thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 समर सिंह के वीडियो सांग “भउजी तोहरे भरोसे” हुआ 10 मिलियन पार


करोड़ो दिलों पर बादशाहत कर रहे भोजपुरी के देसीस्टार समर सिंह का जलवा आजकल यूट्यूब और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वेव म्यूज़िक से रिलीज हुआ उनका धमाकेदार धोबी गीत “भउजी तोहरे भरोसे” 10 मिलियन से अधिक व्यूज पा चुका है। समर सिंह और कविता यादव द्वारा गाए गए इस सुपर हिट विडियो सांग को अब तक एक करोड़ लोगों ने देखा और पसंद क़िया है। समर सिंह के इस लोकगीत ने यूटयूब पर भुंचाल ला दिया है। समर सिंह के इस धोबी गीत “भउजी तोहरे भरोसे” के खूबसूरत शब्दों को लिखा है आलोक यादव ने जबकि इस की प्यारी सी धुन बनाई है एडीआर आनंद, आलोक, मनोज ने। गाने के विडियो डायरेक्टर संदीप राज है। इस के डीओपी संतोष यादव और एडिटर पप्पू वर्मा हैं जबकि कैमरा मैन बृजेश यादव है।

Link- https://youtu.be/kWXEZNYs7R8


इस वीडियो में समर सिंह का लुक और डांस बड़ा आकर्षक है। उन्होंने इस गीत में अपनी आवाज़ और अपनी अदायगी का एक अलग ही रंग दिखाया है और लोग इसीलिए इस के वीडियो को खूब देख रहे हैं। समर सिंह ने इस गीत को 10 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिलने पर अपने फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए दिल से धन्यवाद दिया है और उन्होंने ऐसे ही सपोर्ट व प्यार बनाए रखने की अपील की है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


समर सिंह ने बनाया बिगेस्ट रिकॉर्ड, महज 3 दिनों में 50 गाने किए कम्प्लीट





देसी स्टार समर सिंह अपने कारनामों से रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड क्रिएट करते रहते हैं। उनका नया रिकॉर्ड आप सुनकर दांतों तले अंगुली दबा लेंगे। आप सोचिए कि 3 दिनों में कितने गाने कम्प्लीट किए जा सकते हैं, लेकिन आपकी कल्पना से परे समर सिंह ने महज तीन दिनों में दस बीस नहीं बल्कि पूरे 50 गाने कम्प्लीट कर लिए हैं। यह अपने आप मे एक रिकॉर्ड की हैसियत रखता है, इसे कहते हैं काम का जुनून जो समर सिंह ने कर दिखाया है।

समर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रिकॉर्डिंग की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है "50 सांग कम्प्लीट हुए मात्र 3 दिनों के अंदर।" उन्होंने यादव राज, कुंदन प्रीत, रौशन सिंह, हैप्पी सिंह, बी4 स्टूडियो पटना को टैग किया है। उन्होंने आगे लिखा है "आप अपना प्यार व आशीर्वाद बनाए रखें। लव यू एवरीवन।"

समर सिंह के फैन्स और दर्शक उन्हें इस रिकॉर्ड को स्थापित करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा है "दिल से पुरी टीम को बधाई, भैया आप ही का गाना मार्केट में गर्दा उड़ा रहा है।"

आपको बता दें कि समर सिंह का तहलका यूट्यूब पर लगातार जारी है और उनके गाने मिलियन में व्यूज हासिल कर रहे हैं। समर सिंह, आकांक्षा दूबे का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज धमाकेदार वीडियो सांग ‘नमरिया कमरिया में खोस देब’ ने इतिहास रचते हुए 56 मिलियन व्यूज का आंकड़ा यूट्यूब पर पार कर लिया है। यह भी अपने आप मे एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। समर सिंह ने फैन्स का आभार जताते हुए कहा है "दिल से धन्यवाद आप सभी लोगो का। रोज 1 मिलियन व्यूज बढ़ता ही जा रहा है, यही तो प्यार है ना।"

संवाददाता- shahid आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सुपर स्टार रितेश पांडे स्टारर फ़िल्म "सरफ़रोश" का एक्शन पैक्ड ट्रेलर हुआ आउट, प्रवेश लाल यादव के साथ दिखी बेहतरीन जुगलबंदी




मेरे दिल के बहुत ही क़रीब फ़िल्म है "सरफरोश", जल्द होगा ट्रेलर आउट; रितेश पांडे


आक्रामक तेवर में दुश्मनों से बदला लेने के लिए तैयार हैं रितेश पांडे, सरफरोश का ट्रेलर जल्द होगा रिलीज




भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रितेश पांडे जहां एक तरफ अपने बवाल सांग "पुरबी बयरीया" की वजह से चर्चा में हैं क्योंकि भोजपुरी के इतिहास में सबसे ज्यादा दिन तक ट्रेंडिंग में रहने वाला यह गाना बन गया है। लगातार 25वें दिन तक रितेश पांडे का यह गाना ट्रेंडिग में रहा है। इसी बीच सुपर स्टार रितेश पांडे स्टारर भोजपुरी फिल्म 'सरफ़रोश' का ऑफिसियल ट्रेलर लांच किया गया है जिसमे रितेश पांडे का फौजी रूप और उनका एक्शन देखकर उनके फैन्स और दर्शक बेहद रोमांचित हो रहे हैं। रितेश पांडे के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म 'सरफ़रोश' का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में रितेश पांडे के साथ प्रवेश लाल यादव की जुगलबंदी नजर आ रही है। आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'सरफ़रोश' सुभा सिंह द्वारा निर्मित और मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित है।


लिंक

https://youtu.be/ijEvQg4v0AY


रितेश पांडे सरफरोश को अपने दिल के बहुत ही क़रीब फ़िल्म मानते है। 

उनके फैन्स इस ट्रेलर को देखकर क्रेजी हुए जा रहे हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया है "ऐसी भोजपुरी फिल्म लाने के लिए हमें आप पर बहुत गर्व है।"

वाकई रितेश पांडे हमेशा अश्लीलता के खिलाफ रहे हैं और वह ऐसे माहौल में एक देश भक्ति वाली फिल्म लेकर आ रहे है। भोजपुरी सिनेमा के मशहूर ऐक्टर रितेश पांडे अपनी गायकी के लिए भी मशहूर हैं। वह अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'सरफरोश' के ट्रेलर में बेहद प्रभावी दिख रहे है। रितेश पांडे जानदार फौजी के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। वह आक्रामक अंदाज में दुश्मनों से बदला ले रहे हैं। आतंकवाद के मुद्दे पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर में रितेश पांडे और प्रवेश लाल यादव फौजी के रूप में जम रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग सोनभद्र यूपी के रियल लोकेशन्स पे की गई है. 

फिल्म की निर्मात्री शुभा सिंह, निर्देशक मंजुल ठाकुर, स्टोरी स्कीनप्ले लेखक मंजुल ठाकुर, अरविंद तिवारी, संवाद लेखक अरबिंद तिवारी हैं जबकि इस फिल्म में रितेश पांडे, प्रवेश लाल यादव , अंशुमान सिंह,यामिनी सिंह , दीपक भाटिया,नीरज शर्मा इत्यादि नजर आयेंगे. फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है.वंही गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, अरबिंद तिवारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, कुंदन प्रीत है। डीओपी महेश वेंकट, एडिटर विकाश पवार, फाइट मास्टर श्री श्रेष्ठ और कोरिओग्राफर कानू मुखर्जी हैं।

इस फिल्म में रितेश पांडे बेहद खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।भोजपुरी फिल्म की ऑडियंस के लिए यह फिल्म एक खास तोहफा है।

संवाददाता- शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

 :सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के टिम्बी-मिल्लाह मार्ग पर कोटी उतरऊं लिंक रोड़ के समीप  बारात से वापिस लौट रही  बोलेरो केम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमे 10 लोगो की मौत हो गई है गाड़ी में सवार 12 व्यक्तियों मे इंदर सिंह (45), अनिल(40), प्रवेश (20), यश(9), कुलदीप(20), प्रवेश कुमार(18), सुरेश (15), नीरज (15), बंटी (15) की मौका पर मौत हो गई है, गम्भीर घायल व्यक्तियों में अक्षय (21), निखिल कुमार (15), कमना राम (50) तीनो को अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।जिनमे एक कि मृत्यु हो गई है जानकारी के अनुसार  ग्रामं पंचायत शिल्ला के गांव चढ़ेऊ से ग्रामं पंचायत बकरास के गांव भाटयूडी दुल्हन लेने बारात पहुँची थी, वापसी में बोलेरो केम्परगाड़ी नम्बर एच17 सी- 4137 अचानक ब्रेकफेल हो गई और गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है गाड़ी लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। दुर्घटना में सभी मृतक चढ़ेऊ गांव के बताए जा रहे है दर्दनाक दुर्घटना ने समूचे क्षेत्र को एक बार झंझोड़कर रख दिया है समूचे गिरिपार में शोक का माहौल है खुशियां पलभर में दुखो का पहाड़ लेकर आई है एक घायल की मृत्यु  होने से खूनी सड़क ने एक साथ 10 चिराग बुझ गए है उलेखनीय है कि टीम्बी-मिल्ला मार्ग पर यह पहला हादसा नही है बल्कि इससे पहले सड़क दुर्घटनाएं दर्जनों जिंदगियां लील चुकी है सड़क के तीखे मोड़ लोगो की जिंदगियों पर भारी पड़ रहे है। शिलाई विधानसभा विधायक हर्षवर्धन चौहान, कांग्रेस मण्डल शिलाई के अध्यक्ष सीताराम शर्मा एसडीएम शिलाई राकेश सिंघा, डीएसपी पावटा साहिब वीर बहादुर सिंह में मौका का निरीक्षण किया है तथा दुर्घटना में मृतक होने व्यक्तियों के परिजनों को संतवनाएँ देखर विश्वास दिलाया है कि दुःख की घड़ी में वह परिजनों के साथ खड़े है, शिलाई तहसीलदार निशा आजाद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार फोरी राहत दी गई है डीएसपी पावटा साहिब वीरबहादुर सिंह ने बताया कि मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका नप चेयरमैन के सूरत बदलते ही अब शहर की सीरत भी शीघ्र बदलेगी 


           बाँका।  बाँका नगर परिषद का क्षेत्र बार - बार जरूर बढ़ रहा था, लेकिन कुछ नाला- नाली, या गली-मोहल्ले के जर्जर सड़कों को छोड़कर यथास्थिति लगभग वैसी ही बनी हुई है। कई स्थानों पर सड़कों पर नाली का पानी आ जाना, सड़कों पर या मुहल्ले में कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। जबकि नगर पंचायत से अब बाँका नगर परिषद बन गया है, वार्डो की संख्या भी 16 से बढ़कर अब 26 हो गया है। लेकिन शहर के सूरत को सुधारने वाले वार्ड पार्षद, इसमें कार्य कर रहे एन जी ओ या इसके अधिकारियों ने लगभग अपना ही सूरत सुधारने का काम किया है। 

            लेकिन अब शहर का सूरत बदलेगा, वो भी बाँका नगर परिषद के नए चेयरमैन संतोष कुमार सिंह के अथक प्रयासों से। चेयरमैन श्री सिंह ने बताया कि वे पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर बाँका नगर परिषद क्षेत्र के स्थिति की लिखित जानकारी दी और मौखिक रूप से बताया।  बिचार विमर्श के बाद उन्होंने डी पी आर राज्य मुख्यालय भेजने को कहा। यहाँ से नगर परिषद द्वारा योजना बनाकर उस पर खर्च आने वाली 60 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि की मांग करते हुए राज्य मुख्यालय को भेजा गया था और इसकी लगभग स्वीकृति मिल चुकी है। 

           चेयरमैन श्री सिंह ने बताया कि उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि बाँका नगर परिषद क्षेत्र में प्रारंभ होने वाले कार्यो में गति प्रदान की जाए। श्री सिंह ने बताया कि आज ही बुडको की टीम निरीक्षण के लिए बाँका आने वाली थी लेकिन किसी कारणवश टीम आज नहीं आ सकी। इन्होंने बताया कि 60 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि से शहर में पानी निकासी के लिए 54.164 किमी पक्के नाले का निर्माण कर ह्यूम पाइप का सहारा लेकर बाँका शहर को ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा। 

       इन्होंने कहा कि शहर में शीघ्र ही स्टाॅरम वाटर ड्रेन सिस्टम का जाल बिछा कर शहर की 50 हजार से भी अधिक की आबादी को आए दिन हो रहे जल भराव की समस्या से निजात दिलाया जाएगा। इन्होंने कहा कि इसके लिए आत्मनिर्भर बिहार द्वारा सात निश्चय-2 के तहत स्टाॅरम वाटर ड्रेन के लिए पूर्व के बने 8 किमी नाले को तोड़ा भी जाएगा ताकि नये ड्रेनेज के निर्माण में परेशानी नहीं आवे और पानी के सही निकासी के लिए नाला एक चैनल का स्वरूप ले सके। हालांकि इसके लिए 25 स्थानों पर ह्यूम पाइप का भी सहारा लेना पड़ेगा।इसमें नगर परिषद क्षेत्र के आजाद चौक, डी एम आवास स्थित चौक, विजयनगर चौक, शिवाजी चौक, शास्त्री चौक आदि शामिल हैं। 

इन्होंने कहा कि शहर में बने नाला के पानी निकासी के लिए पूर्व भाग में डोकानियाँ मार्केट, अलीगंज, करहरिया मुहल्ले का पूर्व भाग, पुरानी बस स्टैंड, भयहरण स्थान, बिजली विभाग काॅलोनी आदि की पानी चांदन नदी में गिराया जाएगा और आर एम के स्कूल, नया टोला, कचहरी,बाबुटोला मुहल्ले का आधा हिस्सा आदि आजाद चौक स्थित जमुआ जोर में गिराया जाएगा जबकि जगतपुर, विजयनगर, बाबुटोला मुहल्ले का पश्चिमी हिस्सा,ओढ़णी नदी में गिराया जाएगा।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 युवा जदयू भागलपुर के नव मनोनीत विधानसभा प्रभारी और प्रखंड अध्यक्ष की सूची हुई जारी।



भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


युवा जनता दल यूनाइटेड भागलपुर की ओर से नव मनोनीत विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष की सूची आज जारी की गई।युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू राज, लोकसभा  प्रभारी भवेश मंडल और मुख्य प्रवक्ता सुमित कुमार संयुक्त रूप से सूची जारी करते हुए कहा कि आज युवाओं को सामने आना होगा और अपनी पार्टी के लिए दिल से काम करना पड़ेगा और नीतीश कुमार के हाथ को और मजबूत करना होगा। इसके लिए भागलपुर में युवा के सशक्त टीम का गठन किया गया। नितीश कुमार के सिद्धांतों को बूथ स्तर पर पहुंचाने एवं उनके कार्यों को प्रचार प्रसार करने के लिए यह टीम गठित की गई है।

इस टीम में विधानसभा प्रभारी के रूप में भागलपुर से तहसील शबाब, सुल्तानगंज से अमित कुमार, पीरपैती से चंदन शर्मा, कहलगांव से विशनदेव यादव, नाथनगर से शुभम चौधरी एवं प्रखंड अध्यक्षों की सूची में पीरपैति से आशीष कुमार ,कहलगांव से दिलीप कुमार, सनहौला से मुकेश कुमार, शाहकुंड से मयंक राज, सबौर  से मुनील यादव, गौराडीह से मृतुंजय कुमार ,सुल्तानगंज से मिथलेश चंद्रवंशी, सुल्तानगंज नगर से पंकज कुमार, नाथनगर से ललित मंडल और जगदीशपुर से शिपू कुमार का चयन किया गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पति-पत्नी के आपसी परिवारिक विवाद को लेकर एक युवक ने लगा ली फांसी।एक युवक ने किया गमछे के फंदे से लटककर आत्महत्या। 


रिपोर्ट:- शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट भागलपुर।


एंकर व्यू:-आए दिन आत्म हत्याओं का दौर थम नहीं रहा था कि उसी कड़ी में एक और घटना देखने को मिले बताते चलें कि यह घटना पति-पत्नी के आपसी विवाद को लेकर घटी ।युवक डिप्रेशन में आकर गमछे से फंदा बनाकर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ताजा मामला हसनगंज शिवनगर कॉलोनी की है। मृतक किराए के मकान में रहता था मकान मालिक का नाम जितेंद्र मंडल है।मृतक का  मिथिलेश कुमार उर्फ गौरव पिता   योगेंद्र सगदी मूलनिवासी बागेश्वरी थाना हवेली खड़कपुर तीन भाई में सबसे छोटा भाई मृतक शादीशुदा है शादी के 8 साल हो चुके हैं दो बच्चे हैं। मृतक की शादी लव मैरिज हुई थी। इसकी पत्नी का नाम गुड़िया देवी है।   मृतक मिथिलेश कुमार उर्फ गौरव इसकी उम्र महज ही 26 वर्ष थी  लड़का पैसे से टोटो ड्राइवर था। इंसान किसी भी छोटे से परेशानी को बड़ा रूप देकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है, शायद ऐसा कदम न उठाना चाहिए यह कहीं न कहीं समाज पर नकारात्मक सोच दर्शाता है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर बघनगरी गांव मे बिजली पोल नही लगने से बड़ी दुर्घटना की बुलावा




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र से एक अजीब तरह की खबर आ रही है , जहां बिजली पोल के लिए पंद्रह दिन पहले ख़बर चली थी।उसी के देखते हुए अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों के पहल से आज पोल लगने लगा। लेकिन वहीं के अरूण प्रसाद गुप्ता ने तीन भाईयों के साथ मिलकर काम बाधित कर दिया। जिसपे मुखिया पति समेत लगभग चालीस लोगों ने सामुहिक हस्ताक्षर कर कनीय अभियंता को अग्रेषित करने के लिए आवेदन दिया।वहीं आर आर एफ जय प्रकाश जी ने बताया कि पोल उसके निजी जमीन भी नहीं पड़ता है। ऊपर से 11000तार गुजरा हुआ है।अभी फिलहाल लाईन बाधित है।देख सकते हैं किस तरह ट्रक फंसा हुआ है।




हस्ताक्षर मुखिया पति समेत ग्रामीण का


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अर्ध निर्मित मकान में मिला दो शक्तिशाली बम


 भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


भागलपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक नवनिर्मित मकान मे   दो शक्तिशाली बम घर के अंदर रखा गया था साथ ही धमकी भरा पत्र मिला है! मोके पर पुलिस पहुंचकर 2 बम और धमकी भरा पत्र को जब्त कर लिया और मामले की अनुसंधान में जुट गई है जानकारी के अनुसार हबीबपुर थाना क्षेत्र के मौर्या नगर कॉलेनि में जगदीशपुर के निवासी रंजीत सिंह मौर्या नगर कॉलेनि में घर का निर्माण करा रहा था! जब उसकी पत्नी  आभा कुमारी ने सुबह 9 नवनिर्मित मकान में काम कराने जब पहुंची तो घर के अंदर जमीन एक धमकी भरा पत्र देख कर भयभीत हो गई और स्थानीय लोगो को जानकारी दी जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ सूचना मिलने पर हबीबपुर थाना पुलिस पहुँचकर बम और पत्र को बरामद कर लिया है वही मकान मालिक की पत्नी ने बताई की जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बम लेकर चले गए और पत्र के बारे में पूछने पर पुलिस कुछ बताने से इनकार किया !

  हालांकि पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने इनकार कर रही है आपको बता दें कि लगातार भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटना बढ़ते जा रहा है लेकिन  पुलिस मोन बनकर बैठी हुई है!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भारतीय जनता पार्टी कुढ़नी महिला मोर्चा के अध्यक्ष भारती साहनी के द्वारा अंग वस्त्र देकर डॉक्टर को सम्मानित किया गया।




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट




मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के बंगरा वंशीधर पंचायत के गोवा गांव के डॉक्टर ने करोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को जान बचाने का काम किया है।उनलोगों को भारतीय जनता पार्टी के कुढ़नी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती भारती सहनी ने अंग वस्त्र देकर डॉक्टर को सम्मानित किया ।इस मौके पर संजय कुमार गुप्ता ,मुकेश साह, सुजीत रजक ,ममता देवी ,मीणा देवी एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा जी के निर्देशानुसार भागलपुर जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार शर्मा, जिला सचिव मुन्ना साह, जिला मीडिया प्रभारी विवेकानंद कुमार, रॉकी जी आदि तमाम सदस्यों के साथ आज जागरूकता अभियान चलाया गया।लोगों को मास्क सैनिटाइजर और फेस शील्ड दिया गया और वैक्सीन लेने के लिए भी  लोगों को जागरूक किया गया।

जगदीशपुर थाना में प्रशासन के बीच मास्क सैनिटाइजर का वितरण किया गया। प्रशासनिक व्यवस्थाओं को भी मदद की गई तथा उनके सहयोग से समाज कल्याण हेतु कार्य किया गया।

हमारे संगठन का उद्देश्य है कि सभी लोग स्वस्थ रहे तथा पूरे बिहार में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो इसके लिए हमारे संगठन के सभी सदस्य युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

*Ishaan sinha*


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


समस्या निवारण समिति एवं रेड स्वस्तिक सोसायटी के तत्वावधान में रविवार 27-6-2021 को स्थानीय बल्लू बाबू धर्मशाला लहरी टोला स्टेशन रोड भागलपुर में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उ द्घाटन माननीय सिविल सर्जन के द्वारा किया गया।

समस्या निवारण समिति ने रेड स्वस्तिक सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग भागलपुर को धन्यवाद दिया जिनके मार्गदर्शन से इस कार्यक्रम को एक जागरूकता अभियान के तौर पर शुरू किया गया है 18+ आयु के लोगों को एवं 45+ आयु के लोगों को वैक्सीनेशन करवाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के नोडल अफसर दयानंद मिश्रा समस्या निवारण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष तकी अहमद जावेद महासचिव रवि प्रकाश बुधिया, सचिव जुगल कुमार सिंह उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं रेट स्वास्तिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार महासचिव प्रकाश चंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष रतन संथालिया उपाध्यक्ष अशोक जीवराजका श्रावण बाजोरिया अन्य सदस्य उपस्थित थे।


साभार:

रवि प्रकाश बुधिया

महासचिव

समस्या निवारण समिति ,भागलपुर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

सिरमौर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई, स्मैक के साथ एक महिला गिरफ्तार किया गया डी एस पी बीर बहादुर ने कहा कि नशा माफियाओं को नहीं बख्शा जायेगा


सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में शनिवार देर शाम लगातार कई घन्टे की मैराथन छापेमारी के बाद शिलाई व पांवटा पुलिस ने पांवटा साहिब के वार्ड नम्बर 9 से 9.6 ग्राम स्मैक सहित महिला संगीता उर्फ गीता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पांवटा साहिब व शिलाई पुलिस ने बीती देर शाम शहर के वार्ड नम्बर 9 मे एक महिला के घर छापेमारी की। जिसमें पुलिस ने लगभग 9.6 ग्राम स्मैक सहित महिला को गिरफ्तार किया है।


बताया जा रहा है कि नशे की तस्करी के मामले में महिला पहले भी लगभग डेढ वर्ष कारावास काट चुकी है। यह भी पता चला है कि कुछ समय पूर्व शिलाई क्षेत्र के कफोटा मे पुलिस ने युवकों को स्मैक सहित गिरफ्तार किया था। जिसमें प्रारम्भिक पूछताछ के बाद पुलिस में व्यान दिया गया कि वह कथित महिला से स्मैक खरीद कर लाये थे। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने छापेमारी को अंजाम दिया।


गौरतलब हो कि गिरीपार क्षेत्र के कफोटा में पुलिस ने शनिवार को एक गाड़ी एचपी 17एफ 7779 जो पांवटा साहिब से कफोटा की तरफ से आ रही थी, उसमें 7.35 ग्राम स्मैक/हीरोइन बरामद कर तीन लोगो परवेश, विपिन और कबीर को गिरफ्तार किया था।

यह भी पता चला है कि महिला के पास भारी तादाद में स्मैक थी। महिला ने चतुराई दिखाते हुए पुलिस को देखते ही भागकर टॉयलेट मे स्मैक की पुडिया बहा दी। लेकिन इसी बीच भागते समय महिला के पास से एक स्मैक की पुडिया बरामद की गई हैं।

सनद रहे कि लगभग डेढ वर्ष पूर्व पंजाब नेशनल बैक पांवटा के पास चैन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। स्नेचर ने पुलिस को बताया था कि चैन की झपटमारी करने के बाद चैन को इसी महिला के घर मे बेचा गया था और स्मैक की खरीद की थी। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि शहर मे अधिकांशतया होने वाली झपटमारी की वारदातो में नशेडी संलिप्त है और चोरी का सारा सामान इसी इलाके में बेचा जा रहा है।

डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि अलमारी के अन्दर दरवाजा था जहां से दरवाजा बाथरूम के लिये खुलता हैं। देखने मे वह अलमारी लगती थी, इसी का फायदा उठाकर महिला ने पुलिस को देखकर स्मैक बड़ी मात्रा में कमोट मे बहा दी।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top