thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज भागलपुर के सदर अस्पताल में महान समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण जी के जयंती के मौके पर प्रतिमा पर फूल देखा नमन किया इस मौके पर समाजसेवी प्रकाश चंद गुप्ता महबूब आलम मोहम्मद शहजाद रामसरन जी वासुदेव भाई संजय जी गोविंद जी सोमा घोष के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मेहरमा मे 15वे वित्त की राशि मे मचा लुट, जांच के नाम पर अधिकारी कर गए खानापूर्ति


गोड्डा: मेहरमा एक तरफ चुनाव की सुगबुगाहट तेज तो दूसरी तरफ योजनाओं में भारी लूट, पंचायत चुनाव कार्यकाल समाप्त होने की ओर है वजह कार्यकाल को देखते हुए योजना में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा| जांच के नाम पर खानापूर्ति कर गए जांच अधिकारी , मामला मेहरमा प्रखंड अंतर्गत पंचायत तुलाराम भुस्का के ग्राम गौरीचक में 15वें वित्त आयोग के तहत नाली निर्माण कराया गया|नाली में पुरी तरह से घटिया सामग्री का उपयोग किया गया |खबर अखबार की सुर्खियां बन गयी |इसके बाद चालू हुई अधिकारियों की जांच करवाई|सूत्र बताते है कि जांच के नाम पर जांच करने आए जांच अधिकारी कनीय अभियंता ने जांच के नाम पर महज नसीहत देकर खानापूर्ति कर चले गए | इसके बाद भी चिमनी ईट लगाने की जगह लोकल घटिया क्वालिटी का (गदैया )ईट का उपयोग किया जाता रहा है| इतना ही नहीं बालू की जगह पत्थर का डस्ट (गर्दी )का उपयोग खुलेआम किया जाता रहा है |ग्रामीणो में चर्चा यह भी है कि जांच करने आए अधिकारी से मिलीभगत हो गई| जिसके कारण अपने मनमाने ढंग से नाली का निर्माण कराया जाने लगा | आखिरकार जब जांच करने आए अधिकारी की कोई परवाह ना हो और खुलेआम कार्य में अनियमितता बरती जाए|लाखों की राशि से निर्माण कराया जा रहा नाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया|वही कुछ लोगों ने बताया कि जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है| ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सचिव दिनेश सोरेन पंचायत में अपना एक स्पेशल दलाल रखे हैं|जिससे की योजनाओं में अनियमितता अन्य और कार्यों के पैसे की वसूली करवाते हैं |प्रखंड के आला अधिकारी एवं उच्च अधिकारी को मामले में संज्ञान लेना चाहिए|क्यों कि पंचायत चुनाव नजदीक है |पंचायत कर्मी की मिलीभगत से कुछ लोग पंचायत की राशि का बंदरबांट करने के फिराक में लगे हुए हैं|कार्य मे अनियमितता पाए जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होना कई बातों को दर्शाता है|आखिर साहब लोग कैसे किसी मामले की शिकायत करे |जब जांच करने आए अधिकारी के सामने ही मिलावटी कारनामा हो रहा हो|बड़ा सवाल|


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस विज्ञप्ति, गत दस दिनों से विजयादशमी तक गंगा धाम, मंदरोजा में लगातार चल रहे प्राकृतिक चिकित्सा शिविर सह अखंड संकीर्तन पाठ के पावन मौके पर आज "अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस" पर एक गोष्ठी का आयोजन भी संपन्न हुआ|      सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक सहित महिलाओं के आध्यात्मिक शक्ति संवर्द्धन की आवश्यकता पर बल देते अध्यदीप संबोधन में डाक्टर जयन्त जलद ने कहा कि नारियों का आध्यात्मिक चरित्र ही लक्षमीबाई अहिल्याबाई जैसे वीर सशक्त बेटियां देश को देने में समर्थवान हो सकती हैं| समाज सेवी सुबोध मंडल ने कहा कि आज बच्चियों के नैसर्गिक गुणों का अपहरण हो रहा है| बेटियों का नाम देवियों के नाम रखा जाता है किंतु नाम सा व्यक्तित्व की कमी खलती है|वैधय देवेन्द्र कुमार गुप्त ने कहा कि आज जरूरत है कि बालिकाओं में माँ दुर्गा के नौ रूपों में निहित नौ गुणों इच्छा शक्ति, लदयभेद क्षमता, वीरता, तेज, ममता, जिज्ञासा, शौर्य, संयम तथा  दाता का समाहन जरूरी है|इस पर ही सशक्त महिला तथा सशक्त समाज की कल्पना की जा सकती है|   वैधय श्रीमती लीला गुप्ता, श्रीमती रंजना देवी, श्रीमती गुड़िया वर्मा, रशिम सिन्हा आदि ने देवी भजन, प्रार्थना आदि प्रस्तुत कर आयोजन को सफल कर दिया|  इस अवसर पर श्रीमती गुड़िया वर्मा, रशिम शवेता, डाक्टर रतनलाल मिश्रा, गोविन्द सिंह, जे, शर्मा, उत्तम सिन्हा, राजिव सिन्हा, सुरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे|संकीर्तन की अखंडता को नागेश्वर मंडल, महेश मंडल एवं मास्टर सदानंद की टीम बनाए रख रहे हैं|


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 11अक्टूबर 2021 को जेपी जयंती के अवसर कला केंद्र के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा चित्र की प्रदर्शनी और नाटक का प्रदर्शन हुआ ।  सर्व प्रथम जेपी को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । जय प्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान किया था । सांस्कृतिक क्रांति सम्पूर्ण क्रांति का अहम हिस्सा है । कुछ लोग समाजिक और सांस्कृतिक क्रांति को एक साथ जोड़कर देखते हैं तो कुछ अलग अलग । आज सांस्कृतिक नजीरिये में व्यापक बदलाव ( क्रांति ) की जरूरत है । धर्म और संस्कृति बिल्कुल अलग अलग हैं ,एक नहीं । प्राचीनता और धर्म के नाम पर सब कुछ अच्छा नहीं है । धर्म ,राजनीति या अर्थ केंद्रित संस्कृति नहीं अपसंस्कृति होती है संस्कृति तो केवल मानव केंद्रित होता है ; समता ,न्याय और स्वतंत्रता केंद्रित । मनुष्य मात्र की संस्कृति एक होती है । पूरी दुनिया में लगभग आधी आबादी महिलाओं की है । इसके बावजूद कमोबेश  महिलाओं की स्थिति दोयम दर्जे की ही है । आज  महिलाएं बराबरी के लिए  संघर्ष कर रही है । जब-जब भी जहां पर अशांति, हिंसा  का वातावरण रहा है तब -तब वहां सबसे अधिक बालिकाएं और महिलाएं पीड़ित हुई है। इसलिए बराबरी के साथ शांति और भाईचारा भी जरूरी है । जेपी आंदोलन के क्रम में कला और साहित्य बंद कमरे से बाहर नुक्कड़ों पर आया । नुक्कड़ नाटक ,गीत ,कविता गोष्ठी  ,चित्र और पोस्टर प्रदर्शनी की परम्परा बन गई । इस अवसर पर कला शिक्षक उमेश प्रसाद, राजीव कुमार सिंह राहुल, अभिषेक तिवारी,  शशांकी, मुस्कान, दीपशिखा भारती, कृति, लता, शालू गणेशन आदि द्वारा बने लगे पेंटिंग्स ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया ।  "स्त्री शक्ति" पर केंद्रित  चित्र प्रदर्शनी में  उमेश प्रसाद  ने महिला के  कर्मठ रूप को रक्त रंगों के प्रयोग द्वारा उसकी ताकत को  प्रदर्शित किया । चित्रकार राहुल ने  रंगों के माध्यम से महिला के विभिन्न रूपों को  अपने पेंटिंग में उतारा । वही अभिषेक तिवारी, शशांकी, दीपशिखा भारती, कृति, शालू गणेशन आदि ने अपने चित्रों में  स्त्रियों की  जीविषा, आगे बढ़ने की उत्कट इच्छा और  सामाजिक बेड़ियाँ तोड़ने के संकल्प को चित्रित किया । सुरभि विप्लव लिखित और सुभाष देव निर्देशित नाटक कहां गये गांधी में लाडली राज, दीप प्रिया, कोमल, मुस्कान, डॉली, लल्लन, अमन चौधरी, सार्थक भरत, सूरज आदि ने अपने अभिनय से दर्शकों को जोड़े रखा । संगीत प्रशिक्षक विनय कुमार भारती के संयोजन में कई जन गीतों, ग़ज़लों की प्रस्तुति हुई ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *गोड्डा जिले के मेहरमा के कुमरडॉय में एक नाबालिक की नहर में डूबकर मौत*


गोड्डा:गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के ईटहरी पंचायत अंतर्गत मसूरिया मोड़ के समीप कुमरडॉय गांव में फिर एक कलेजा को दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही हैं बताया जाता है कि मृतक के मंजीत की माँ एक पैर से विकलांग है और पिता चापाकल रिपेयर कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं बताया जाता है कि एक नाबालिक लड़का मंजीत कुमार की नहर में डूबकर मौत हो गया।मृतक के पिता हृदय रिख्यासन ने बताया कि मंजीत को मिर्गी की बीमारी थी जिसके कारण नहर के समीप खेलने गया और नहर के किनारे जाने पर मंजीत को मिर्गी आने पर नहर में जा गिरे हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया तब तक मंजीत ने दम तोड़ दिया था इधर खबर लिखे जाने तक मेहरमा पुलिस घटनास्थल पर नही पहुँची थी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नवगछिया बाजार में पुलिस ने दिखाया वर्दी का रौब, एक दुकान के ग्राहक को पीटा और बाइक ले गई थाना



नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया के मुख्यालय स्थित नवगछिया बाजार में शनिवार की शाम नवगछिया थाना के एक दारोगा (आशुतोष कुमार) ने जमकर पुलिस वर्दी का रौब ही नहीं जमाया बल्कि दुर्गा पूजा को लेकर एक दुकान में सामान खरीद रहे उस ग्राहक को बुलवाया जिसकी मोटरसाइकिल दुकान के बाहर सड़क के किनारे लगी थी। उक्त दारोगा ने उस ग्राहक से मोटरसाइकिल की चाभी जबरन लेनी चाही, नहीं देने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया, उसके साथ धक्का मुक्की की और उसे चांटा भी मारा। इसके बाद उसकी मोटरसाइकिल की चाभी लेकर एक सिपाही के द्वारा उसकी मोटरसाइकिल को थाना भेज दिया गया। इससे पहले दुकान (सीताराम शंकर लाल) के दुकानदार से भी दारोगा ने बकझक की। 

इतना ही नहीं इस घटनास्थल से आगे सड़क के दूसरे किनारे पर एक पत्रकार की बाइक लगी थी, जिसे भी एक अन्य दारोगा (हरिशंकर कश्यप) ने कई लोगों के सामने कहा कि आप बाइक यहां क्यों लगाए हैं, बाइक लेकर क्यों आये हैं। जबकि नवगछिया बाजार में बाइक लेकर आने की पहले से कोई प्रशासनिक मनाही नहीं है और न ही किसी प्रकार का प्रतिबंध लगाया गया है। इन सब से अलग नवगछिया स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के बाहर जब दर्जनों मोटरसाइकिल की लाइन लगी होती है और स्कूली बच्चों को तथा आम आदमी को और वाहनों को आने जाने में होने वाली कठिनाई का तो वर्षों से कोई समाधान ही नहीं हो पाया है।


बता दें कि इस घटना से ठीक दो तीन मिनट पहले भागलपुर आये कृषि मंत्री को नवगछिया स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़वाने के लिए नवगछिया पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी और मंत्री जी का काफिला भी तेज रफ्तार से इसी जगह से होते हुए भीड़ भरे बाजार और स्टेशन रोड से स्टेशन लेजाया गया। जिसकी कोई पूर्व सूचना या जानकारी न तो स्थानीय पुलिस और न ही बाजार के नाका प्रभारी को थी। अलबत्ता पुलिस एस्कोर्ट गाड़ी भी बिना सायरन बजाये तेज रफ्तार में दुर्गा पूजा के भीड़ भरे बाजार, दुर्गा मंदिर चौक और स्टेशन रोड़ से गुजरी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल को भी ठोकर मारी जाने की सूचना है। जबकि भागलपुर की तरफ से नवगछिया स्टेशन आने वाले यात्रियों के लिए नवगछिया स्टेशन का दक्षिणी हिस्सा काफी बड़ा और सुविधाजनक बनाया गया है। पटना या दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन भी उसी तरफ वाले प्लेटफार्म पर ही आती भी है। इसके अलावा भागलपुर या एनएच की तरफ से मुख्य प्लेटफॉर्म पर भी आने के लिए पश्चिमी केबिन का सीधा और बिना किसी भीड़भाड़ का आसान रास्ता है। तो फिर दुर्गा पूजा की भीड़ भरे बाजार के बीच से बिना सायरन बजाए तेज रफ्तार में काफिला को गुजारना भी चिंता का विषय है।


 जबकि दो साल के कोरोना काल के बाद इस समय दुर्गा पूजा की खरीदारी को लेकर नवगछिया बाजार में ग्राहक नजर आ रहे हैं। अगर पुलिस का नवगछिया बाजार के दुकानदारों और बाजार आने वाले खरीददारों के साथ यही व्यवहार रहा तो नवगछिया बाजार का भविष्य भगवान के भरोसे ही रह जायेगा।


नवगछिया बाजार में हुई इस घटना के पीछे कारण यह था कि नवगछिया थाना की एक पेट्रोलिंग जीप महाराज जी चौक से पोस्टऑफिस की तरफ जा रही थी। जिसके आगे आगे एक अवैध रूप से चलने वाली जुगाड़ गाड़ी चल रही थी। जिससे वह आगे नहीं बढ़ पा रही थी। उसकी वजह से इन पुलिस पदाधिकारी ने दुकान के बाहर सड़क किनारे ग्राहक की बाइक लगी होने पर पहले दुकानदार पर गुस्सा झाड़ा, फिर उस ग्राहक के साथ वह व्यवहार किया जिसे देखने अच्छी खासी भीड़ भी लग गयी। ग्राहक की मोटरसाइकिल को थाना भेजने के बाद और पुलिस पदाधिकारी के जाने के बाद लोगों ने नवगछिया पुलिस पदाधिकारी के व्यवहार पर गहरा क्षोभ और भारी असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ बिहार सरकार के मुख्यमंत्री और उद्योगमंत्री बिहार में उद्योग लगाने की बात करते हैं। वहीं दूसरी तरफ एक छोटे से बाजार में जहां बाइक लगाने के लिए एक भी पार्किंग अथवा बाइक की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है, वहां के दुकानदार और ग्राहक के साथ उनके ही अधिकारी इस तरह का व्यवहार करते हैं। अगर यही स्थिति रही तो कैसे बिहार आगे बढ़ेगा?


यह सब तो दूर की बात है, जबकि नवगछिया बाजार में पिछले दिनों हुए पुलिस व्यवसायी संवाद कार्यक्रम में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सभी व्यवसायियों को अच्छी पुलिसिंग देने की बात कहते हुए आश्वस्त किया था कि यह शहर मेरे बचपन का शहर है, यहां मेरी जवानी बीती है, सभी बड़े बुजुर्ग लोग मेरे मामा के समान हैं और लोग मेरे भाई के समान हैं। यहां कोई भी पुलिस कर्मी किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करेगा। इसमें आप सभी का भी सहयोग चाहिये। आप भी पुलिस के साथ मित्रवत व्यवहार करें। इधर जब इस घटना की जानकारी नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज को दी गई तो उन्होंने इस तरह की वारदात पर आश्चर्य व्यक्त किया और मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने की बात भी कही।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नवगछिया: राजद के कार्यकर्ता मिलन समारोह में किया गया नये युवा जिलाध्यक्ष का स्वागत, सभी ने दी बधाईयां


नवगछिया (भागलपुर)। राष्ट्रीय जनता दल की नवगछिया जिला इकाई द्वारा जिला कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नवगछिया के नए युवा जिला अध्यक्ष कांतेश कुमार उर्फ टीनू, भागलपुर के युवा जिला अध्यक्ष अशफाक आलम, युवा उपाध्यक्ष रणधीर यादव एवं मिथिलेश यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान एवं संचालन जिला प्रवक्ता विश्वास झा ने किया। 


वहीं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शैलेश कुमार, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, जिला सचिव मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष गौरी शंकर यादव, आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा, बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव, सतीश यादव, सौगंध साह, अधिवक्ता मुक्ति यादव, हिटलर यादव, डॉ विपिन यादव, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार, हिमांशु शेखर झा, सबौर के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू यादव के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नये युवा जिलाध्यक्ष को बधाइयां दी। समारोह में अधिक से अधिक युवाओं को संगठित करने पर बल भी दिया गया। इस कार्यकर्ता मिलन समारोह के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय योगेंद्र यादव के असामयिक निधन पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने लायंस के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डगलस एलक्सेंडर को उनके जन्मदिन के उपहार स्वरूप *Relieving Hunger* प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज & अस्पताल, मायागंज में इमरजेंसी वार्ड के रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था की।


अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को रात्रि के समय  भोजन की उपलब्धता में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी असुविधा को दूर करने हेतु रॉयल लायंस ने आज यहां भोजन का प्रबंध किया।


उपस्थित रॉयल लायंस ने सभी मरीजों की कुशल क्षेम पूछी और उन्हें नवरात्रि की शुभकामना दी। वार्ड में भर्ती मरीजों ने भी संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर रॉयल लायंस की ओर से अध्यक्ष अभिषेक बाजोरिया, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंघानिया, प्रशांत सुचंती, अमन शर्मा, अविनाश साह, राजेश जैन, रितेश सहेला, विशाल बाजोरिया, पवन पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 केस से नाम हटाने को लेकर वड़ीय पदाधिकारी को दिया आवेदन।



 सुल्तानगंज भागलपुर संवाददाता। थाना कांड सं 211/2021 दिनांक 18/09/2021 जो पिड़िता प्रीति कुमारी उर्फ लक्ष्मी द्वारा दिए गए फर्द व्यान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज  की गई थी जो व्यान पुरी तरह असत्य है।फर्द व्यान में सर्व प्रथम उत्म कुमार का नाम लिया गया है।इस सम्बन्ध में उत्तम कुमार आलोक कुमार का समवंधी है और जमालपुर रेल कारखाना में कार्यरत है और उत्तम कुमार 18/09/2 021तिथि को घटना के समय से पुर्व अपने घर से रेलवे कारखाना के लिए चला गया था। 6:51AM में वायोमैट्रीक दर्ज कर रेल कारखाना जमालपुर में अपने वर्कशॉप में गया जहां 5 से 6 घंटा अपना कार्य सम्पादित कर 11 :57 AM  में पुनः वायोमैट्रीक एटेन्डेन्स दर्ज कर कारखाना से बाहर आया। और अपना घर सुल्तानगंज मसदी पहुँचा तो फिर उत्तम कुमार घटना स्थल पर कैसे आया।फर्द व्यान में दुसरा नाम सुभाष पोद्दार  लिया गया है। जबकि 2002 से लगातार 2012 तक वार्ड संख्या 15 का  जनप्रतिनिधि (पार्षद ) रहा जिस कारण गांव के छोटी बड़ी पारिवारिक या अन्य विवाद होने  पर लोग उन्हें बुलाते हैं।उस घटना में भी उन्हें जाना पड़ा।वादी प्रतिवादी का घर आमने सामने है इस घटना से पुर्व दोनों के बीच मारपीट होने पर दिनांक 07/07/2021 को पंचायत में दोनों को बुलाया गया था।घटना स्थल से वार्ड पार्षद का घर महज 150 मीटर दुरी पर है। घटना के समय सुभाष पोद्दार मुख्य चौंक बाजार सुलतानगंज स्थित अपनी बहन डा. नन्दनी कुमारी के घर पर था। सुभाष पोद्दार के मोबाइल पर अनिता कुमारी द्वारा फोन कर बताया गया कि मुकेश कुमार राय व उसके सभी अन्य परिजनों द्वारा हमलोगों के साथ मार पीट कर घर में आग लगा दिया है।अपने बाईक से  लगभग 9:45 बजे घटना स्थल पर  पहुंचा तो देखा की उनके आने से पहले स्थानीय पुलिस गली के सामने खड़ी थी और घटना स्थल पर एक महिला पुलिस अधिकारी किरण सोनी घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों से पुछताछ कर रहीं थी।मुकेश कुमार राय की पत्नी तीनों बेटी द्वितीय पक्ष आलोक कुमार के बरामदे पर रखे चौकी पर  बैठी हुई थी।मुकेश कुमार की पत्नी नवीता कुमारी, प्रिति कुमारी उर्फ लक्ष्मी को चौंकी पर धकेल कर बैठा रही थी , संगीता कुमारी और आलोक कुमार कब खींच कर अपने घर ले गया और पलीता लगाकर उसके शरीर पर फेंका। जबकि सुभाष पोद्दार  पुलिस अधिकारी किरण सोनी के समक्ष पहुँचा घटना स्थल पर गांव के अन्य कई लोग पहले से मौजूद थे जिसने सुभाष पोद्दार को आते देखा है। घटना स्थल पर वादी प्रतिवादी दोनों पक्ष के घरों में सीसीटीवी कैमरा लगा है।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि सुभाष पोद्दार प्रशासन के पहुंचने के बाद घटना स्थल पर पहुंचा है। इससे साफ जाहिर होता है कि इन लोगों को षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। तीसरा नाम गुड्डू कुमार पिता सुबोध शर्मा का लिया गया है । सीसीटीवी के जांच में पिड़िता का ब्यान पुरी तरह गलत साबित होता है। गुड्डू कुमार का घर घटना स्थल से मात्र दो घर बाद है , झंझट के उपरांत हल्ला होने पर वह वहां पर पहुँचा है। घटना के दो दिन बाद  जब सुभाष पोद्दार को पता चला कि षड्यंत्र के तहत उसका तथा अन्य दो व्यक्ति का नाम दिया गया है तो जांच हेतु निवेदन दिया गया पर सीसीटीवी फुटेज की जांच नहीं किया गया।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वड़ीय पदाधिकारी ने घटना के जांच की जिम्मेदारी अंचल इंस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर को सौंपा गया। घटना स्थल पर रतन लाल ठाकुर दल बल के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली। तथा निर्दोश लोगों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आगामी दुर्गा पूजा को लेकर तातारपुर थाना के प्रांगण में थाना प्रभारी श्री संजय कुमार सुधांशु के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है जिसमें दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारी एवं जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद थे दुर्गा पूजा एवं शोभायात्रा पर विशेष चर्चा की गई शांति सद्भाव माहौल को बनाने के लिए सभी सदस्य सक्रिय रुप से अपने अपने क्षेत्र में एवं रोड पर जिला प्रशासन के साथ एवं पुलिस प्रशासन के साथ मौजूद रहेंगे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नवरात्रि एवं माता दुर्गा जी की पूजा के अवसर पर ततारपुर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष  श्री संजय कुमार सुधांशु की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में उर्दू बाजार से  श्री श्री 108 श्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष श्री  गिरीश चंद्र भगत एवं सहसचिव श्री विजेंद्र यादव बंटी ,केंद्रीय काली पूजा महासमिति के महामंत्री श्री शिशुपाल भारती एवं दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक श्री भगवान यादव, महामंत्री श्री जयानंदन आचार्य , विधी सलाहकार  सूर्यबिंद भट्ट एवं पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर  ने उपस्थित होकर शांति और सद्भाव से कोरोना गाइडलाइन  का पालन करते हुए किस प्रकार हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाया जाए इस पर अपना अपना सुझाव दिया  ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 बीते दिनों यूपी में केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी थी। जाप सुप्रीमो माननीय श्री पप्पू यादव जी आज उस घटना में घायल किसानों से मेदांता अस्पताल जाकर मिले और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार के संविधान विरोधी मानसिकता का मिलकर प्रतिरोध किया। उन्होंने कहा कि हम किसानों के मुद्दे पर किसान भाइयों के साथ हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस विज्ञप्ति/ प्रकाशनार्थ

"सूचना के अधिकार" के तहत मांगी गई जानकारी के प्रथम अपील दायर करने के एक माह बाद भी विश्वविद्यालय द्वारा जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई जिसके उपरांत आज दिनांक 9 /10/ 2021 को  छात्र राजद के प्रवक्ता आशुतोष यादव एवं छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शांतनु द्वारा डाक के माध्यम से बिहार राज्य सूचना आयोग, पटना को द्वितीय अपील आवेदन प्रेषित कर आवेदन में मांगी गई सूचना शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की गई है

छात्र राजद के प्रवक्ता आशुतोष यादव द्वारा "सूचना के अधिकार"के तहत दिनांक 30/7/2021 को दिए आवदेन में 1.27 फरवरी 2021 तक विश्वविद्यालय के पास महाविद्यालय सहित कितनी कॉपियां स्टॉप में थी 

2.27 फरवरी के बाद अब तक स्नातक स्तर की कितनी परीक्षाएं हुई तथा उस में कितनी कॉपियां की खपत हुई

वो छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शांतनु द्वारा दिनांक 26/7/2021 को दिए आवेदन में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए वर्ष 2017 से अब तक किस किस प्रेस एजेंसी से किस प्रक्रिया के तहत कब कब किस दर पर कितनी कॉपियां की खरीदी गई?

भवदीय

आशुतोष यादव

प्रवक्ता, छात्र राजद

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ,भागलपुर


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top