thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र की 24 वर्षीय युवती, टीवी  सीरियल में आएगी नजर



सिरमौर जिले के दूरदराज क्षेत्र नौहराधार के छोटे से गांव चौरास की 24 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस मनीषा सिंह चौहान अब स्टार भारत के टीवी सीरियल अम्मा के बाबू की बेबी में बिंदिया की भूमिका में नजर आएंगी। रात साढ़े 9 बजे उक्त सीरियल प्रसारित होगा। इससे पहले यह अभिनेत्री स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल इश्कबाज में भी छोटे परदे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं हैं।


इश्कबाज में मनीषा के किरदार लोगों ने खूब पसंद किया। गत वर्ष विभिन्न सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर रिलीज हुई उनकी फिल्म कांड को भी लाखों लोगों ने पसंद किया। मनीषा की एंट्री अब स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले नाटक अम्मा के बाबू की बेबी में हो चुकी है। सोमवार से शुक्रवार रात तक इसे साढ़े 9 बजे देखा जा सकेगा। अभिनेत्री ने फैंस के लिए कुछ झलकियां भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण छात्रा ने लहराया परचम ।


आलोककुमार पाण्डेय की रिपोर्ट गोपालगंज।


गोपालगंज। कुचाइकोट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय सोनहुला की छात्रा प्रेरणा पटेल ने मैट्रिक परीक्षा में 439 अंक लाकर मैट्रिक परीक्षा 2021 में ग्रामीण छात्रा ने भी सफलता का परचम लहराया है। उच्च विद्यालय सोनहुला की छात्रा प्रेरणा कुमारी ने 439 अंक प्राप्त कर पूरे गांव का नाम रौशन किया है। प्रेरणा के पिता एक किसान है जबकि मां गृहिणी हैं। प्रखंड के सोनहुला गोखुल  निवासी मुन्ना प्रसाद और बबीता देवी की पुत्री है, प्रेरणा। जिसके वजह से आज गर्व से अपने माता-पिता का नाम ही नहीं बल्कि पूरे गांव और समाज का नाम रोशन कर दि है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गया  मे हो रही  केपीएस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म- लेट से आयेंगे पर बुलेट से आयेंगे की  शूटिंग हुई समाप्त


गया से राजेश कुमार मिश्रा



गया बिहार:- कई मायनों में अपने इतिहास को संजोए बैठा है । विष्णुपद मंदिर, बोधगया, मा मंगला गौरी मंदिर, गेहलौर घाटी जैसे प्रसिद्ध स्थलों के लिए मशहूर है । सूटिंग के समापन  होने के दौरान आज  अवधेश यादव पैक्स अध्यक्ष मुखिया पंचायत के मुखिया पति हरदेव यादव नवनीत ने सभी कलाकारों एवं फिल्म में जितने में काम कर रहे  कलाकारों को धन्यवाद दिया 

फिल्म के प्रोड्यूसर शिव शंकर सिंह व संजय यादव ने अपनी आने वाली फिल्म लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे के सभी कलाकारों को धन्यवाद एवं प्यार भरा स्नेह प्रदान किया उन्होंने कहा कि आज विजय राज यादव के साथ फिल्म के नायिका निधि झा एवं इस फिल्म में विलेन का रोल कर रहे विनीत विशाल एवं उनके साथियों को मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने अपना बेशकीमती समय निकाल कर बिहार के गया शहर में आए हमारे फिल्म लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे में काम करने का  उन्हें मौका मिला तथा फिल्म के डायरेक्टर सूरज गिरी को धनबाद देते हुए कहा कि आज फिल्म निर्माताओं ने मुंबई से चलकर फिल्म निर्माण के लिए बिहार के गया जिला कि ओर रुख किए  हैं। बिहार के गया जिला में कई ऐसे स्थान है जो चर्चा का विषय बना रहता है और हमारे गया शहर के विभिन्न जगहों से की गई शूटिंग आज बिहार के नाम रोशन करने का जगह बना लिया है गया  शहर के विभिन्न जगहो पर जैसे रामपुर थाना बाईपास स्थित नागेंद्र सिंह के मकान कोसमा पहाड़ी बोधगया वाटर पार्क  मेडिकल थाना क्षेत्र के घुथिया पंचायत के ग्राम कठौतिया मे भी शूटिंग किया गया एवं कई ऐसे स्थान जहां से शूटिंग पूरी हुई गया से कुछ ही दूरी पर गुरुवा के बैजुधाम मंदिर मे भी शूटिंग पूरी की गई है फिल्म  के प्रोड्यूसर शिव शंकर सिंह एवं संजय यादव से खास वार्तालाप के दौरान उन्होंने क्या कहा आगे सुनते हैं


Read More»

thumbnail

भोजपुरी फ़िल्म 'हम हैं राही प्यार के' में नए अवतार में दिखेंगे पावर स्टार पवन सिंह, जल्द रिलीज होगा प्रोमो -ट्रेलर....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी फ़िल्म 'हम हैं राही प्यार के' में नए अवतार में दिखेंगे पावर स्टार पवन सिंह, जल्द रिलीज होगा प्रोमो -ट्रेलर




भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का एक्शन अवतार तो सबों ने देखा है, लेकिन यशी फिल्म्स प्रा. लि. प्रस्तुत और डिवाइन पिक्चर्स प्रा. प्रोडक्शन व जबावा एंटरटेनमेंट प्रा. लि. की अपकमिंग फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' वे कुछ अलग ही किरदार में नज़र आने वाले हैं। इसकी एक झलक फ़िल्म के पोस्टर में देखी जा सकती है, जिसमें वे कृष्ण वाले पोज में दिखा दे रहे हैं। वैसे इस फ़िल्म का प्रोमो और ट्रेलर भी जल्द ही एंटरटेन रंगीला के यूट्यूब चैनल से रिलीज होगा। इस फ़िल्म को भोजपुरी पर्दे पर एक से बढ़ कर एक सफल फिल्में देने वाले निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है। 


फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' की शूटिंग लंदन में हुई है। इस फ़िल्म में पवन सिंह के अपोजिट साउथ की कई सफल फिल्में काम कर चुकी अभिनेत्री हर्षिका पुनिचा हैं, जिनके साथ पवन सिंह की केमेस्ट्री बेहद खास होने वाली है। यह एक संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म होगी। वहीं, फ़िल्म को लेकर पवन सिंह का कहना है कि दर्शकों ने उन्हें लगातार एक्शन करते देखा है, लेकिन फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' थोड़ा अलग है। इसमें उन्हें एक अलग पवन सिंह मिलने वाला है। 


पवन सिंह ने कहा कि फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' एक ऐसे परिवार की कहानी है, जो अपनी माटी से दूर लंदन में अपने संस्कृति और संस्कारों को जिंदा रखे हुए है। यह फ़िल्म दर्शकों के दिल को छू लेगी। आपको बता दें कि फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' में पवन सिंह और हर्षिका पुनिचा के साथ दीपक सिन्हा, पदम् सिंह, माया यादव, अनुराधा सिंह, संजय महानंदा, महिमा गुप्ता और अनन्या लीड रोल में हैं। 


फ़िल्म के प्रोड्यूसर अभय सिन्हा व शिवांशु पांडेय हैं, जबकि को - प्रोड्यूसर प्रशांत जम्मुवाला हैं। प्रेमांशु सिंह डायरेक्टर हैं। फ़िल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा - सर्वेश कश्यप हैं। संगीत ओम झा और गीत अरविंद तिवारी, श्याम देहाती, प्रिन्स दुबे, यादव राज व उमालाल यादव का है। स्क्रीनप्ले प्रेमांशु सिंह और अरविंद तिवारी का है। कोरियोग्राफर संजय कोर्वे और रिकी गुप्ता हैं। एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अनिल कुमार सिंह और प्रभव चतुर्वेदी हैं। प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव हसमु शेख (सोनू), डीओपी मुकेश शर्मा और कॉस्ट्यूम कविता - सुनीता क्रिएशन का है।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज कुर्ला सी एस टी रोड़ मोटरपार्ट्स मार्किट पाइप गली में आग लग नए से जय हो सामाजिक और कल्याणकारी संगठन नए और कुर्ला सीएसटी रोड कि पब्लिक के आयोग से अग्निसम्न केन्द्र को भुलाया गया और कुर्ला पुलिस स्टेशन के सभी अधिकारी पहुंच मोकेपर और यह के एसीपी और डीसीपी भी मौजूद  रहे मुंबई महापौर किशोरी पेडणेकर , वार्ड नंबर 168की सातानिक नगरसेविका डॉक्टर सईदा खान जी ,इकबाल मालिक और सातनिक नगरसेवक कप्तान मालिक वार्ड नंबर 170 भी पहुंचे और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप भी पहुंचे और अरशद आजमी वार्ड नबर 165 के सातानीक नगरसेवक भी पहुंचे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 07/04/2021 को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज जमुई के लोकप्रिय विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह जी ने जमुई प्रखंड के नीमारंग के वार्ड नंबर 28 एवं 30 में मुख्यमंत्री नली गली योजना से निर्मित पीसीसी सड़क आरसीसी नाला का ग्रामीणों के बीच उद्घाटन कर उन्हें समर्पित किया। अपने उद्घाटन भाषण में माननीय विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह ने कहा "मुझे विकास के कार्य करने में आप लोग सहयोग करें। हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए कोई एक कदम चलेगा तो मैं दो कदम चलने को तैयार हूं। हमारी जो भी राजनीतिक समझ है वो हमारे पिता स्व० दादा दिग्विजय सिंह जी और माता श्रीमती पुतुल कुमारी जी से मिली है। 

सौ बार चुनाव हारना पसंद करेंगे लेकिन जातिवाद करना हमारे संस्कारों में नहीं है।"

सभी ग्रामीणों ने पूरे उत्साह से जयघोष के साथ माननीय विधायक का स्वागत किया।

मौके पर बलराम सिंह, ईश्वर पासवान, बिपिन बिहारी मंडल, किशोरी साह, बालकरण साह, बिहारी साह, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद देचू, संतोष सिंह आदि प्रमुख ग्रामीण मौजूद थे।

तौहीद कल्चरल ट्रस्ट के कामों को सराहते हुए विधायक सुश्री श्रेयसी ने सफाई कार्यक्रम को ट्रस्ट का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर पंजाब के रोपड़ से उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम बांदा जेल पहुंच चुकी है। सुबह करीब 4:30 बजे यूपी पुलिस की टीम बांदा Iजेल पहुंची। इसी के साथ मुख्तार अंसारी का पंजाब में दो साल का 'गोल्डन पीरियड' भी खत्म हो गया*


अब मुख्तार अंसारी का अगला ठिकाना यूपी की बांदा जेल है। बांदा जेल के बैरक नंबर 15 में मुख्तार को रखा जाएगा। बांदा जेल में मुख्तार की बैरक के अंदर तीन गार्ड रहेंगे जबकि बैरक के बाहर 14 गार्ड तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं सेक्शन के आस-पास 24 गार्ड तैयार रहेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर जेल में सभी सीसीटीवी कैमरे नए लगाए गए हैं। पहले से बंद कैदियों का रिकॉर्ड भी अपडेट किया गया है।


फिलहाल मुख्तार का मेडिकल चेकअप हुआ। उसका ब्लड सैंपल लिया गया है। अभी वो सामान्य बैरक में है। सुबह 10 बजे के बाद 15 नंबर बैरक में उसे शिफ़्ट किया जाएगा। वहीं मुख्तार के यूपी आने से कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि, सीएम योगी की कोशिशों से ही डॉन को लाया गया है। अब जरूर इंसाफ मिलेगा। अलका राय ने आगे कहा, 'मुख्तार से जुड़े अन्य पीड़ितों की भी अब न्याय की उम्मीद मिली है।'वहीं मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से यूपी लाने पर यूपी के कानून मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ठीक से पैरवी की। जिसका नतीजा है कि बाहुबली मुख्तार को यूपी लाया गया। साथ ही कानून मंत्री बृजेश पाठक ने साफ-साफ कहा कि कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। योगी के मंत्री ने पिछली सरकारों पर मुख्तार को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया।


साफ है मुख्तार को वो सब चीजें यहां नहीं मिलेंगी जो सुविधा उसे पंजाब की जेल में मिल रही थी। बता दें, मख्तार पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल होने समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही उसे पंजाब से यूपी लाया जा सका है।

     देवेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

खेसारीलाल यादव के गले में श्रुति राव ने डाला माला, तो खेसारी ने कह दिया - फ्रॉड है रे.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेसारीलाल यादव के गले में श्रुति राव ने डाला माला, तो खेसारी ने कह दिया - फ्रॉड है रे



*मंडप से भागने वाली लड़की ने जब खेसारीलाल यादव के गले में वरमाला डाला, तो खेसारी ने कहा - तू फ्रॉड है* 



भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव को जिस लड़की ने मंडप में छोड़ था, अब उसी लड़की ने फिर से उनके गले में वरमाला डाल दिया। उसकी ये हरकत खेसारीलाल यादव को अच्छी नहीं लगी, तो उन्होंने उस लड़की को फ्रॉड ही कह दिया। दरअसल हम बात कर रहे हैं भोजपुरी की कमसिन अदाकारा श्रुति राव के बारे में, जिसने खेसारीलाल यादव के गले में वरमाला डाला। ये मामला प्रदीप के शर्मा की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म 'आशिकी' के सेट की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। 


बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. की बैनर से बनने वाली फिल्म 'आशिकी'  की शूटिंग इन दिनों प्रयागराज में जोर शोर से चल रहा है, जहां आज श्रुति राव और खेसारीलाल यादव के ऊपर एक गाना फिल्माया गया। इस गाने में श्रुति राव भाग - भाग कर खेसारीलाल यादव को रिझाने के प्रयास कर रही हैं। उन्हें मनाने की कोशिश करती नज़र आ रही हैं, लेकिन एक बार धोखा खा चुके खेसारीलाल उनसे दूर भाग रहे हैं। यह  इस गाने का बेहद रोमांटिक शरारती सीक्वेंस है, जिसको लेकर श्रुति राव बेहद खुश नजर आईं। 


उन्होंने कहा कि 'आशिकी' मेरे लिए बेहद इम्पोर्टेन्ट प्रोजेक्ट है। इसमें मेरी भूमिका बेहद चैलेंजिंग है, क्योंकि मुझे खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ परफॉर्म करना है। लेकिन मैं खेसारीलाल यादव, प्रदीप के शर्मा और पराग पाटिल को थैंक्स कहूंगी, जिन्होंने मुझे बेहद सपोर्ट किया है। आज जिस गाने को शूट किया गया है, वो अमेजिंग हैं। मुझे उम्मीद है दर्शकों को यह गाना खूब पसंद भी आएगा।।


बता दें कि फ़िल्म 'आशिकी' की शूटिंग अब अंतिम फेज में है। इस फ़िल्म की सह निर्माता अनीता शर्मा और पदम सिंह हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा -सर्वेश कशयप  हैं। 

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

गया के बैजूधाम मे हो रही भोजपुरी फिल्म लेट से आयेंगे पर बुलेट से आयेंगे की सूटिंग सूटिंग सेट पर बोली फिल्म के अभिनेत्री निधि झा...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया के बैजूधाम मे हो रही  भोजपुरी फिल्म लेट से आयेंगे पर बुलेट से आयेंगे की सूटिंग सूटिंग सेट पर  बोली फिल्म के अभिनेत्री निधि झा



गया से राजेश कुमार मिश्रा



गया बिहार:  ऐसे तो गया शहर कई मायनों में अपने इतिहास को संजोए बैठा है । विष्णुपद मंदिर,  बोधगया,  मा मंगला गौरी मंदिर,  गेहलौर घाटी जैसे प्रसिद्ध स्थलों के लिए मशहूर है इसी  मे से एक है गया के गुरुआ क्षेत्र मे बैजू धाम मे आज किया गया सूटिंग सूटिंग के दौरान आज फिल्म के नायक विजय राज यादव के साथ फिल्म के नायिका निधि झा से खास  बात चित् 

 अब फिल्म निर्माताओं ने मुंबई से चलकर फिल्म निर्माण के लिए बिहार के गया  जिला कि ओर रुख कर रहे हैं । गया  जिला कई ऐसे स्थान है जो  चर्चा का विषय  इसलिए भी बना रहता है उसी जगह मे  एक ऐसा स्थान गया सहर से कुछ दूरी पर है बैजुधाम जहाँ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही है । फिल्म का नाम है लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे K P S  फिल्म के बैनर तले बन रही फिल्म का निर्देशन  सूरज गिरी कर रहे हैं  फिल्म के मुख्य भूमिका में भोजपुरी के मशहूर चमकते सितारे विजय राज यादव है । इस फिल्म में हीरोइन निधि झा है !वही विलेन के किरदार निभा रहे मशहूर कलाकार विनीत विशाल हैं  इस फिल्म में विनीत तीन भाई हैं जो ड्रग्स के कारोबार में सनलिप्त है बड़े भाई का किरदार निभा रहे विनीत विशाल चरसी है जो चरस के नशे में चौबिश् घंटे डूबे रहते हैं विनीत भोजपुरी फिल्म के कई हिट फिल्मों में अपना  जलवा बिखेर चुके हैं । इस फिल्म में भी वे  अपना किरदार बखूबी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं । भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ,   खेसारी लाल यादव,  पवन सिंह जैसे मशहूर कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहां की फिल्म कि जिस तरह की पटकथा है उम्मीद है कि दर्शकों के दिल पर राज करेंगे और फिल्म सुपर डुपर हिट होगी ।

 फिल्म निर्माता शिवशंकर सिंह ने अपनी इस फिल्म के माध्यम से समाज में पनप रही कुरीतियां युवाओं में बढ़ रहा नशा  खोरी बढ़ते अपराध पर लगाम कसने की कोशिश की है.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ब्रेकिंग बाराबंकी


*बाराबंकी लायी जा रही है मुख्तार अन्सारी की सेवा में लगी एम्बुलेन्स ,धाराओं में भी हुई और बढ़ोत्तरी*


एंबुलेंस कांड के बाद अब बाराबंकी से भी जुड़ेगा मुख्तार का आपराधिक इतिहास। 


जनपद मऊ निवासी राजनाथ यादव पुत्र फुलेश्वर यादव निवासी अहिरौली थाना - सराय लखनसी की हुयी गिरफ्तारी। 


मुख्तार और उनके सहयोगी का मुकदमे में जालसाजी के साथ-साथ मुख्तार को 120 बी / 506 / 177 भादवि व सीएलए एक्ट का भी अभियुक्त बनाया पुलिस ने। 


फर्जी एंबुलेंस और डा. अल्का राय का बयान होगा मुख्तार पर मुकदमे का आधार। 


मुख्तार अन्सारी के साथ  डा. अल्का राय , सहयोगी शेषनाथ राय मुजाहिद , राजनाथ यादव व अन्य का नाम कूटरचित दस्तावेज तैयार कराने में आया सामने। 


पूछताछ के आधार पर कई और लोगों का नाम इस केस जोड़ने की तैयारी में बाराबंकी पुलिस। 


मुख्तार को पेशी पर ले जाने वाली एंबुलेंस का बाराबंकी में रजिस्ट्रेशन होने का हुआ था खुलासा। 


एंबुलेंस कांड के बाद मुख्तार का बाराबंकी जिले में भी गहरा नेटवर्क होने का हुआ था राजफाश। 


बाराबंकी एआरटीओ पंकज सि‍ंह ने मऊ की अस्पताल संचालिका डा.अलका राय के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा।

बाराबंकी सें देवेंद्र की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले विभिन्न इलाकों मेंअप्रैल में बर्फबारी से मौसम ठंडा व  सुहावना हो गया है मौसम के करवट बदलते ही मौसम विभाग के द्वारा तीन दिन तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुल्लू जिला प्रशासन ने भी पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए ही अपनी यात्रा करें। वहीं मनाली लेह राष्ट्रीय मार्ग पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है जिसके चलते एक बार फिर से इस सड़क मार्ग पर वाहनों के पहिए थम गए हैं। लाहुलस्पीति पुलिस प्रशासन के द्वारा इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। दारचा से आगे किसी भी वाहन को जाने कि फिलहाल अनुमति नहीं दी जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार मनाली लेह सड़क मार्ग के बारालाचा दर्रे पर एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। हालांकि बीते दिनों भी यह सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद की गई थी लेकिन बाद में से वाहनों के लिए खोल दिया गया था।


Read More»

thumbnail

मुंबई से बड़ी खबर. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देश मुख के इस्तीफे के बाद NCP के दिलीप पाटिल महाराष्ट्र के अगले गृहमंत्री होंगे....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बॉम्बे हाईकोर्ट की सीबीआई जांच के आदेश के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा. मुंबई, 05 अप्रैल (ए)। भ्रष्टाचार के मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट की सीबीआई जांच के आदेश के तीन घंटे के भीतर ही महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है। अनिल देशमुख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपा। पार्टी सुप्रीमो शरद पवार से बात करने के बाद अनिल देशमुख ने अपना इस्तीफा सौंपा। फिलहाल गृह मंत्रालय उद्धव ठाकरे के पास रहेगा। अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री को लिखी इस्तीफे की चिट्ठी को ट्वीट की । वहीं महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि अनिल देशमुख पर लगाए गए सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद है। मलिक ने बताया कि देशमुख ने खुद ही इस पद से इस्तीफा दिया है। देशमुख ने कहा कि वह जांच चलने तक पद पर नहीं रहेंगे। 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के लोद्रगढ़ स्तिथ मनसा माता मंदिर  में जातर ले जाते समय एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई  इस दर्दनाक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। नोकरी मिलने की मन्नत पूरी होने पर यह लोग माता मनसा देवी मंदिर जा रहे थे

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहुंता से द्रमण की तरफ जाने वाली सड़क पर गाड़ी नम्बर एच पी 90 0929 लोद्रगढ़ के पास  पलट गई।

कार में सवार पांच लोगों में से तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।चालक समेत दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हैं।

सभी लोग जातर लेकर मनसा माता के मंदिर जा रहे


थे। इसी दौरान लोद्रगढ़ के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

पुलिस चौकी सिहूंता टीम की ओर से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top