देश मे बढ़ते पैट्रोल डीजल रसोई गैस दाम को लेकर सरकार के खिलाफ राजद के हल्ला बोल।
सिर पर गैस सिलेंडर रख बैलगाड़ी पर सवार होकर किया प्रदर्शन विधायक।
शेरघाटी में आज पैट्रोल,डीजल,रसोई गैस के अलावा सरसो तेल के दाम में बढ़ोतरी के लेकर राजद प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर रविवार को राजद विधायक मंजू अग्रवाल के नेतृत्व में शहर के जेपी चौक से मुख्य मार्ग होते हुए राम मंदिर,नयाबाजार तक बैलगाड़ी पर सवार होकर रैली निकाला गया है
रैली के दौरान महागठबंधन के क्रयकर्ताओ ने देश मे लगातार बढ़ रहे कच्चे तेल के दाम को लेकर सरकार के खिलाफ पुरजोर प्रदर्शन करते हुए नजर आए,लोग अपने अपने हाथों में झंडे लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखे। इसकी
जानकारी देते हुए विधायक मंजू अग्रवाल ने बताया कि बढ़ते तेल के दाम के कारण रसोई घर पर आफत आने लगा है जिसका मार आम आदमी को सहना पड़ता है एवं केंद्र की सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते नजर आए तो कुछ लोग साईकल पर सवार होकर तो बैलगाड़ी पर सवार होकर प्रदर्शन करते नजर आए। वही दूसरी तरफ विधायक गुट में शामिल प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह,कोंग्रेस नेता अजीत सिंह,रामलखन पासवान,वसीम अकरम,दिनेश यादव,गुलाब सिंह,शकील खान,भारत पांडेय,कृष्णा यादव के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
बैलगाड़ी पर सवार होकर विरोध करते शेरधाटी विधायक।


0 comments: