हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के शिक्षा खंड बकरास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 72 वां वन महोत्सव एवं पौधारोपण अभियान मनाया गया! कार्यवाहक प्रधानाचार्य राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य सलाहकार समिति के सदस्य जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी राम भज शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 30 स्वयंसेवकों ने भाग लिया! स्वयंसेवकों के द्वारा चूंकि अभी विद्यालय बंद है और बरसात का मौसम है जिसके कारण विद्यालय परिसर और दीवारों में घास अधिक मात्रा में उगी है! सर्वप्रथम स्वयंसेवकों के द्वारा दीवारों एवं परिसर में उगी घास को साफ किया तत्पश्चात वन महोत्सव के तहत विद्यालय में एनएसएस वाटिका एवं गमलों में औषधिय पौधे तुलसी एवं गिलोय रोपे गए! साथ में एनएसएस वाटिका एवं गमले में फूल इत्यादि भी लगाए गए हैं! जो भी औषधीय पौधे स्वयंसेवकों, स्टाफ के सदस्यों एवं सेवादार के द्वारा रोपे गए हैं उनको कामयाब करने का जिम्मा भी उन्हीं को दिया गया है! इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ साथ विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक धर्मपाल शर्मा, अनिल शर्मा, मैडम सपना शर्मा, सेवादार रण सिंह पोजटा, संतराम शर्मा एवं जगपाल ठाकुर का विशेष योगदान रहा! अंत में विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वयंसेवकों को जलपान का आयोजन भी किया गया!


0 comments: