thumbnail

धनंजय धड़कन का रोपनी वीडियो सांग "बलम हमसे न होई रोपनिया" हुआ रिलीज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

धनंजय धड़कन का रोपनी वीडियो सांग "बलम हमसे न होई रोपनिया" हुआ रिलीज ....




भोजपुरी के मोस्ट पॉपुलर सिंगर धनंजय धड़कन आजकल अपने फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों के दिलों की धड़कन बढ़ा रहे हैं। दरअसल उनका गर्दा मचा देने वाला रोपनी वीडियो सांग "बलम हमसे न होई रोपनिया" अंकिता फिल्म्स के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज होते ही पॉपुलर हो रहा है। यह वीडियो इतना अच्छा बना है कि आप एक सेकंड के लिए भी इससे नजर नही हटा सकते। इसका क्रेडिट भोजपुरी के स्टार वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया को भी जाता है जिन्होंने इतना खूबसूरत और ग्लैमरस वीडियो बनाया है।

आपको बता दें कि पिछले कई साल से सुपर हिट गाना गाने वाले सिंगर धनंजय धड़कन अपनी अलग सी आवाज़ और अंदाज के साथ बेहतरीन वीडियो सांग के लिए भी जाने जाते हैं। धनंजय धड़कन के इस सांग को लोगों ने हाथों हाथ ले लिया है। वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया के साथ धनंजय धड़कन ने यह बेहद साफ सुथरा गाना लाया है। यह एक बहुत ही भव्य रोपनी गीत है जिसमें धनंजय धड़कन की ऎक्ट्रेस भी खूबसूरत नजर आ रही हैं। दोनों का डांस गाने में बवाल मचा रहा है। खेतो में रुपाई करते हुए यह फ़िल्माया गया है।


लिंक

https://youtu.be/x4e93W1BuO0


धनंजय धड़कन का यह सुपर हिट रोपनी वीडियो सॉन्ग लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। खेतों में लुंगी गंजी और गमछा पहने धनंजय धड़कन का लुक काफी अमेजिंग लग रहा है वहीं गुलाबी और हरे रंग की साड़ी में ऎक्ट्रेस भी कमाल लग रही हैं जो गाने में कह रही हैं कि बलम हमसे रोपनिया नही हो पाएगी।

आपको बता दें कि धनंजय धड़कन का अब जो भी नया गाना आ रहा है, वह बेहद साफ सुथरा पारिवारिक गाना है। उनके नए तमाम गाने द्विअर्थी शब्दों से दूर हैं साथ ही उनका वीडियो भी बड़े लेवल पर शूट किया जा रहा है। वह वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया के साथ मिलकर नए नए अच्छे सांग दर्शकों के बीच लेकर आ रहे हैं। अब वह किसी एक म्यूज़िक कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं बल्कि विभिन्न म्यूज़िक कंपनियों के साथ गाना गा रहे हैं। 

आपको बता दें कि जीतू भोजपुरिया पॉवर स्टार पवन सिंह और देसी स्टार समर सिंह के बहुत सारे गानों के वीडियो डायरेक्टर रह चुके हैं। सेटिंग कराके जा, भतार मेरा, होली में धोखा दिया है, कबाड़ी वाला आशिक, मौगी खेले पबजी, पवन सिंह का हिट गीत "छोटकी ननद री, कल्लू का गीत "दुगो मर्डर होई रे", समर सिंह का हिट गीत "लड़कइए में" मेरे बाबू खाना खाए कि नहीं जैसे गाने उन्होंने डायरेक्ट किए हैं। अब वह लगातार धनंजय धड़कन के लिए शानदार म्यूज़िक वीडियो डायरेक्ट कर रहे है। 

इस गीत के संगीतकार पवन यादव, गीतकार दिनेश यादव, निर्देशक जीतू भोजपुरिया हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ वीडियो सांग'सरवा के बहिनी भुलाई गइली', चार सिंगरों की आवाज ने मचाया बवाल ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ वीडियो सांग'सरवा के बहिनी भुलाई गइली', चार सिंगरों की आवाज ने मचाया बवाल ....



वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने हर बार कुछ न कुछ अलग किया है। म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने चार फीमेल सिंगरों की आवाज में विवाह गारी गीत 'सरवा के बहिनी भुलाई गइली' रिलीज किया है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गीत को सिंगर अनुभा राय, अनुष्का राय, अश्मिता राय और शिवांगी राय ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। सांग का वीडियो भी चारों सिंगरों के ऊपर फिल्माया गया है। इन सबने इस पारम्परिक गीत को एक नयी ऊर्जा और नयी उमंग के साथ गाया है, जिसे श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं। इस गीत का संगीत गोपाल राय ने तैयार किया है जबकि गीत पारंपरिक है। इस सांग को लेकर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि ये सभी सिंगर बहुत ही उन्दा गीत गाती है। इसकी आवाज में एक अलग सा जादू जो श्रोताओं को अपनी ओर खींचने में आकर्षित होती है। 



 

Link -

https://youtu.be/leXCSFOiAVQ


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत 'सरवा के बहिनी भुलाई गइली' में अनुभा राय, अनुष्का राय, अश्मिता राय और शिवांगी राय की आवाज़ काफी सुरीली लग रही है और वीडियो में भी वे बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उनकी तुकबंदी और जुगलबंदी देखने व सुनने में श्रोताओं व दर्शकों के दिलों को छू रहा है। 



वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुई सांग को लेकर सिंगर्स अनुभा राय, अनुष्का राय, अश्मिता राय और शिवांगी राय ने कहा कि हमें खुशी है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हमारे गाने रिलीज किए जा रहें हैं। इस कंपनी से गाने रिलीज होने हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम कंपनी के माध्यम से आगे भी एक से बढ़कर एक अच्छे व पारंपरिक गीत लेकर आते रहेंगे। हमारे इस गीत को प्यार, आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को कोटि कोटि धन्यवाद।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

6 दिन में 6 मिलियन पार कर गया शिल्पी राज, नीलम गिरी, रवि पंडित और पल्लवी गिरी क़ा वीडियो सांग "गरईया मछरी" .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

6 दिन में 6 मिलियन पार कर गया शिल्पी राज, नीलम गिरी, रवि पंडित और पल्लवी गिरी क़ा वीडियो सांग "गरईया मछरी" .....




वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने भोजपुरी अल्बम के गाने में एक क्रांतिकारी बदलाव लाया है। साफ सुथरे गानों को रिलीज करने और प्रोमोट करने की उनकी पहल काफी पसंद की जा रही है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से स्टार गायिका शिल्पी राज की आवाज़ में रिलीज हुए ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी, पल्लवी गिरी और रवि पंडित के मजेदार और मस्ती भरे वीडियो सांग 'गरईया मछरी' को सिर्फ 6 दिन में 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं। गाना रिलीज होते ही फैन्स इसे बेशुमार प्यार दे रहे हैं। गाने में डांस, कॉमेडी और ग्लैमर का मजेदार तड़का नजर आ रहा है। नीलम गिरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। नेनुआ से लोकप्रिय हुए रवि पंडित ने इसमें अपनी कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। देसी लोकेशन और डांसर्स के साथ फिल्माए गए गाने को फैन्स खूब लाइक शेयर कर रहे हैं। 


लिंक

https://m.youtube.com/watch?v=BxnvdMtn3VI


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत सांग गरईया मछरी मे बड़े रोचक ढंग से दिखाया गया है कि रवि पंडित सुबह सुबह तालाब से गरई मछली पकड़ने जाते हैं। नीलम की सहेली उनसे कहती है कि मसाला रेडी रखो, वह मछली मार कर लाएंगे, लेकिन कॉमेडी उस वक्त हो जाती है जब रवि पंडित मछली समझ कर हाथ मे सांप पकड़ लेते हैं। गाना बड़े मजेदार ढंग से फ़िल्माया गया है। नेनुआ गाने से मशहूर हुए रवि पंडित की परफॉर्मेंस इस गाने में कमाल लग रही है। 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अश्लीलता से हट कर गाने को रिलीज व प्रोमोट करने की एक मुहिम छेड़ रखी है जो भोजपुरी गीत संगीत के लिए बेहतर पहल है। गरईया मछरी की सिंगर शिल्पी राज, निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार विजय चौहान, संगीतकार आर्या शर्मा हैं। अभय पांडेय का विशेष आभार व्यक्त किया गया है। निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


हिमाचल प्रदेश कैबिनेट बैठक में आज ऐतिहासिक निर्माण लिए है। केबिनेट ने  शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तिलोरधार में खण्ड  विकास कार्यालय खोलने की मंजूरी दे दी हैं। शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दूसरा खण्ड विकास कार्यालय  को मंजूरी देने से क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर दौड़ी हैं। 

शिलाई विधानसभा के पूर्व विधायक ओर सरकार में खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेब तोमर ने कहा कि केबिनेट में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तिलोरधार में खण्ड विकास कार्यालय खोलने की मंजूरी देने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवरका बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि 23 पंचायतो के लोग पिछले 40 साल से BDO ऑफिस की मांग कर रहे थे। आखिर 40 साल के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी ने   इस मांग को पूरा किया हैं। इन 23 पंचायतो के लोगो को  पंचायत से सम्बंधित कार्य करने के लिए लगभग 50 किलोमीटर दूर पावटा साहिब जाना पड़ता था। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने इनकी समस्याओं को देखते हुए अलग से BDO ऑफिस खोलने का आश्वासन दिया था जिसे आज मंजूरी दे दी हैं। इसके लिए में अपनी ओर सर व शिलाई की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी का धन्यवाद करते हैं।

भारतीय जनता पार्टी शिलाई मण्डल ने भी शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दूसरा खण्ड विकास कार्यालय खोंलने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कवर व शिलाई के लोकप्रिय नेता व खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेब तोमर का आभार प्रकट किया है। शिलाई क्षेत्र के लिए बड़े हर्ष का विषय हैं क्योंकि अब इस विधानसभा क्षेत्र में 2 विकास खण्ड कार्यालय हो गए हैं। तिलोरधार में BDO ऑफिस खोंलने की मंजूरी देने पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र चौहान व पूर्ण ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप राणा व गुमान पोजता, जिला सचिव सतीश शर्मा, मण्डल महामंत्री कमलेश पुंडीर व हरि सिंह ठाकुर, मण्डल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह, धनबीर चौहान, अरविंद चौहान, जीत सिंह, लायकराम मगेट, मण्डल सचिव राजेंद्र चौहान, ज्ञान शर्मा, गोपाल, प्रेम तोमर व अरविंद गुप्ता, भाजपा मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र ठाकुर, नरेश शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री सुनील कपूर, पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, पूर्व प्रधान प्रेम चौहान, प्रधान महेंद्र ठाकुर, रमेश शर्मा रमोल, व्लाक समिति पावटा के उपाध्यक्ष सुनील कुमार व बीडीसी सदस्य व पंचायत प्रधानों ने तिलोरधार  में बीडीओ ऑफिस खोंलने के लिए आभार प्रकट किया हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री के शिलान्यास के बाद भी न बनने पर विनोद कुमार ने जनता दरबार में की शिकायत,जल्द से बनवाने की मांग


गया के भूसूंडा पशु मेला के मैदान में प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण की मामला जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसका निबंधन  संख्या -21 0000 77 3 55 है। जनता दल यू के नेता विनोद कुमार ने बताया कि 2012 में बिहार के पहली सिक्स लेन पुल फल्गु नदी पर बनाने के लिए शिलान्यास कार्यक्रम में भूसूंडा पशु मेला के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा किया था कि भूसूंडा पशु मेला के मैदान में स्टेडियम का निर्माण होगा। स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास 2018 जनवरी में किया गया।लेकिन आज तक शिलान्यास कार्यक्रम के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया  है। जबकि निर्माण कार्य हेतु तत्काल 50 लाख रुपया की राशि राज्य सरकार उपलब्ध करा दी है।स्थानीय प्रशासन के लापरवाही के चलते सरकार के महत्वकांक्षी योजना खेल और खिलाड़ी को बढ़ावा देने की संकल्प बाधित हो रहा है।

श्री कुमार ने स्थानीय प्रशासन से कई बार स्टेडियम निर्माण के लिए संपर्क किया लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं होने के चलते हार पारकर जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में स्टेडियम निर्माण की शिकायत दर्ज कराया है। स्टेडियम निर्माण नहीं होने से खेल और खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य पर काला धब्बा बना हुआ है स्टेडियम निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए इसके लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति मांग करने वालों में राम कुमार मेहता, प्रकाश राम पटवा, अरविंद कुमार, योगेंद्र सिंह कुशवाहा, बलदेव प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह,श्रवण केवट, विकास कुमारी, हरी साव, शम्भू शर्मा, राजीव केवट, इंद्र ठाकुर, रामानंद शर्मा, राजकुमार अकेला, विनोद शर्मा, रामाधार सिंह चंद्रवंशी, विष्णु देव प्रजापति, भरत चंद्रवंशी, शशी प्रभा, राजेश रजक, मालती देवी, जुगल पासवान, पुष्पेंदु पुष्प,अमित कुमार सिंह व अन्य है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 देश मे बढ़ते पैट्रोल डीजल रसोई गैस दाम को लेकर सरकार के खिलाफ राजद के हल्ला बोल।

सिर पर गैस सिलेंडर रख बैलगाड़ी पर सवार होकर किया प्रदर्शन विधायक।





शेरघाटी में आज पैट्रोल,डीजल,रसोई गैस के अलावा सरसो तेल के दाम में बढ़ोतरी के लेकर राजद प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर रविवार को राजद विधायक मंजू अग्रवाल के नेतृत्व में शहर के जेपी चौक से मुख्य मार्ग होते हुए राम मंदिर,नयाबाजार तक बैलगाड़ी पर सवार होकर रैली निकाला गया है

रैली के दौरान महागठबंधन के क्रयकर्ताओ ने देश मे लगातार बढ़ रहे कच्चे तेल के दाम को लेकर सरकार के खिलाफ पुरजोर प्रदर्शन करते हुए नजर आए,लोग अपने अपने हाथों में झंडे लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखे। इसकी

 जानकारी देते हुए विधायक मंजू अग्रवाल ने  बताया कि बढ़ते तेल के दाम के कारण रसोई घर पर आफत आने लगा है जिसका मार आम आदमी को सहना पड़ता है एवं केंद्र की सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है।  इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते नजर आए तो कुछ लोग साईकल पर सवार होकर तो बैलगाड़ी पर सवार होकर प्रदर्शन करते नजर आए।  वही दूसरी तरफ विधायक गुट में शामिल प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह,कोंग्रेस नेता अजीत सिंह,रामलखन पासवान,वसीम अकरम,दिनेश यादव,गुलाब सिंह,शकील खान,भारत पांडेय,कृष्णा यादव के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

बैलगाड़ी पर सवार होकर विरोध करते शेरधाटी विधायक।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


तिसरी से लापता सगे भाईयों चंदन और अंशु बरनवाल का जमुई के मनवा पहाड़ी के जंगल से ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने खोजा कंकाल और बाईक, पुलिस बनी रही मूकदर्शक।


गिरिडीह के तिसरी के सगे कारोबारी भाईयों का चंदन और अंशु बरनवाल का कंकाल बिहार के जमुई के गरही डैम से करीब तीन किमी दूर मनवा पहाड़ी के जंगल से एक माह बाद बुधवार को बरामद हुआ। दोनों भाईयों के शव को तलाशने में मृतक के परिजनों और तिसरी के ग्रामीणों की भूमिका रही। जबकि मनवा पहाड़ी के जंगल में लावारिस अवस्था में बाईक पड़ा हुआ है। इसकी जानकारी संभवत तिसरी पुलिस को मंगलवार को हो गई थी। इसके बाद भी तिसरी थाना पुलिस सक्रिय नहीं हुई। तिसरी पुलिस बुधवार दोपहर उस वक्त मनवा पहाड़ी के जंगल की और रवाना हुई। जब तिसरी के ग्रामीण और सगे भाई चंदन व अंशु के रिश्तेदारों को वहां बाईक मिलने की सूचना हासिल हुआ। जानकारी के अनुसार गिरिडीह के तिसरी थाना समेत जमुई और जमुई के खैरा थाना की पुलिस अब भी मनवा पहाड़ी के जंगल के मोड़ मंे ही खड़ी है। अभी तक तीनों थाना की पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंची है। जबकि मनवा पहाड़ी के जंगल में बाईक मिलने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों और दोनों भाई के रिश्तेदार बुधवार की अहले सुबह मनवा पहाड़ी के जंगल की और रवाना हो गए थे।


नक्सल प्रभावित और बेहद दुर्गम इलाके के जंगल में काफी प्रयास के बाद करीब 30 की संख्या में रिश्तेदार और ग्रामीण खुद को जान जोखिम में डालकर मनवा पहाड़ी के जंगल तक पहुंचे। जहां लोगों को पहले बाईक व उसके कुछ दूरी पर कंकाल और गला हुआ कपड़ा मिला। बाईक के समीप से तेज बदबू आने के बाद सभी बदबू वाले स्थान पर पहुंचे वहां कंकाल नजर आया। साथ ही वहां कुछ गले हुए कपड़े भी नजर आया। लिहाजा, ग्रामीण और रिश्तेदार जंगल में मिले कंकाल, कपड़ा और बाईक से फिलहाल मानकर चल रहे है कि कंकाल संभवत अंशु और चंदन बरनवाल का ही है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वैसे ग्रामीण और परिजन फिलहाल यही मानकर चल रहे है कि काफी दिन होने के कारण दोनों भाईयों के शव पूरी तरह गल कर कंकाल बन चुके थे। ग्रामीणों के बीच दोनों भाईयों के हत्या को लेकर भी चर्चा तेज है। 

बताते चले कि पिछले 22 जून से ही तिसरी निवासी अंशु और चंदन बरनवाल लापता हो गए थे। लापता होने के करीब एक माह तक तिसरी थाना पुलिस दोनों भाईयों के खोजने का दावा करती रही। यहां तक दोनों भाईयों के संपर्क में रहे तिसरी के झाड़-फूंक करने वाले एक पीर बाबा उर्फ प्रभाकर मंडल तक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाया गया। और पूछताछ किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 "रामायण की चौपाईयों " में सदैव ज़िन्दा रहेंगे मुकेश : डा. ध्रुव कुमार 

------------------------------------------- 

सदी के महान गायक मुकेश चंद्र माथुर

 आज भी सर्वप्रिय : डा.राज कु.नाहर 

-----------------------------------------------

दर्द-गायकी के शहंशाह थे मुकेश :अनिल रश्मि .

-----------------------------------------------


पटना सिटी । सम्पूर्ण रामायण में अपनी आवाज़ देकर मुकेश साहेब 

अमर हो गए । उन्होनें इतना कर्णप्रिय 

आवाज़ में रामायण की चौपाईयों को 

गाया .. वो सीधे आत्मा में उतरती है । 

उनका शरीर तो पंचतत्व में समाहित 

हो गया ,लेकिन वो "रामायण की चौपाईयों " में सदैव अमर रहेंगे । ये 

बातें आज ( वर्चुअल ) मानस पथ स्थित स्वराँजलि सभागार में मुकेश 

साहेब के जन्मदिन पर आयोजित 

कार्यक्रम में ,कार्यक्रम की अध्यक्षता 

करते हुए संगीत मर्मज्ञ डा.ध्रुव कुमार 

नें कही । 


दूरदर्शन निदेशक (हिसार ) डा. राज कुमार नाहर नें कहा दो सदी के महान 

गायक आज भी सभी उम्र के लोगों के 

बीच सर्वप्रिय हैं। उनकी आवाज क़ा 

जादू सर चढ़कर बोलता है। 


दर्द-गायकी के शहंशाह थे मुकेश । 

उनकी आवाज़ में जो दर्द था ,वो 

दर्द औरों में नहीं दिखा । दर्द भरे 

आवाज़ के वो शहंशाह थे ,अनिल रश्मि नें कहा । 

.... सजनवा बैरी हो गए हमार इस गाने में अतीव दर्द क़ा अहसास किया 

जा सकता है । 


** मुकेश साहेब पर पुष्पांजलि व 

     केक काटने के बाद गाने क़ा दौड़ 

    (वर्चुअल ) चला .

संगीतमय स्वराँजलि अर्पित की गई ...


वरीय गायक शिवू शर्मा नें .....

1. भूले से मोहब्बत कर बैठा ...

     चाँद सी मेहबूबा हो मेरी  ...

2. संगीतकार पप्पू गुप्ता नें ...

      

    तेरी याद दिल से भुलाने चला ....

    हम छोड़ चले हैं महफ़िल को ...


3. आलोक चौबे नें .....

      डम डम डिगा डिगा ......

     तुम अगर मुझको ना चाहो ...


4. अनिल रश्मि ....

     

     हम तो तेरे आशिक़ हैं सदियों ..

     

     मैं तो हर मोड़ पर तुझको ....


गाकर मुकेश साहेब की याद ताजा 

कर दी ।

** सभी वरीय गायकों नें राज्य सरकार से पटना के हृदय स्थल 

पर मुकेश साहेब की आदम कद 

प्रतिमा स्थापित करने की पुरानी 

माँग को फिर से दोहराया है। 

मौके़ पर राजा पुट्टु , रोहन कुमार ,

नितिन कुमार वर्मा ,   अभिनेता जितेंद्र 

कुमार पाल ,डा. शीला कुमारी ,सुनीता 

रानी मौजूद थीं ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के शिक्षा खंड बकरास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 72 वां वन महोत्सव एवं पौधारोपण अभियान मनाया गया! कार्यवाहक प्रधानाचार्य राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य सलाहकार समिति के सदस्य जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी राम भज शर्मा ने बताया कि  इस कार्यक्रम में विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 30 स्वयंसेवकों ने भाग लिया!  स्वयंसेवकों के द्वारा चूंकि अभी विद्यालय बंद है और बरसात का मौसम है जिसके कारण विद्यालय परिसर और दीवारों में घास अधिक मात्रा में उगी है! सर्वप्रथम स्वयंसेवकों के द्वारा दीवारों एवं परिसर में उगी घास को साफ किया तत्पश्चात वन महोत्सव के तहत विद्यालय में एनएसएस वाटिका एवं गमलों में औषधिय पौधे तुलसी एवं गिलोय रोपे गए! साथ में एनएसएस वाटिका एवं गमले में फूल इत्यादि भी लगाए गए हैं! जो भी औषधीय पौधे स्वयंसेवकों, स्टाफ के सदस्यों एवं सेवादार के द्वारा रोपे गए हैं उनको कामयाब करने का जिम्मा भी उन्हीं को दिया गया है! इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ साथ विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक धर्मपाल शर्मा, अनिल शर्मा, मैडम सपना शर्मा, सेवादार रण सिंह पोजटा, संतराम शर्मा एवं जगपाल ठाकुर का विशेष योगदान रहा! अंत में विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वयंसेवकों को जलपान का आयोजन भी किया गया!


Read More»

thumbnail

8 घंटे में 1 मिलियन का रिकॉर्ड बनाया अंकुश राजा का गाना "सेनुर पर डाका डाले", प्रियंका रेवड़ी और प्रियांशु सिंह का जलवा .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

8 घंटे में 1 मिलियन का रिकॉर्ड बनाया अंकुश राजा का गाना "सेनुर पर डाका डाले", प्रियंका रेवड़ी और प्रियांशु सिंह का जलवा .....



वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज किया गया सुपर स्टार सिंगर एक्टर अंकुश राजा, प्रियंका रेवड़ी और प्रियांशू सिंह का मस्ती से भरपूर वीडियो सांग "सेनुर पर डाका डाले" 8 घन्टे में 1 मिलियन व्यूज पार कर लिया है। यह एक बेहद रोचक और मजाक मस्ती वाला गाना है। निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित किया गया यह गाना जीजा साली के बीच छेड़छाड़ वाला मस्ती सांग है। प्रियंका रेवड़ी ने इसमे साली का रोल किया है जो अपने जीजा अंकुश को छेड़ती है। तो अंकुश गाते हैं "जो बहिने के सेनुर पर डाका डाले।" पत्नी के किरदार में प्रियांशु सिंह हैं।

गौरतलब है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अपना परचम बुलंद रखा है। इस संगीत कंपनी के द्वारा प्रतिदिन स्टार सिंगर्स और कलाकारों के गाने रिलीज हो कर मिलियन क्लब में शामिल हो रहे हैं। इसी प्रतिष्ठित म्यूज़िक कम्पनी से अंकुश राजा का यह धमाल सांग बेपनाह लोकप्रिय हो रहा है।


लिंक

https://youtu.be/HN8jLZcuMLk


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस धमाल सांग का टीज़र देखकर ही फैन्स के सब्र का पैमाना छलका जा रहा था और वे बड़ी बेसब्री से वीडियो का इंतज़ार कर रहे थे, जब गाना रिलीज हुआ तो इसे हाथों हाथ लिया जा रहा है। यह काफी महंगा और भव्य म्यूज़िक वीडियो है। गाने में प्रियंका रेवड़ी और प्रियांशू सिंह का हुस्न ऐसा नजर आता है जो मदहोश कर देने वाला है और फिर इस अंदाज से वो मुस्काती हैं कि दर्शक क्रेजी हुए जा रहे हैं। उस पर अंकुश राजा शानदार बॉडी के साथ बेहद रोमांटिक फील लिए हुए गाते हैं। सुपरस्टार अंकुश राजा व शिल्पी राज की आवाज में गाया हुआ गाना सेनुर पर डाका डाले में दोनों खूबसूरत बालाएं बिजलियाँ गिरा रही हैं। इस गाने को सुन और देखकर आपका तन मन झूम उठेगा। 

गाने के सिंगर्स अंकुश राजा और शिल्पी राज है। निर्माता रत्नाकर कुमार, संगीतकार रौशन सिंह, गीतकार गर्दा सियाडीह, डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, गार्जियन लखन बाबा, मैनेजर नेता जी और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

9X Tashan Yaara Da Podcast is currently ruling several hearts .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


The success of 9X Tashan - Yaaran Da Podcast has proved that regional language podcast have an equally promising future. While the show is conducted in Punjabi language, 9X Tashan Yaaran Da Podcast has witnessed maximum downloads from listeners based in Pune, Bhopal and Jaipur, along with Delhi and Ludhiana. Majority of the listeners of this Podcast are in the 18 – 22 years age group.  

In a very short span of time, 9X Tashan Yaara Da Podcast has received tremendous love and adulation from listeners. The talented host of the show – Youngveer who is also a Singer and Songwriter, is gaining immense popularity among the youth.  Youngveer is also in the news currently for being the lyricist of the Bollywood hit Song Rabba Mehar Kari. 

The multi-talented Youngveer is extremely happy with the succuess of the Show and gets candid on his experience of hosting 9X Tashan Yaara Da Podcast and plans for 2021.

Youngveer Says: Hosting shows is close to my heart, having started my career as a Radio Jockey with a FM station in Punjab. The show Yaara da Podcast started with an aim to spread positivity among the listeners in the current trying times and I am pleased to know that we have been able to achieve that goal. Podcasting is nothing but a relationship you create between the listeners and you. The show has always had an impressive line-up of guests who are living legends from the Punjabi Music fraternity!  

He further added, “I am extremely grateful and consider myself lucky to be a part of this show which have many firsts to its credit. The crown prince of bhangra – Jazzy B and the King of Punjabi Rap – Bohemia came together on the show for the very first time. Similarly, acclaimed singer Sukhbir and lyricist Kumaar also featured together in an episode of 9X Tashan - Yaaran Da Podcast. In the past, these living legends had never been featured together on any show!”

As for the second half of 2021, Youngveer has a wish-list that includes a new album which will have five songs with some amazing collaborations. There are also a couple of acting assignments for webseries, in the pipeline. Besides that, he says that he wants to ‘enjoy his show’.

Read More»

thumbnail

1 दिन में 1 मिलियन पार हुआ काजल राघवानी का धमाल सांग "जान गईनी ए हो जान" ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

1 दिन में 1 मिलियन पार हुआ काजल राघवानी का धमाल सांग "जान गईनी ए हो जान" .... 




भोजपुरी सिनेमा की ड्रीम गर्ल काजल राघवानी के बर्थडे पर भोजपुरी की सबसे बड़ी म्यूज़िक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स उनके फैन्स के लिए एक स्पेशल गाना लेकर आई जिसने एक दिन में एक मिलियन का रिकॉर्ड बना लिया है।काजल राघवानी का बर्थडे स्पेशल वीडियो सांग "जान गईनी ए हो जान" वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है और सिर्फ 1 दिन में गाने को 10 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं। निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित इस बवाल वीडियो सांग को प्रियंका सिंह ने गाया है। इस शानदार सांग का पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया पर जैसे ही आउट किया गया था, फैन्स इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। गाना रिलीज होते ही यह तेजी से 2 मिलियन की तरफ बढ़ रहा है।

हाल ही में नेनुआ और गरईया मछरी जैसे ब्लॉकबस्टर गाने डायरेक्ट करने वाले वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित ने काजल राघवानी का यह सांग निर्देशित किया है। गाने की भव्यता का अंदाजा इसका बेहतरीन वीडियो देखकर लगाया जा सकता है। यह एक बहुत बड़ा गाना है जिसमें रमणीय लोकेशन दिख रही है और सबसे सुंदर तो काजल राघवानी नजर आ रही हैं। हरे रंग की साड़ी और पिंक कलर के ब्लाउज़ में काजल राघवानी गज़ब की खूबसूरत नजर आ रही हैं। 


लिंक

https://m.youtube.com/watch?v=TLpqQzDIxkc&feature=youtu.be


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत इस सांग के लिरिक्स बेहद दिल को छूने वाले हैं। दर्द भरे और बेवफाई के सब्जेक्ट पर इस गाने में काजल राघवानी गाती हैं "जान गईनी ए हो जान, प्यार नइखे लिखल हाथ के लकीर में, नईखा तकदीर में।" उनके चेहरे का एक्सप्रेशन हो या उनकी परफॉर्मेंस हो, काजल राघवानी ने सांग में प्रभावित किया है।

इस शानदार गाने के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार, संगीतकार रजनीश मिश्रा, गीतकार रजनीश मिश्रा व आशुतोष तिवारी, निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

नीलम गिरी, शिल्पी राज जलवा 5 दिन में 5 मिलियन पार "गरईया मछरी" गाना ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नीलम गिरी, शिल्पी राज जलवा 5 दिन में 5 मिलियन पार "गरईया मछरी" गाना ...



वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने भोजपुरी अल्बम के गाने में एक क्रांतिकारी बदलाव लाया है। साफ सुथरे गानों को रिलीज करने और प्रोमोट करने की उनकी पहल काफी पसंद की जा रही है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से स्टार गायिका शिल्पी राज की आवाज़ में रिलीज हुए ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी, पल्लवी गिरी और रवि पंडित के मजेदार और मस्ती भरे वीडियो सांग 'गरईया मछरी' को सिर्फ 5 दिन में 5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं। गाना रिलीज होते ही फैन्स इसे बेशुमार प्यार दे रहे हैं। गाने में डांस, कॉमेडी और ग्लैमर का मजेदार तड़का नजर आ रहा है। नीलम गिरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। नेनुआ से लोकप्रिय हुए रवि पंडित ने इसमें अपनी कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। देसी लोकेशन और डांसर्स के साथ फिल्माए गए गाने को फैन्स खूब लाइक शेयर कर रहे हैं। अब तक इसे 56 लाख लोगों ने देखा है।


लिंक

https://m.youtube.com/watch?v=BxnvdMtn3VI


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत सांग गरईया मछरी मे बड़े रोचक ढंग से दिखाया गया है कि रवि पंडित सुबह सुबह तालाब से गरई मछली पकड़ने जाते हैं। नीलम की सहेली उनसे कहती है कि मसाला रेडी रखो, वह मछली मार कर लाएंगे, लेकिन कॉमेडी उस वक्त हो जाती है जब रवि पंडित मछली समझ कर हाथ मे सांप पकड़ लेते हैं। गाना बड़े मजेदार ढंग से फ़िल्माया गया है। नेनुआ गाने से मशहूर हुए रवि पंडित की परफॉर्मेंस इस गाने में कमाल लग रही है। 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अश्लीलता से हट कर गाने को रिलीज व प्रोमोट करने की एक मुहिम छेड़ रखी है जो भोजपुरी गीत संगीत के लिए बेहतर पहल है। गरईया मछरी की सिंगर शिल्पी राज, निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार विजय चौहान, संगीतकार आर्या शर्मा हैं। अभय पांडेय का विशेष आभार व्यक्त किया गया है। निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top