प्रेस विज्ञप्ति/ प्रकाशनार्थ
"सूचना के अधिकार" के तहत मांगी गई जानकारी के प्रथम अपील दायर करने के एक माह बाद भी विश्वविद्यालय द्वारा जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई जिसके उपरांत आज दिनांक 9 /10/ 2021 को छात्र राजद के प्रवक्ता आशुतोष यादव एवं छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शांतनु द्वारा डाक के माध्यम से बिहार राज्य सूचना आयोग, पटना को द्वितीय अपील आवेदन प्रेषित कर आवेदन में मांगी गई सूचना शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की गई है
छात्र राजद के प्रवक्ता आशुतोष यादव द्वारा "सूचना के अधिकार"के तहत दिनांक 30/7/2021 को दिए आवदेन में 1.27 फरवरी 2021 तक विश्वविद्यालय के पास महाविद्यालय सहित कितनी कॉपियां स्टॉप में थी
2.27 फरवरी के बाद अब तक स्नातक स्तर की कितनी परीक्षाएं हुई तथा उस में कितनी कॉपियां की खपत हुई
वो छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शांतनु द्वारा दिनांक 26/7/2021 को दिए आवेदन में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए वर्ष 2017 से अब तक किस किस प्रेस एजेंसी से किस प्रक्रिया के तहत कब कब किस दर पर कितनी कॉपियां की खरीदी गई?
भवदीय
आशुतोष यादव
प्रवक्ता, छात्र राजद
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ,भागलपुर

0 comments: