हथियार के बल पर लाखों की लूट , छानबीन में जुटी पुलिस
सुल्तानगंज / प्रतिनिधि : भागलपुर में दिन पर दिन अपराधी बेलगाम होते दिख रहे हैं जिले में चार आईपीएस अधिकारी होने के बाद भागलपुर की विधि व्यवस्था पर सवाल उठता है , जिले में लूट ,हत्या , अपहरण, दुष्कर्म जैसे मामला सामने आता ही रहता है ताजा मामला जिले के सुल्तानगंज प्रखंड की है जहां पर छह नकाबपोश बदमाशों ने सरकारी बस स्टैंड के समीप सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लाखों रुपयों की लूट हथियार के बल पर कर लिया , स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना दोपहर के 2:30 की बताई जा रही है की जानकारी मिलने पर आनन फानन मैं बैंक के वरीय अधिकारी स्थापना प्रबंधक अभिषेक कुमार पहुंचे उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि छह हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर केसियार अजय कुमार झा से तकरीबन 29 22 600 रूपया लूट कर फरार हो गया है , मौके पर पहुंचे बुद्धिजीवियों ने प्रशासन को इनकी सूचना दी , आनन-फानन में थानाध्यक्ष लाल बहादुर एवं डीएसपी गौरव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे , घटना की जानकारी पुलिस इकट्ठा कर अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी कर दी है , इधर घटना के बाद बैंक कर्मी में भय का माहौल बना हुआ है , घटना के बाद लोगों में काफी दशहत फैला हुआ है !



















