ब्रेकिंग बाराबंकी
*बाराबंकी लायी जा रही है मुख्तार अन्सारी की सेवा में लगी एम्बुलेन्स ,धाराओं में भी हुई और बढ़ोत्तरी*
एंबुलेंस कांड के बाद अब बाराबंकी से भी जुड़ेगा मुख्तार का आपराधिक इतिहास।
जनपद मऊ निवासी राजनाथ यादव पुत्र फुलेश्वर यादव निवासी अहिरौली थाना - सराय लखनसी की हुयी गिरफ्तारी।
मुख्तार और उनके सहयोगी का मुकदमे में जालसाजी के साथ-साथ मुख्तार को 120 बी / 506 / 177 भादवि व सीएलए एक्ट का भी अभियुक्त बनाया पुलिस ने।
फर्जी एंबुलेंस और डा. अल्का राय का बयान होगा मुख्तार पर मुकदमे का आधार।
मुख्तार अन्सारी के साथ डा. अल्का राय , सहयोगी शेषनाथ राय मुजाहिद , राजनाथ यादव व अन्य का नाम कूटरचित दस्तावेज तैयार कराने में आया सामने।
पूछताछ के आधार पर कई और लोगों का नाम इस केस जोड़ने की तैयारी में बाराबंकी पुलिस।
मुख्तार को पेशी पर ले जाने वाली एंबुलेंस का बाराबंकी में रजिस्ट्रेशन होने का हुआ था खुलासा।
एंबुलेंस कांड के बाद मुख्तार का बाराबंकी जिले में भी गहरा नेटवर्क होने का हुआ था राजफाश।
बाराबंकी एआरटीओ पंकज सिंह ने मऊ की अस्पताल संचालिका डा.अलका राय के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा।
बाराबंकी सें देवेंद्र की रिपोर्ट

0 comments: