीएसएनएल को बचाने में कामयाब हो सकें और देश के जनमानस को सस्ती दर पर बेहतर सेवा प्रदान करते रहे सरकार के गलत नीतियों के वजह से ही आज भारत सरकार के गलत नीति के कारण तमाम पी.एस.यू आज मृतप्राय होती जा रही है,सरकार सभी पी.एस.यू कम्पनियों को निजीकरण कर प्राईवेट और कार्पोरेट घरानों के हाथों बेचना चाहती है,कामरेड पी.अभिमन्यु और सी.टी.यू के महामंत्री कामरेड गणेश शंकर सिंह ने तमाम संगठनों और कामगारों मजदूर संगठनों को सरकार से अपने हक की लड़ाई मजबूती के साथ एकजुट होकर लड़ने का आहृवान किया इस अवसर पर बिहार सर्किल पटना के परिमंडलीय सचिव कामरेड वी.पी सिंह और बिहार के कोने-कोने से आऐ हुए सभी डेलिगेट सम्मेलन में अपने संगठन और नेताओं के संधर्ष के साथ सदैव खड़े रहने का संकल्प लिया-


0 comments: