युवा जदयू भागलपुर के नव मनोनीत विधानसभा प्रभारी और प्रखंड अध्यक्ष की सूची हुई जारी।
भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
युवा जनता दल यूनाइटेड भागलपुर की ओर से नव मनोनीत विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष की सूची आज जारी की गई।युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू राज, लोकसभा प्रभारी भवेश मंडल और मुख्य प्रवक्ता सुमित कुमार संयुक्त रूप से सूची जारी करते हुए कहा कि आज युवाओं को सामने आना होगा और अपनी पार्टी के लिए दिल से काम करना पड़ेगा और नीतीश कुमार के हाथ को और मजबूत करना होगा। इसके लिए भागलपुर में युवा के सशक्त टीम का गठन किया गया। नितीश कुमार के सिद्धांतों को बूथ स्तर पर पहुंचाने एवं उनके कार्यों को प्रचार प्रसार करने के लिए यह टीम गठित की गई है।
इस टीम में विधानसभा प्रभारी के रूप में भागलपुर से तहसील शबाब, सुल्तानगंज से अमित कुमार, पीरपैती से चंदन शर्मा, कहलगांव से विशनदेव यादव, नाथनगर से शुभम चौधरी एवं प्रखंड अध्यक्षों की सूची में पीरपैति से आशीष कुमार ,कहलगांव से दिलीप कुमार, सनहौला से मुकेश कुमार, शाहकुंड से मयंक राज, सबौर से मुनील यादव, गौराडीह से मृतुंजय कुमार ,सुल्तानगंज से मिथलेश चंद्रवंशी, सुल्तानगंज नगर से पंकज कुमार, नाथनगर से ललित मंडल और जगदीशपुर से शिपू कुमार का चयन किया गया है।


0 comments: