हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अर्ध निर्मित मकान में मिला दो शक्तिशाली बम
भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
भागलपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक नवनिर्मित मकान मे दो शक्तिशाली बम घर के अंदर रखा गया था साथ ही धमकी भरा पत्र मिला है! मोके पर पुलिस पहुंचकर 2 बम और धमकी भरा पत्र को जब्त कर लिया और मामले की अनुसंधान में जुट गई है जानकारी के अनुसार हबीबपुर थाना क्षेत्र के मौर्या नगर कॉलेनि में जगदीशपुर के निवासी रंजीत सिंह मौर्या नगर कॉलेनि में घर का निर्माण करा रहा था! जब उसकी पत्नी आभा कुमारी ने सुबह 9 नवनिर्मित मकान में काम कराने जब पहुंची तो घर के अंदर जमीन एक धमकी भरा पत्र देख कर भयभीत हो गई और स्थानीय लोगो को जानकारी दी जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ सूचना मिलने पर हबीबपुर थाना पुलिस पहुँचकर बम और पत्र को बरामद कर लिया है वही मकान मालिक की पत्नी ने बताई की जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बम लेकर चले गए और पत्र के बारे में पूछने पर पुलिस कुछ बताने से इनकार किया !
हालांकि पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने इनकार कर रही है आपको बता दें कि लगातार भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटना बढ़ते जा रहा है लेकिन पुलिस मोन बनकर बैठी हुई है!


0 comments: