सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर बघनगरी गांव मे बिजली पोल नही लगने से बड़ी दुर्घटना की बुलावा
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र से एक अजीब तरह की खबर आ रही है , जहां बिजली पोल के लिए पंद्रह दिन पहले ख़बर चली थी।उसी के देखते हुए अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों के पहल से आज पोल लगने लगा। लेकिन वहीं के अरूण प्रसाद गुप्ता ने तीन भाईयों के साथ मिलकर काम बाधित कर दिया। जिसपे मुखिया पति समेत लगभग चालीस लोगों ने सामुहिक हस्ताक्षर कर कनीय अभियंता को अग्रेषित करने के लिए आवेदन दिया।वहीं आर आर एफ जय प्रकाश जी ने बताया कि पोल उसके निजी जमीन भी नहीं पड़ता है। ऊपर से 11000तार गुजरा हुआ है।अभी फिलहाल लाईन बाधित है।देख सकते हैं किस तरह ट्रक फंसा हुआ है।
हस्ताक्षर मुखिया पति समेत ग्रामीण का


0 comments: