हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले विभिन्न इलाकों मेंअप्रैल में बर्फबारी से मौसम ठंडा व सुहावना हो गया है मौसम के करवट बदलते ही मौसम विभाग के द्वारा तीन दिन तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुल्लू जिला प्रशासन ने भी पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए ही अपनी यात्रा करें। वहीं मनाली लेह राष्ट्रीय मार्ग पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है जिसके चलते एक बार फिर से इस सड़क मार्ग पर वाहनों के पहिए थम गए हैं। लाहुलस्पीति पुलिस प्रशासन के द्वारा इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। दारचा से आगे किसी भी वाहन को जाने कि फिलहाल अनुमति नहीं दी जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार मनाली लेह सड़क मार्ग के बारालाचा दर्रे पर एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। हालांकि बीते दिनों भी यह सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद की गई थी लेकिन बाद में से वाहनों के लिए खोल दिया गया था।


0 comments: