बाँका नप चेयरमैन के सूरत बदलते ही अब शहर की सीरत भी शीघ्र बदलेगी
बाँका। बाँका नगर परिषद का क्षेत्र बार - बार जरूर बढ़ रहा था, लेकिन कुछ नाला- नाली, या गली-मोहल्ले के जर्जर सड़कों को छोड़कर यथास्थिति लगभग वैसी ही बनी हुई है। कई स्थानों पर सड़कों पर नाली का पानी आ जाना, सड़कों पर या मुहल्ले में कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। जबकि नगर पंचायत से अब बाँका नगर परिषद बन गया है, वार्डो की संख्या भी 16 से बढ़कर अब 26 हो गया है। लेकिन शहर के सूरत को सुधारने वाले वार्ड पार्षद, इसमें कार्य कर रहे एन जी ओ या इसके अधिकारियों ने लगभग अपना ही सूरत सुधारने का काम किया है।
लेकिन अब शहर का सूरत बदलेगा, वो भी बाँका नगर परिषद के नए चेयरमैन संतोष कुमार सिंह के अथक प्रयासों से। चेयरमैन श्री सिंह ने बताया कि वे पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर बाँका नगर परिषद क्षेत्र के स्थिति की लिखित जानकारी दी और मौखिक रूप से बताया। बिचार विमर्श के बाद उन्होंने डी पी आर राज्य मुख्यालय भेजने को कहा। यहाँ से नगर परिषद द्वारा योजना बनाकर उस पर खर्च आने वाली 60 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि की मांग करते हुए राज्य मुख्यालय को भेजा गया था और इसकी लगभग स्वीकृति मिल चुकी है।
चेयरमैन श्री सिंह ने बताया कि उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि बाँका नगर परिषद क्षेत्र में प्रारंभ होने वाले कार्यो में गति प्रदान की जाए। श्री सिंह ने बताया कि आज ही बुडको की टीम निरीक्षण के लिए बाँका आने वाली थी लेकिन किसी कारणवश टीम आज नहीं आ सकी। इन्होंने बताया कि 60 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि से शहर में पानी निकासी के लिए 54.164 किमी पक्के नाले का निर्माण कर ह्यूम पाइप का सहारा लेकर बाँका शहर को ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा।
इन्होंने कहा कि शहर में शीघ्र ही स्टाॅरम वाटर ड्रेन सिस्टम का जाल बिछा कर शहर की 50 हजार से भी अधिक की आबादी को आए दिन हो रहे जल भराव की समस्या से निजात दिलाया जाएगा। इन्होंने कहा कि इसके लिए आत्मनिर्भर बिहार द्वारा सात निश्चय-2 के तहत स्टाॅरम वाटर ड्रेन के लिए पूर्व के बने 8 किमी नाले को तोड़ा भी जाएगा ताकि नये ड्रेनेज के निर्माण में परेशानी नहीं आवे और पानी के सही निकासी के लिए नाला एक चैनल का स्वरूप ले सके। हालांकि इसके लिए 25 स्थानों पर ह्यूम पाइप का भी सहारा लेना पड़ेगा।इसमें नगर परिषद क्षेत्र के आजाद चौक, डी एम आवास स्थित चौक, विजयनगर चौक, शिवाजी चौक, शास्त्री चौक आदि शामिल हैं।
इन्होंने कहा कि शहर में बने नाला के पानी निकासी के लिए पूर्व भाग में डोकानियाँ मार्केट, अलीगंज, करहरिया मुहल्ले का पूर्व भाग, पुरानी बस स्टैंड, भयहरण स्थान, बिजली विभाग काॅलोनी आदि की पानी चांदन नदी में गिराया जाएगा और आर एम के स्कूल, नया टोला, कचहरी,बाबुटोला मुहल्ले का आधा हिस्सा आदि आजाद चौक स्थित जमुआ जोर में गिराया जाएगा जबकि जगतपुर, विजयनगर, बाबुटोला मुहल्ले का पश्चिमी हिस्सा,ओढ़णी नदी में गिराया जाएगा। * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: