1 दिन में 1 मिलियन पार हुआ काजल राघवानी का धमाल सांग "जान गईनी ए हो जान" ....
भोजपुरी सिनेमा की ड्रीम गर्ल काजल राघवानी के बर्थडे पर भोजपुरी की सबसे बड़ी म्यूज़िक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स उनके फैन्स के लिए एक स्पेशल गाना लेकर आई जिसने एक दिन में एक मिलियन का रिकॉर्ड बना लिया है।काजल राघवानी का बर्थडे स्पेशल वीडियो सांग "जान गईनी ए हो जान" वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है और सिर्फ 1 दिन में गाने को 10 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं। निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित इस बवाल वीडियो सांग को प्रियंका सिंह ने गाया है। इस शानदार सांग का पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया पर जैसे ही आउट किया गया था, फैन्स इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। गाना रिलीज होते ही यह तेजी से 2 मिलियन की तरफ बढ़ रहा है।
हाल ही में नेनुआ और गरईया मछरी जैसे ब्लॉकबस्टर गाने डायरेक्ट करने वाले वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित ने काजल राघवानी का यह सांग निर्देशित किया है। गाने की भव्यता का अंदाजा इसका बेहतरीन वीडियो देखकर लगाया जा सकता है। यह एक बहुत बड़ा गाना है जिसमें रमणीय लोकेशन दिख रही है और सबसे सुंदर तो काजल राघवानी नजर आ रही हैं। हरे रंग की साड़ी और पिंक कलर के ब्लाउज़ में काजल राघवानी गज़ब की खूबसूरत नजर आ रही हैं।
लिंक
https://m.youtube.com/watch?v=TLpqQzDIxkc&feature=youtu.be
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत इस सांग के लिरिक्स बेहद दिल को छूने वाले हैं। दर्द भरे और बेवफाई के सब्जेक्ट पर इस गाने में काजल राघवानी गाती हैं "जान गईनी ए हो जान, प्यार नइखे लिखल हाथ के लकीर में, नईखा तकदीर में।" उनके चेहरे का एक्सप्रेशन हो या उनकी परफॉर्मेंस हो, काजल राघवानी ने सांग में प्रभावित किया है।
इस शानदार गाने के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार, संगीतकार रजनीश मिश्रा, गीतकार रजनीश मिश्रा व आशुतोष तिवारी, निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।
संवाददाता - शाहिद आलम


0 comments: