*गोड्डा जिले के मेहरमा के कुमरडॉय में एक नाबालिक की नहर में डूबकर मौत*
गोड्डा:गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के ईटहरी पंचायत अंतर्गत मसूरिया मोड़ के समीप कुमरडॉय गांव में फिर एक कलेजा को दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही हैं बताया जाता है कि मृतक के मंजीत की माँ एक पैर से विकलांग है और पिता चापाकल रिपेयर कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं बताया जाता है कि एक नाबालिक लड़का मंजीत कुमार की नहर में डूबकर मौत हो गया।मृतक के पिता हृदय रिख्यासन ने बताया कि मंजीत को मिर्गी की बीमारी थी जिसके कारण नहर के समीप खेलने गया और नहर के किनारे जाने पर मंजीत को मिर्गी आने पर नहर में जा गिरे हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया तब तक मंजीत ने दम तोड़ दिया था इधर खबर लिखे जाने तक मेहरमा पुलिस घटनास्थल पर नही पहुँची थी।

0 comments: