आज दिनांक 07/04/2021 को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज जमुई के लोकप्रिय विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह जी ने जमुई प्रखंड के नीमारंग के वार्ड नंबर 28 एवं 30 में मुख्यमंत्री नली गली योजना से निर्मित पीसीसी सड़क आरसीसी नाला का ग्रामीणों के बीच उद्घाटन कर उन्हें समर्पित किया। अपने उद्घाटन भाषण में माननीय विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह ने कहा "मुझे विकास के कार्य करने में आप लोग सहयोग करें। हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए कोई एक कदम चलेगा तो मैं दो कदम चलने को तैयार हूं। हमारी जो भी राजनीतिक समझ है वो हमारे पिता स्व० दादा दिग्विजय सिंह जी और माता श्रीमती पुतुल कुमारी जी से मिली है।
सौ बार चुनाव हारना पसंद करेंगे लेकिन जातिवाद करना हमारे संस्कारों में नहीं है।"
सभी ग्रामीणों ने पूरे उत्साह से जयघोष के साथ माननीय विधायक का स्वागत किया।
मौके पर बलराम सिंह, ईश्वर पासवान, बिपिन बिहारी मंडल, किशोरी साह, बालकरण साह, बिहारी साह, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद देचू, संतोष सिंह आदि प्रमुख ग्रामीण मौजूद थे।
तौहीद कल्चरल ट्रस्ट के कामों को सराहते हुए विधायक सुश्री श्रेयसी ने सफाई कार्यक्रम को ट्रस्ट का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


0 comments: