thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नवगछिया बाजार में पुलिस ने दिखाया वर्दी का रौब, एक दुकान के ग्राहक को पीटा और बाइक ले गई थाना



नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया के मुख्यालय स्थित नवगछिया बाजार में शनिवार की शाम नवगछिया थाना के एक दारोगा (आशुतोष कुमार) ने जमकर पुलिस वर्दी का रौब ही नहीं जमाया बल्कि दुर्गा पूजा को लेकर एक दुकान में सामान खरीद रहे उस ग्राहक को बुलवाया जिसकी मोटरसाइकिल दुकान के बाहर सड़क के किनारे लगी थी। उक्त दारोगा ने उस ग्राहक से मोटरसाइकिल की चाभी जबरन लेनी चाही, नहीं देने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया, उसके साथ धक्का मुक्की की और उसे चांटा भी मारा। इसके बाद उसकी मोटरसाइकिल की चाभी लेकर एक सिपाही के द्वारा उसकी मोटरसाइकिल को थाना भेज दिया गया। इससे पहले दुकान (सीताराम शंकर लाल) के दुकानदार से भी दारोगा ने बकझक की। 

इतना ही नहीं इस घटनास्थल से आगे सड़क के दूसरे किनारे पर एक पत्रकार की बाइक लगी थी, जिसे भी एक अन्य दारोगा (हरिशंकर कश्यप) ने कई लोगों के सामने कहा कि आप बाइक यहां क्यों लगाए हैं, बाइक लेकर क्यों आये हैं। जबकि नवगछिया बाजार में बाइक लेकर आने की पहले से कोई प्रशासनिक मनाही नहीं है और न ही किसी प्रकार का प्रतिबंध लगाया गया है। इन सब से अलग नवगछिया स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के बाहर जब दर्जनों मोटरसाइकिल की लाइन लगी होती है और स्कूली बच्चों को तथा आम आदमी को और वाहनों को आने जाने में होने वाली कठिनाई का तो वर्षों से कोई समाधान ही नहीं हो पाया है।


बता दें कि इस घटना से ठीक दो तीन मिनट पहले भागलपुर आये कृषि मंत्री को नवगछिया स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़वाने के लिए नवगछिया पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी और मंत्री जी का काफिला भी तेज रफ्तार से इसी जगह से होते हुए भीड़ भरे बाजार और स्टेशन रोड से स्टेशन लेजाया गया। जिसकी कोई पूर्व सूचना या जानकारी न तो स्थानीय पुलिस और न ही बाजार के नाका प्रभारी को थी। अलबत्ता पुलिस एस्कोर्ट गाड़ी भी बिना सायरन बजाये तेज रफ्तार में दुर्गा पूजा के भीड़ भरे बाजार, दुर्गा मंदिर चौक और स्टेशन रोड़ से गुजरी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल को भी ठोकर मारी जाने की सूचना है। जबकि भागलपुर की तरफ से नवगछिया स्टेशन आने वाले यात्रियों के लिए नवगछिया स्टेशन का दक्षिणी हिस्सा काफी बड़ा और सुविधाजनक बनाया गया है। पटना या दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन भी उसी तरफ वाले प्लेटफार्म पर ही आती भी है। इसके अलावा भागलपुर या एनएच की तरफ से मुख्य प्लेटफॉर्म पर भी आने के लिए पश्चिमी केबिन का सीधा और बिना किसी भीड़भाड़ का आसान रास्ता है। तो फिर दुर्गा पूजा की भीड़ भरे बाजार के बीच से बिना सायरन बजाए तेज रफ्तार में काफिला को गुजारना भी चिंता का विषय है।


 जबकि दो साल के कोरोना काल के बाद इस समय दुर्गा पूजा की खरीदारी को लेकर नवगछिया बाजार में ग्राहक नजर आ रहे हैं। अगर पुलिस का नवगछिया बाजार के दुकानदारों और बाजार आने वाले खरीददारों के साथ यही व्यवहार रहा तो नवगछिया बाजार का भविष्य भगवान के भरोसे ही रह जायेगा।


नवगछिया बाजार में हुई इस घटना के पीछे कारण यह था कि नवगछिया थाना की एक पेट्रोलिंग जीप महाराज जी चौक से पोस्टऑफिस की तरफ जा रही थी। जिसके आगे आगे एक अवैध रूप से चलने वाली जुगाड़ गाड़ी चल रही थी। जिससे वह आगे नहीं बढ़ पा रही थी। उसकी वजह से इन पुलिस पदाधिकारी ने दुकान के बाहर सड़क किनारे ग्राहक की बाइक लगी होने पर पहले दुकानदार पर गुस्सा झाड़ा, फिर उस ग्राहक के साथ वह व्यवहार किया जिसे देखने अच्छी खासी भीड़ भी लग गयी। ग्राहक की मोटरसाइकिल को थाना भेजने के बाद और पुलिस पदाधिकारी के जाने के बाद लोगों ने नवगछिया पुलिस पदाधिकारी के व्यवहार पर गहरा क्षोभ और भारी असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ बिहार सरकार के मुख्यमंत्री और उद्योगमंत्री बिहार में उद्योग लगाने की बात करते हैं। वहीं दूसरी तरफ एक छोटे से बाजार में जहां बाइक लगाने के लिए एक भी पार्किंग अथवा बाइक की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है, वहां के दुकानदार और ग्राहक के साथ उनके ही अधिकारी इस तरह का व्यवहार करते हैं। अगर यही स्थिति रही तो कैसे बिहार आगे बढ़ेगा?


यह सब तो दूर की बात है, जबकि नवगछिया बाजार में पिछले दिनों हुए पुलिस व्यवसायी संवाद कार्यक्रम में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सभी व्यवसायियों को अच्छी पुलिसिंग देने की बात कहते हुए आश्वस्त किया था कि यह शहर मेरे बचपन का शहर है, यहां मेरी जवानी बीती है, सभी बड़े बुजुर्ग लोग मेरे मामा के समान हैं और लोग मेरे भाई के समान हैं। यहां कोई भी पुलिस कर्मी किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करेगा। इसमें आप सभी का भी सहयोग चाहिये। आप भी पुलिस के साथ मित्रवत व्यवहार करें। इधर जब इस घटना की जानकारी नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज को दी गई तो उन्होंने इस तरह की वारदात पर आश्चर्य व्यक्त किया और मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने की बात भी कही।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नवगछिया: राजद के कार्यकर्ता मिलन समारोह में किया गया नये युवा जिलाध्यक्ष का स्वागत, सभी ने दी बधाईयां


नवगछिया (भागलपुर)। राष्ट्रीय जनता दल की नवगछिया जिला इकाई द्वारा जिला कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नवगछिया के नए युवा जिला अध्यक्ष कांतेश कुमार उर्फ टीनू, भागलपुर के युवा जिला अध्यक्ष अशफाक आलम, युवा उपाध्यक्ष रणधीर यादव एवं मिथिलेश यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान एवं संचालन जिला प्रवक्ता विश्वास झा ने किया। 


वहीं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शैलेश कुमार, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, जिला सचिव मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष गौरी शंकर यादव, आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा, बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव, सतीश यादव, सौगंध साह, अधिवक्ता मुक्ति यादव, हिटलर यादव, डॉ विपिन यादव, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार, हिमांशु शेखर झा, सबौर के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू यादव के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नये युवा जिलाध्यक्ष को बधाइयां दी। समारोह में अधिक से अधिक युवाओं को संगठित करने पर बल भी दिया गया। इस कार्यकर्ता मिलन समारोह के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय योगेंद्र यादव के असामयिक निधन पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने लायंस के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डगलस एलक्सेंडर को उनके जन्मदिन के उपहार स्वरूप *Relieving Hunger* प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज & अस्पताल, मायागंज में इमरजेंसी वार्ड के रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था की।


अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को रात्रि के समय  भोजन की उपलब्धता में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी असुविधा को दूर करने हेतु रॉयल लायंस ने आज यहां भोजन का प्रबंध किया।


उपस्थित रॉयल लायंस ने सभी मरीजों की कुशल क्षेम पूछी और उन्हें नवरात्रि की शुभकामना दी। वार्ड में भर्ती मरीजों ने भी संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर रॉयल लायंस की ओर से अध्यक्ष अभिषेक बाजोरिया, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंघानिया, प्रशांत सुचंती, अमन शर्मा, अविनाश साह, राजेश जैन, रितेश सहेला, विशाल बाजोरिया, पवन पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 केस से नाम हटाने को लेकर वड़ीय पदाधिकारी को दिया आवेदन।



 सुल्तानगंज भागलपुर संवाददाता। थाना कांड सं 211/2021 दिनांक 18/09/2021 जो पिड़िता प्रीति कुमारी उर्फ लक्ष्मी द्वारा दिए गए फर्द व्यान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज  की गई थी जो व्यान पुरी तरह असत्य है।फर्द व्यान में सर्व प्रथम उत्म कुमार का नाम लिया गया है।इस सम्बन्ध में उत्तम कुमार आलोक कुमार का समवंधी है और जमालपुर रेल कारखाना में कार्यरत है और उत्तम कुमार 18/09/2 021तिथि को घटना के समय से पुर्व अपने घर से रेलवे कारखाना के लिए चला गया था। 6:51AM में वायोमैट्रीक दर्ज कर रेल कारखाना जमालपुर में अपने वर्कशॉप में गया जहां 5 से 6 घंटा अपना कार्य सम्पादित कर 11 :57 AM  में पुनः वायोमैट्रीक एटेन्डेन्स दर्ज कर कारखाना से बाहर आया। और अपना घर सुल्तानगंज मसदी पहुँचा तो फिर उत्तम कुमार घटना स्थल पर कैसे आया।फर्द व्यान में दुसरा नाम सुभाष पोद्दार  लिया गया है। जबकि 2002 से लगातार 2012 तक वार्ड संख्या 15 का  जनप्रतिनिधि (पार्षद ) रहा जिस कारण गांव के छोटी बड़ी पारिवारिक या अन्य विवाद होने  पर लोग उन्हें बुलाते हैं।उस घटना में भी उन्हें जाना पड़ा।वादी प्रतिवादी का घर आमने सामने है इस घटना से पुर्व दोनों के बीच मारपीट होने पर दिनांक 07/07/2021 को पंचायत में दोनों को बुलाया गया था।घटना स्थल से वार्ड पार्षद का घर महज 150 मीटर दुरी पर है। घटना के समय सुभाष पोद्दार मुख्य चौंक बाजार सुलतानगंज स्थित अपनी बहन डा. नन्दनी कुमारी के घर पर था। सुभाष पोद्दार के मोबाइल पर अनिता कुमारी द्वारा फोन कर बताया गया कि मुकेश कुमार राय व उसके सभी अन्य परिजनों द्वारा हमलोगों के साथ मार पीट कर घर में आग लगा दिया है।अपने बाईक से  लगभग 9:45 बजे घटना स्थल पर  पहुंचा तो देखा की उनके आने से पहले स्थानीय पुलिस गली के सामने खड़ी थी और घटना स्थल पर एक महिला पुलिस अधिकारी किरण सोनी घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों से पुछताछ कर रहीं थी।मुकेश कुमार राय की पत्नी तीनों बेटी द्वितीय पक्ष आलोक कुमार के बरामदे पर रखे चौकी पर  बैठी हुई थी।मुकेश कुमार की पत्नी नवीता कुमारी, प्रिति कुमारी उर्फ लक्ष्मी को चौंकी पर धकेल कर बैठा रही थी , संगीता कुमारी और आलोक कुमार कब खींच कर अपने घर ले गया और पलीता लगाकर उसके शरीर पर फेंका। जबकि सुभाष पोद्दार  पुलिस अधिकारी किरण सोनी के समक्ष पहुँचा घटना स्थल पर गांव के अन्य कई लोग पहले से मौजूद थे जिसने सुभाष पोद्दार को आते देखा है। घटना स्थल पर वादी प्रतिवादी दोनों पक्ष के घरों में सीसीटीवी कैमरा लगा है।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि सुभाष पोद्दार प्रशासन के पहुंचने के बाद घटना स्थल पर पहुंचा है। इससे साफ जाहिर होता है कि इन लोगों को षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। तीसरा नाम गुड्डू कुमार पिता सुबोध शर्मा का लिया गया है । सीसीटीवी के जांच में पिड़िता का ब्यान पुरी तरह गलत साबित होता है। गुड्डू कुमार का घर घटना स्थल से मात्र दो घर बाद है , झंझट के उपरांत हल्ला होने पर वह वहां पर पहुँचा है। घटना के दो दिन बाद  जब सुभाष पोद्दार को पता चला कि षड्यंत्र के तहत उसका तथा अन्य दो व्यक्ति का नाम दिया गया है तो जांच हेतु निवेदन दिया गया पर सीसीटीवी फुटेज की जांच नहीं किया गया।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वड़ीय पदाधिकारी ने घटना के जांच की जिम्मेदारी अंचल इंस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर को सौंपा गया। घटना स्थल पर रतन लाल ठाकुर दल बल के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली। तथा निर्दोश लोगों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आगामी दुर्गा पूजा को लेकर तातारपुर थाना के प्रांगण में थाना प्रभारी श्री संजय कुमार सुधांशु के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है जिसमें दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारी एवं जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद थे दुर्गा पूजा एवं शोभायात्रा पर विशेष चर्चा की गई शांति सद्भाव माहौल को बनाने के लिए सभी सदस्य सक्रिय रुप से अपने अपने क्षेत्र में एवं रोड पर जिला प्रशासन के साथ एवं पुलिस प्रशासन के साथ मौजूद रहेंगे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नवरात्रि एवं माता दुर्गा जी की पूजा के अवसर पर ततारपुर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष  श्री संजय कुमार सुधांशु की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में उर्दू बाजार से  श्री श्री 108 श्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष श्री  गिरीश चंद्र भगत एवं सहसचिव श्री विजेंद्र यादव बंटी ,केंद्रीय काली पूजा महासमिति के महामंत्री श्री शिशुपाल भारती एवं दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक श्री भगवान यादव, महामंत्री श्री जयानंदन आचार्य , विधी सलाहकार  सूर्यबिंद भट्ट एवं पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर  ने उपस्थित होकर शांति और सद्भाव से कोरोना गाइडलाइन  का पालन करते हुए किस प्रकार हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाया जाए इस पर अपना अपना सुझाव दिया  ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 बीते दिनों यूपी में केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी थी। जाप सुप्रीमो माननीय श्री पप्पू यादव जी आज उस घटना में घायल किसानों से मेदांता अस्पताल जाकर मिले और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार के संविधान विरोधी मानसिकता का मिलकर प्रतिरोध किया। उन्होंने कहा कि हम किसानों के मुद्दे पर किसान भाइयों के साथ हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस विज्ञप्ति/ प्रकाशनार्थ

"सूचना के अधिकार" के तहत मांगी गई जानकारी के प्रथम अपील दायर करने के एक माह बाद भी विश्वविद्यालय द्वारा जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई जिसके उपरांत आज दिनांक 9 /10/ 2021 को  छात्र राजद के प्रवक्ता आशुतोष यादव एवं छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शांतनु द्वारा डाक के माध्यम से बिहार राज्य सूचना आयोग, पटना को द्वितीय अपील आवेदन प्रेषित कर आवेदन में मांगी गई सूचना शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की गई है

छात्र राजद के प्रवक्ता आशुतोष यादव द्वारा "सूचना के अधिकार"के तहत दिनांक 30/7/2021 को दिए आवदेन में 1.27 फरवरी 2021 तक विश्वविद्यालय के पास महाविद्यालय सहित कितनी कॉपियां स्टॉप में थी 

2.27 फरवरी के बाद अब तक स्नातक स्तर की कितनी परीक्षाएं हुई तथा उस में कितनी कॉपियां की खपत हुई

वो छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शांतनु द्वारा दिनांक 26/7/2021 को दिए आवेदन में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए वर्ष 2017 से अब तक किस किस प्रेस एजेंसी से किस प्रक्रिया के तहत कब कब किस दर पर कितनी कॉपियां की खरीदी गई?

भवदीय

आशुतोष यादव

प्रवक्ता, छात्र राजद

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ,भागलपुर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *केंद्रीय वन, पर्यावरण राज्य मंत्री श्री चौबे ने अमरकंटक में किया पौधरोपण*


अनूपपुर 09 अक्टूबर 2021/ भारत सरकार के वन, पर्यावरण जल वायु परिवर्तन उपभोकता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के माननीय राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने पवित्र नगरी अमरकंटक में आयुष वन में औषधि पौधा गरुण को रोपकर पर्यावरण संरक्षण का जन-जन को संदेश दिया। आपने इस मौके पर आम लोगों से पौधे रोपने एवं उनके संरक्षण का आव्हान किया। इस अवसर पर संतो, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने भी पौधे रोपे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,दिनांक:09/10/2021

आज दिनांक:09/10/2021 को श्री प्रेम सिंह मीणा,प्रमंडलीय आयुक्त महोदय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल से संबंधित जिलो में दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियो की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।समीक्षा क्रम में संबंधित जिलो द्वारा पर्व त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारी के संबंध में अवगत कराया गया।जानकारी दी गई कि सभी स्तरों पर शांति समिति बैठक का आयोजन किया जा चुका है।पूजा आयोजन समिति को निर्गत लाइसेंस/अनुमति पत्र में वर्णित शर्तो के अक्षरशः अनुपालन का निदेश दिया गया है।पूजा आयोजन अवधि में "डी०जे०" पूर्णतः निषिद्ध रहेगा एवम कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों के अनुसार  जनहित में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि  परंपरागत कार्यक्रमो का आयोजन नही किया जायेगा।विसर्जन कार्य 16/10/2021 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जायेगा एवं कोविड:19 के कारण उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए विसर्जन कार्य मे अधिकतम पचास व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी।समीक्षा क्रम में आयुक्त महोदय ने कहा की सभी  पूजा आयोजन समिति को लाइसेंस निर्गत करने के दौरान ध्यान रखा जाए कि सभी वांछित विवरणी सुस्पस्ट हो ,पूजा आयोजन समिति से प्राप्त विवरणी का थाना स्तर पर समुचित संधारण की व्यबस्था हो, विसर्जन ससमय नियत तिथि को हो एवं विसर्जन जुलूस में कोविड:19 के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कम से कम(अधिकतम पचास) व्यक्तियों की सहभागिता हो।आयुक्त महोदय ने  पूजा का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में कोविड:19 से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार  हो,हेतु सभी स्तरों पर आवश्यक कारवाई की अपेक्षा की है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 15 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा एवं राम नाम के अखंड संकीर्तन दिनांक 07/10/2021 से प्रारंभ हैं जो तीसरे दिन भी अजमेरी पुर के मंडली द्वारा हो रहा "राम नाम" किर्तन में किया जा रहा है|देशी दवाखाना के बैध ने बताया कि मानव-भुतर प्रकृति के पंच तत्वों से निर्मित है, ठीक करना उचित है|मुंख में दाॅत और पेट में आंत है भोजन "बचाकर" करना चाहिए|राम नाम अखंड संकीर्तन में समाज सेवी सुबोध मंडल ने "राम नाम" लिये और कहा कि राम नाम ही लेने मात्र से कल्याण हो जाता है|दूर दराज से इस अखंड संकीर्तन में भाग ले रहे हैं| सारी व्यवस्था का देख रेख वैध देवेन्द्र कुमार गुप्त जी कर रहे हैं इस मौके पर सुबोध मंडल समाज सेवी, रशिम सिन्हा ओम प्रकाश केजरीवाल, अरूण चौखानी,गोपाल यादव, अन्य


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस विज्ञप्ति भागलपुर बिहार।

8 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार।


       श्री राणी सती मंदिर में आज द्वित्तीय दिवस का पूजन हुआ।



    हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्री राणी सती दादी मंदिर में मां जगदंबा स्वरूपा श्री रानी सती दादी जी की महाआरती आज द्वित्तीय दिवस को की गई।


      जैसा की ज्ञात हो कि श्री राणी सती दादी मां जगदंबा स्वरूपा का ही स्वरूप है और झुंझुनू में अवतरित है।

 साथ ही पूरे भारतवर्ष में मंदिर स्थापित है।


      भागलपुर में भी विगत 170 वर्षों से यह मंदिर स्थापित है। शारदीय और चैती नवरात्र पर मां जगदंबा का विशेष पूजन किया जाता है।

   साथ ही 5 पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ हुआ। नवमी पूजा तक रोजाना मां जगदंबा को विभिन्न प्रकार के भोग लगाए जाएंगे।


        साथ ही रोजाना प्रातः 7:30 बजे से विशेष कपूर आरती होगी। जिसमें मां जगदंबा मां काली हनुमान जी शिव जी रानी सती दादी जी की आरती की जाती है।

 हर रोज अलग-अलग भक्तों द्वारा यह पूजन किया जाता है।


             इसका संचालन चांद झुनझुनवाला के द्वारा किया गया एवं संरक्षण कुंज बिहारी झुनझुनवाला द्वारा किया गया।


    रोजाना प्रातः आरती के पहले मंगलपाठ वाचिका सुश्री रिया शर्मा जी के द्वारा दादी के सु मधुर भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।


        मां जगदंबा स्वरूपा श्री रानी सती दादी जी को आज पहले दिन 51 नारियल का भोग लगाया गया।

 सप्तमी के दिन फलों का भोग लगाया जाएगा।

 अष्टमी के दिन लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।

  नवमी के दिन सामूहिक रूप से हलवा घुघनी का भोग लगाया जाएगा।

 इस अवसर पर मां जगदंबा का दरबार विशेष रूप से सजाया गया है।

 कोलकाता के कलाकार द्वारा फूलों से मां जगदंबा का दरबार सजाया गया है।

 मां जगदंबा के पूजन में रोजाना उनकी वेदी पर विभिन्न आकृति बनाकर उनका पूजन किया जाता है एवं मां जगदंबा के नौ रूपों की पूजा 9 दिनों तक की जाती है।

 नवमी के दिन नौ कन्याओं का भोजन और वस्त्र दिया जाएगा।  पूरे भारतवर्ष में मां जगदंबा स्वरूपा श्री राणी सती दादी जी का जहां भी मंदिर है वहां मां जगदंबा त्रिशूल के रूप में ही अवतरित है।


   आज के पूजन में बड़ी संख्या में दादी भक्त शामिल रहे जिसमें मुख्य रुप से चाँद झुनझुनवाला कुंज बिहारी झुनझुनवाला रमेश झुनझुनवाला नंदकिशोर केडिया पंकज जालान डॉ मनीष जालान अरुण झुनझुनवाला रिया शर्मा पार्वती देवी कमलेश देवी गीता देवी आरती देवी भगवती देवी सरिता देवी सरोज देवी सारिका देवी आरती देवी माया देवी

आदि शामिल रहे।

यह जानकारी प्रवक्ता चाँद झुनझुनवाला ने दी है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मेहरमा में 15वे वित्त आयोग की राशि में मचा लूट तंत्र हावी  ,ग्रामीणों कर रहे जांच की मांग|


गोड्डा: एक तरफ चुनाव की सुगबुगाहट तेज तो दूसरी तरफ योजनाओं में लूट, पंचायत चुनाव कार्यकाल समाप्त होने की ओर है| कार्यकाल को देखते हुए योजना में खुलेआम भ्रष्टाचार | मेहरमा प्रखंड के पंचायत तुलाराम भुस्का अंतर्गत के ग्राम गौरीचक में 15वें वित्त आयोग के तहत नाली निर्माण कराया जा रहा है|नाली में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है |बताया जाता है कि कई लाखों की राशि से निर्माण कराये जा रहे नाली मे लूट तंत्र हावी है | मालूम हो कि नाली खुदाई का कार्य सर्वप्रथम मजदूर से कराने की जगह जेसीबी मशीन से मिट्टी का खुदाई कर दिया गया है |इतना ही नही चिमनी ईट लगाने की जगह लोकल घटिया क्वालिटी का (गदैया )ईट का उपयोग किया जा रहा है| इतना ही नहीं बालू की जगह पत्थर का डस्ट उपयोग किया जा रहा है |ग्रामीणो में चर्चा यह भी है कि नाली का निर्माण करा रहे बिचौलियों की पहुंच प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों तक है| जिसके कारण अपने मनमानी ढंग से नाली का निर्माण कराया जा रहा है और सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। साथ ही योजना स्थल पर किसी प्रकार का योजना से संबंधित कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है |जिससे की आम नागरिकों को पता चल सके कि कितने राशि से नाली का निर्माण कराया जाना है। सवाल यह उठता है कि एक तरफ सरकार गांव के विकास के लिए लाखों रुपए देती है| दूसरी और विकास के नाम पर पंचायत में भ्रष्टाचार |आखिरी समय में पंचायत में बचे रूपए को किस तरह निपटाया जाए यह मानसिकता बनी हुई है|


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top