गया मे हो रही केपीएस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म- लेट से आयेंगे पर बुलेट से आयेंगे की शूटिंग हुई समाप्त
गया से राजेश कुमार मिश्रा
गया बिहार:- कई मायनों में अपने इतिहास को संजोए बैठा है । विष्णुपद मंदिर, बोधगया, मा मंगला गौरी मंदिर, गेहलौर घाटी जैसे प्रसिद्ध स्थलों के लिए मशहूर है । सूटिंग के समापन होने के दौरान आज अवधेश यादव पैक्स अध्यक्ष मुखिया पंचायत के मुखिया पति हरदेव यादव नवनीत ने सभी कलाकारों एवं फिल्म में जितने में काम कर रहे कलाकारों को धन्यवाद दिया
फिल्म के प्रोड्यूसर शिव शंकर सिंह व संजय यादव ने अपनी आने वाली फिल्म लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे के सभी कलाकारों को धन्यवाद एवं प्यार भरा स्नेह प्रदान किया उन्होंने कहा कि आज विजय राज यादव के साथ फिल्म के नायिका निधि झा एवं इस फिल्म में विलेन का रोल कर रहे विनीत विशाल एवं उनके साथियों को मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने अपना बेशकीमती समय निकाल कर बिहार के गया शहर में आए हमारे फिल्म लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे में काम करने का उन्हें मौका मिला तथा फिल्म के डायरेक्टर सूरज गिरी को धनबाद देते हुए कहा कि आज फिल्म निर्माताओं ने मुंबई से चलकर फिल्म निर्माण के लिए बिहार के गया जिला कि ओर रुख किए हैं। बिहार के गया जिला में कई ऐसे स्थान है जो चर्चा का विषय बना रहता है और हमारे गया शहर के विभिन्न जगहों से की गई शूटिंग आज बिहार के नाम रोशन करने का जगह बना लिया है गया शहर के विभिन्न जगहो पर जैसे रामपुर थाना बाईपास स्थित नागेंद्र सिंह के मकान कोसमा पहाड़ी बोधगया वाटर पार्क मेडिकल थाना क्षेत्र के घुथिया पंचायत के ग्राम कठौतिया मे भी शूटिंग किया गया एवं कई ऐसे स्थान जहां से शूटिंग पूरी हुई गया से कुछ ही दूरी पर गुरुवा के बैजुधाम मंदिर मे भी शूटिंग पूरी की गई है फिल्म के प्रोड्यूसर शिव शंकर सिंह एवं संजय यादव से खास वार्तालाप के दौरान उन्होंने क्या कहा आगे सुनते हैं


0 comments: