मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण छात्रा ने लहराया परचम ।
आलोककुमार पाण्डेय की रिपोर्ट गोपालगंज।
गोपालगंज। कुचाइकोट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय सोनहुला की छात्रा प्रेरणा पटेल ने मैट्रिक परीक्षा में 439 अंक लाकर मैट्रिक परीक्षा 2021 में ग्रामीण छात्रा ने भी सफलता का परचम लहराया है। उच्च विद्यालय सोनहुला की छात्रा प्रेरणा कुमारी ने 439 अंक प्राप्त कर पूरे गांव का नाम रौशन किया है। प्रेरणा के पिता एक किसान है जबकि मां गृहिणी हैं। प्रखंड के सोनहुला गोखुल निवासी मुन्ना प्रसाद और बबीता देवी की पुत्री है, प्रेरणा। जिसके वजह से आज गर्व से अपने माता-पिता का नाम ही नहीं बल्कि पूरे गांव और समाज का नाम रोशन कर दि है।


0 comments: