हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र की 24 वर्षीय युवती, टीवी सीरियल में आएगी नजर
सिरमौर जिले के दूरदराज क्षेत्र नौहराधार के छोटे से गांव चौरास की 24 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस मनीषा सिंह चौहान अब स्टार भारत के टीवी सीरियल अम्मा के बाबू की बेबी में बिंदिया की भूमिका में नजर आएंगी। रात साढ़े 9 बजे उक्त सीरियल प्रसारित होगा। इससे पहले यह अभिनेत्री स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल इश्कबाज में भी छोटे परदे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं हैं।
इश्कबाज में मनीषा के किरदार लोगों ने खूब पसंद किया। गत वर्ष विभिन्न सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर रिलीज हुई उनकी फिल्म कांड को भी लाखों लोगों ने पसंद किया। मनीषा की एंट्री अब स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले नाटक अम्मा के बाबू की बेबी में हो चुकी है। सोमवार से शुक्रवार रात तक इसे साढ़े 9 बजे देखा जा सकेगा। अभिनेत्री ने फैंस के लिए कुछ झलकियां भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं


0 comments: