पति-पत्नी के आपसी परिवारिक विवाद को लेकर एक युवक ने लगा ली फांसी।एक युवक ने किया गमछे के फंदे से लटककर आत्महत्या।
रिपोर्ट:- शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट भागलपुर।
एंकर व्यू:-आए दिन आत्म हत्याओं का दौर थम नहीं रहा था कि उसी कड़ी में एक और घटना देखने को मिले बताते चलें कि यह घटना पति-पत्नी के आपसी विवाद को लेकर घटी ।युवक डिप्रेशन में आकर गमछे से फंदा बनाकर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ताजा मामला हसनगंज शिवनगर कॉलोनी की है। मृतक किराए के मकान में रहता था मकान मालिक का नाम जितेंद्र मंडल है।मृतक का मिथिलेश कुमार उर्फ गौरव पिता योगेंद्र सगदी मूलनिवासी बागेश्वरी थाना हवेली खड़कपुर तीन भाई में सबसे छोटा भाई मृतक शादीशुदा है शादी के 8 साल हो चुके हैं दो बच्चे हैं। मृतक की शादी लव मैरिज हुई थी। इसकी पत्नी का नाम गुड़िया देवी है। मृतक मिथिलेश कुमार उर्फ गौरव इसकी उम्र महज ही 26 वर्ष थी लड़का पैसे से टोटो ड्राइवर था। इंसान किसी भी छोटे से परेशानी को बड़ा रूप देकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है, शायद ऐसा कदम न उठाना चाहिए यह कहीं न कहीं समाज पर नकारात्मक सोच दर्शाता है.


0 comments: