गया के बैजूधाम मे हो रही भोजपुरी फिल्म लेट से आयेंगे पर बुलेट से आयेंगे की सूटिंग सूटिंग सेट पर बोली फिल्म के अभिनेत्री निधि झा
गया से राजेश कुमार मिश्रा
गया बिहार: ऐसे तो गया शहर कई मायनों में अपने इतिहास को संजोए बैठा है । विष्णुपद मंदिर, बोधगया, मा मंगला गौरी मंदिर, गेहलौर घाटी जैसे प्रसिद्ध स्थलों के लिए मशहूर है इसी मे से एक है गया के गुरुआ क्षेत्र मे बैजू धाम मे आज किया गया सूटिंग सूटिंग के दौरान आज फिल्म के नायक विजय राज यादव के साथ फिल्म के नायिका निधि झा से खास बात चित्
अब फिल्म निर्माताओं ने मुंबई से चलकर फिल्म निर्माण के लिए बिहार के गया जिला कि ओर रुख कर रहे हैं । गया जिला कई ऐसे स्थान है जो चर्चा का विषय इसलिए भी बना रहता है उसी जगह मे एक ऐसा स्थान गया सहर से कुछ दूरी पर है बैजुधाम जहाँ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही है । फिल्म का नाम है लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे K P S फिल्म के बैनर तले बन रही फिल्म का निर्देशन सूरज गिरी कर रहे हैं फिल्म के मुख्य भूमिका में भोजपुरी के मशहूर चमकते सितारे विजय राज यादव है । इस फिल्म में हीरोइन निधि झा है !वही विलेन के किरदार निभा रहे मशहूर कलाकार विनीत विशाल हैं इस फिल्म में विनीत तीन भाई हैं जो ड्रग्स के कारोबार में सनलिप्त है बड़े भाई का किरदार निभा रहे विनीत विशाल चरसी है जो चरस के नशे में चौबिश् घंटे डूबे रहते हैं विनीत भोजपुरी फिल्म के कई हिट फिल्मों में अपना जलवा बिखेर चुके हैं । इस फिल्म में भी वे अपना किरदार बखूबी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं । भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे मशहूर कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहां की फिल्म कि जिस तरह की पटकथा है उम्मीद है कि दर्शकों के दिल पर राज करेंगे और फिल्म सुपर डुपर हिट होगी ।
फिल्म निर्माता शिवशंकर सिंह ने अपनी इस फिल्म के माध्यम से समाज में पनप रही कुरीतियां युवाओं में बढ़ रहा नशा खोरी बढ़ते अपराध पर लगाम कसने की कोशिश की है.


0 comments: