thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में भारतीय जनता पार्टी शिलाई मण्डल के प्रशिक्षणार्थियो का प्रशिक्षण वर्ग आज शिलाई में आरम्भ हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर वन्देमातरम से किया गया। वर्ग में भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान ने वर्ग में आए सभी  का परिचय करवाया ओर वर्ग में आए सभी लोगो का स्वागत किया। प्रशिक्षण वर्ग में मण्डल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी व प्रदेश कार्य समिति सदस्य व मण्डल के सभी मोर्चो के अध्यक्ष शामिल रहे

दो दिवसीय  प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन के पहले सत्र की अध्यक्षता मण्डल सचिव शिलाई ज्ञान शर्मा ने की सत्र के वक्ता कुलदीप राणा रहे जिनका विषय, "भाजपा इतिहास और विकास" रहा जिसमे विस्तृत जानकारी दी गई

दूसरे सत्र की अध्यक्षता महिला मोर्चा अध्यक्ष श्यामा चौहान ने की जबकि इस सत्र के वक्तता अरुण फाल्टा जिला सप्रभारी सिरमौर रहे उन्होंने "हमारा विचार परिवार" विषय पर कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी।

तीसरे सत्र की अध्यक्षता आईटी सयोजक शिलाई सतपाल सती की अध्यक्षता में हुई जिसके वक्ता  जिला आईटी सयोजक विकेश तोमर ने रहे जिनका विषय "मीडिया का उपयोग" के बारे में बताया गया

चौथे सत्र की अध्यक्षता भाजयुमो मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने की। जबकि वक्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्ण ठाकुर ने "2014 के बाद भारत की राजनीति" में बदलाव के बारे प्रकाश डाला।

पांचवे सत्र की अध्यक्षता एस सी  मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बहादुर सिंह वर्मा ने की  किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष साधु राम चौहान ने  विषय "अंत्योदय हमारा लक्ष्य" पर इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, खाद्य आपूर्त निगम के उपाध्यक्ष एव पूर्व विधायक बलदेब तोमर उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रकोष्ट जिला सयोजक सतीश शर्मा, मण्डल महामंत्री कमलेश पुंडीर व हरि ठाकुर,  कुलदीप शर्मा प्रशिक्षण प्रकोष्ट मण्डल सयोजक एव मीडिया प्रभारी शिलाई, ब्लाक समिति शिलाई अध्यक्षा अनिता वर्मा, उपाध्यक्ष बलबीर चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एव पूर्व व्लाक समिति उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौहान,जिला उपाध्यक्ष गुमान पोजता, गंगा राम सिंगटा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा, मण्डल सचिव राजेन्द्र चौहान,  कार्यालय सचिव देवेंद्र तोमर, सत्य तोमर, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र ठाकुर, मण्डल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह, इंद्र सिंह व अरविंद चौहान,ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नरेश शर्मा, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अतर चौहान, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अनिल चौहान, मण्डल सचिव गोपाल ठाकुरव प्रेम तोमर, पूर्व महामंत्री सुरेंदर राणा आदि कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में पहले दिन उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार प्रदेश जनता-दल (यू.) के कार्यकारिणी सदस्य राजू बरनवाल के आवास रमना स्थित समर्पण-भवन में  विकास-पुरूष एवं यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 70 वाँ जन्मदिवस   "विकास-दिवस" के रूप में मनाया गया।


गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


आज दिनांक 01-03-2021, बिहार प्रदेश जनता-दल (यू.) के कार्यकारिणी सदस्य  राजू बरनवाल जी ने रमना स्थित समर्पण-भवन में गया लोकसभा सांसद  विजय माँझी, पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा एवं पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव एवं जनता-दल यू. के सैकड़ों सम्मानित नेतागणों एवं गया शहर के प्रबुद्ध और सम्मानित लोगों के साथ बिहार के लोकप्रिय विकास-पुरूष एवं यशस्वी मुख्यमंत्री परम् आदरणीय  नीतीश कुमार जी का 70 वाँ जन्मदिवस पर 11 बजे दिन में 10 किलो का केक काटकर जन्मदिवस को "विकास-दिवस" के रूप में मनाया गया,  बरनवाल ने कहा कि आधुनिक बिहार के निर्माता  नीतीश कुमार  के जन्मदिवस पर उनके अरोग्यमय जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर साथ ही इस "विकास-दिवस" पर बिहार के तमाम लोग,माननीय मुख्यमंत्री जी के समर्थकों एवं प्रशंसकों को हार्दिक बधाई दियें।  बरनवाल ने लोगों को संबोधित कर कहा कि बिहार के विकास-पुरूष माननीय मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार जी के द्वारा किए गए विकास कार्यों में बिहार उन्नति की ओर अपने पथ पर अग्रसर है जिसमें बिहार के वृद्ध-जनों के लिए वृद्धाश्रम में निः- शुल्क रहने,खाने,मनोरंजन एवं चिकित्सा की व्यवस्था के साथ,बेहतरीन सड़कें, पक्की गली-नालियाँ, हर घर नल का जल, बेहतरीन शिक्षा-व्यवस्था, हर घर बिजली, महिलाओं के लिए आरक्षण, बिहार में ही युवाओं को रोजगार देने,गया जिले में विष्णुपद मंदिर के पास हमेशा के लिए पानी की व्यवस्था के लिए बन रहा रबर-डैम जिससे तीर्थयात्रियों को सुविधा के साथ पानी की भी समस्या का समाधान सुनिश्चित होगा

उक्त एक दिवसीय कार्यक्रम में जदयू के सम्मानित नेतागणों में अब्दुल क़ादिर,गोपाल प्रसाद,अर्जुन राम ,प्रभात राउत,संजू सिन्हा, भारती प्रियदर्शिनी, अनिल गुप्ता,जमाल जी,सुषमा बर्णवाल,मिन्ता देवी,देवेंद्र कुमार,बमबम चंद्रवंशी, शमी अख़्तर, नंदन दास, मोहित कुमार,आकाश कुमार,सिद्घनाथ तिवारी,अनिल गुप्ता,अविनाश कुमार आदि सैंकड़ों नेतागणों की मौजूदगी थी।


Read More»

thumbnail

कनक यादव को सरस सलिल भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2020 में बेस्ट राइजिंग एक्ट्रेस अवार्ड 2020 से नवाजा गया...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में आयोजित ’सरस सलिल भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड 2020 ’ में भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा कनक यादव को बेस्ट राइजिंग एक्ट्रेस अवार्ड 2020 फिल्म ‘दामाद हो तो ऐसा’ के लिए मिला और दूसरा अवार्ड 2019 का है जिसमें उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस ईयर ऑफ द अवार्ड से नवाजा गया. कार्यक्रम में विनय बिहारी (सांसद), भोजपुरी सिनेमा के मशहूर कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, प्रदीप पांडेय चिंटू और अंजना सिंह जैसे कई फनकारों ने भी शिरकत की ।


ज्ञात हो कि प्रसिद्ध पत्रिका ’ सरस सलिल 1993 से लगातार पाठकोँ का मनोरंजन करती आई है और गत 2 वर्षो से भोजपुरी सिनेमा को बढ़ावा देने और भपजपुरिया कलाकरों के हौसला अफजाई के लिए भोजपुरी अवार्ड का आयोजन करती आई है ।


इस साल ये आयोजन मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की पावन धरती अयोध्या में आयोजित हुआ जिसमें अपने बेहतरी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज करने वाली अदाकारा कनक यादव को बेस्ट राइजिंग एक्ट्रेस अवार्ड 2020 फिल्म ‘दामाद हो तो ऐसा’ के लिए मिला और दूसरा अवार्ड 2019 का है जिसमें उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस ईयर ऑफ द अवार्ड से नवाजा गया. इसके अलावा फरवरी अंक सरस सलिल पत्रिका के कवर पेज पर भी कनक यादव की फोटो को वरियता से प्रकाशित किया गया. 

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *गोपालगंज कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघुऊच  मैं उत्पाद विभाग कि स्कॉर्पियो बोलेरो में हुआ जोरदार टक्कर


स्कॉर्पियो सवार उत्पाद विभाग के टीम और बुलेरो गाड़ी में हुआ जोरदार टक्कर।एक मोटरसाइकिल सवार भी इस घटना के चपेट में आया। एक महिला समेत चार लोग घायल। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघऊच बाजार गंडक नहर के पुल के समीप की घटना।अभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट।कुचायकोट पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी पहुंचे घटना स्थल पर।मामले की जांच में जुटे। कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


शिलाई,विधानसभा में बीते 26 फरवरी को कांग्रेस-भाजपा सता पक्ष तथा विपक्ष में हुई तीखी नोक -झोंक व पेट्रोल, डीजल , गैस,की दिन प्रतिदिन बढ़ रही कीमतों व महगाई के विरोध में शिलाई कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शिलाई में मण्डल अध्यक्ष सीता राम शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकताओं के साथ धरना पर्दशन किया व शिलाई बाजार में एक रैली निकली गई । यह रैली लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से नाया रोड चौक तथा वापिस लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह  तक निकाली गई । रैली के दौरान शिलाई बाज़ार में  कांग्रेस कार्यकताओं ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार बिरोधी नारे बाजी की गई तथा मांग की हैं की कांग्रेस  विधायकों पर दर्ज किया गया मुकदमा सरकार वापस लें तथा विधायकों का निलंबन रद्द किया जाए । अन्यथा कार्यकर्ता और उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगे । इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सीताराम शर्मा ,हरिराम शास्त्री ,जितेंद्र राणा, भरत भूषण मोहिल ,रंजीत नेगी, अरुण राणा,रविंद्र राणा , विकास कन्याल ,रमेश देसाई, शशि कपूर , दिनेश, मस्तराम पराशर ,जयपाल ,रमेश नेगी ,नारायण शर्मा,  हाटी इंदर राणा ,गीताराम ,खतर सिंह, रणसिंह एक्स चेयरमैन, रतन सिंह ,दुलाराम राणा, पंकज सिंह , टिंकू जिंटा, वीर सिंह चौहान, भीम सिंह प्रधान, चमेली देवी जिप सदस्य ,गुरुदत्त चौहान, पंकज पंडित, जगत पुंडीर, जगत शर्मा, कुंदन भनाइक इत्यादि मौजूद रहे हैं ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना नगर निगम वार्ड नंबर 59 माननीय विधायक नंदकिशोर यादव एवं महापौर सीता साहू के द्वारा उद्घाटन किया गया। 



राजा कुमार पूट्टू के साथ सनोवर खान की रिपोर्ट 



पटना: गर्मी का मौसम आते ही वार्ड नंबर 59 के पार्षद नीलम देवी एबं पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार लड्डू ने वार्ड का निरीक्षण कर पानी से जूझ रहे लोगों के बीच नवशक्ति मैदान के पास बोरिंग लगवाने का कार्य किया। वार्ड 59 में बोरींग  उद्घाटन से नवशक्ति मैदान के मोहल्ले के जनता के बीच खुशी की लहर फैल गई नवशक्ति मैदान के जनता का कहना है कि वार्ड नंबर 59 के पार्षद नीलम देवी के द्वारा जल का व्यवस्था करा कर लोगों के बीच जीवन देने का काम किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र बांका द्वारा आज दिनांक 28 फरवरी 2021 को जिला स्तर पर युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन डायट बांका में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने की इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के युवा मंडल एवं महिला मंडल के पदाधिकारियों युवाओं एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने भाग लिया युवा संसद कार्यक्रम में कैच दा रेन विषय पर बारिश के पानी को कैसे संरक्षित किया जाए कोविड-19 महामारी के उपरांत देश की इकोनॉमी को सुधारने के क्या तरीके होने चाहिए स्वच्छता एवं फिटनेस कि हमारे जीवन में क्या महत्व है जिला युवा संसद में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर कैच द  रेन कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अनुज कुमार वर्मा वरिष्ठ व्याख्याता एवं प्रभारी डायट बांका ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर बतौर  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय  विधायक राम नारायण मंडल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर डॉ बी आर बरनवाल ऑडिटर बिहार सरकार निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मंडल ने कैच द रेन विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि आज भले ही जल की कमी ना हो परंतु हमें आने वाली पीढ़ियों को ध्यान में रखते हुए जल संचय व जल संरक्षण पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए।  बारिश के पानी को हम कैसे भूगर्भ में पहुंचाएं इसके लिए हमें जागरूक होकर कार्य करना चाहिए ।यह भी आवश्यक है कि सभी जल स्रोतों की उचित देखरेख करके उनका संरक्षण किया जा सकता है ,पीने का पानी प्रदूषित ना हो हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा।

 कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा विषय वस्तु आदि की जानकारी प्रदान की। जिला युवा अधिकारी ने कहा कि युवाओं को समसामयिक सामाजिक एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार प्रकट करने तथा दूसरे दूसरों के विचारों को आत्मसात करने हेतु एक अवसर व मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक  श्री मंडल ने जिला युवा संसद में प्रथम स्थान पर श्वेता सिन्हा द्वितीय स्थान पर अंजली कुमारी एवं तृतीय स्थान पर अमन कुमार को पुरस्कृत किया। कैंडी रेन कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निशा वर्मा द्वितीय स्थान पर पूनम कुमारी तथा तृतीय स्थान पर अनुश्री को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम का संचालन केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण सिंह ने किया।

 इस अवसर पर एमयूसीसी के निदेशक राजीक राज, अनिमेष जी सुभाष जी कमलेश जी मुकेश एवं उज्जवल जी सहित तमाम युवा एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कैच धीरेन कार्यक्रम के को लांच किया जिला युवा अधिकारी ने सभी अतिथियों महानुभाव व युवाओं का आभार व्यक्त किया। * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी के छात्र जीवन से प्राचार्य तक का सफर। अनिल कुमार उर्फ़ अनिल रश्मि


  मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी के  प्राचार्य  बनाये गए अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि


अनिल रश्मि ने छात्रों के लिए क्या मिसाल कायम। 


सनोवर खान


पटना सिटी:शिक्षाविद  श्री मनोज कुमार प्रा प्राचार्य ,मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय से आज सेवानिवृत्त होने के 

उपरांत उनका सम्मान  सह विदाई समारोह धूम धाम से मनाया गया .

 श्री मनोज कुमार नें कहा मारवाड़ी उच्च विद्यालय की मर्यादा देश विदेश  

है ,इसकी स्वस्थ परंपरा को कायम रखने की आवश्यकता है। उन्होनें 

वरीय शिक्षक श्री अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि को विद्यालय का प्रभारी प्राचार्य का प्रभार सौंपते  हुए कहा  कि आप 

स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रख इसके विकास में अपनी अहम 

भूमिका निवाहेंगे ,ऐसा विश्वाश है मुझे।  मौके़ पर देव मुनि  साह ,दूधेश्वर प्रसाद गुप्ता ( परीक्षा नियंत्रक )  नेक आलम  ,नितिन कुमार वर्मा , राकेश रंजन , विक्रम कुमार सिंह ,  जितेंद्र कुमार पाल , संजय कुमार , विपिन मंडल , किस्कू ,सुशीला कुमारी मौजूद थीं। सबसे बड़ी बात यह है कि श्री अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी में 13 जनवरी 1975 को इस विद्यालय  में छात्र के रूप में नामांकन लिया था। 1979  में यहाँ से मैट्रिक  की परीक्षा  पास की 2006 में यहाँ शिक्षक के पद पर आसीन हुए 

28 - 02 - 2021  को अपराह्न में प्रभार मिला .  

 दिनांक : 01 - 03 - 2021 से कार्य करेंगे।  .


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 RANJAN KUMAR SHEIKHPURA

शेखपुर जिला बिहार से विकास पुरुष नेता एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शेखपुरा जदयू के जिला अध्यक्ष सह  पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी  ने शगुन पैलेस हॉल में केक काटकर मनाया जन्मदिन जदयू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने बताया कि जिस तरह माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी लगातार बिहार में विकास का कार्य कर रहे हैं छात्रों युवाओं महिलाओं हर समाज के लोगों को माननीय मुख्यमंत्री जी का विकास कार्य किया जा रहा है,. माननीय मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की सभी लोगों ने कामना की इस कार्यक्रम में मौजूद नगर अध्यक्ष अनिल साव वार्ड सदस्य श्री मति उषा देवी नगर परिषद उपसभापति राजन कुमार जदयू उपाध्यक्ष जयराम सिंह. जदयू वरिष्ठ नेता गुरु मुखिया जी. डब्लू  कुमार जी.साकेत सिंह. जदयू नेत्री रेनू सिंह. अरुण साव जी. सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव  विनोद यादव जदयू नेता नौलख  सुरेंद्र प्रसाद सतीश बरनवाल राहुल कु. जयदेव कु. संजय साव. साथ में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रक्तदान शिविर का आयोजन


गया मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं मारवाड़ी पंचायत समाज के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 40 यूनिट रक्तदान किया।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला अध्यक्षा श्वेता जैन ने बताया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में रक्त की कमी प्रायः बनी रहती है इसी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, लोगों में रक्त को लेकर बड़ा उत्साह है, उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में रक्त सुर वीरों ने रक्तदान किया है व मगध मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय गुप्ता व उनकी टीम को मैं दिल से आभार प्रकट करती हूं।इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष श्वेता जैन, सचिव गुंजन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मल्लिका अग्रवाल, सदस्य संतोष, रजनी, श्रद्धा,स्वाति, सारिका, रिंकी, वीणा, रश्मि, रिंकी जैन, नूपुर, प्रीति, खुशबू सहित अन्य मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सबके हमदर्द थे संत रविदास : मनोज कुमार .

-----------------------------------------------

मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 

आज प्राचार्य श्री मनोज कुमार      के 

नेतृत्व में संत रविदास की जयंती  मनाई गई ।  इस पुनीत अवसर पर   

प्राचार्य मनोज कुमार नें कहा संत 

रविदास ना सिर्फ़ वैचारिक क्रांति के 

अग्रदूत थे बल्कि सबके हमदर्द  थे । 

ऊंच नीच की भावना का कट्टर विरोधी थे । इस अवसर पर विद्यालय परिवार 

सहित देव मुनि साह , दुधेशवर प्रसाद 

गुप्ता , जितेंद्र कुमार पल ,तलत जहाँ ,

मेहरून निशां ईमाम , डा .शीला कुमारी , स्वर्णलता नें भी आपने विचार  रखे।  मंच संचालन नेक आलम नें किया जबकि धन्यवाद 

ज्ञापन नितिन कुमार वर्मा नें किया .

इस आशय की जानकारी मीडिया 

प्रभारी अनिल रश्मि नें दी । प्रारंभ 

में रविदास जी के तैल चित्र पर पुष्प 

मालाएं अर्पित की  गईं। कार्यक्रम का 

समापन सर्व धर्म प्रार्थना से  हुआ .


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पुलिस अधिकारी नदारद।


सनोवर खान के साथ मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट



पटना :बिहार पटना की अंतर राजकीय मीठापुर बस अड्डा जहां से रोज हजारों बस, छोटी बड़ी सवारी गाड़ियां, मालवाहक, ऑटो एवं ट्रक रोज एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाती है। लेकिन इनको नियंत्रण करने वाला कोई भी यातायात पदाधिकारी वहां उपस्थित नहीं है। आपको बता दें कि इसके पहले उस स्थान पर कितने ही दुर्घटना हो चुकी है। अधिकारी के अभाव में सिपाही ड्यूटी कर रहे हैं आराम से कुर्सी पर बैठे हुए हैं कोई गाड़ी को देखने वाला नहीं है जिस गाड़ी का जिधर मन किया उसका हैंडल घुमा दिया। आए दिन यहां जाम और दुर्घटना अक्सर होती रहती है। सूत्रों से पता चला यहां पर अवैध वसूली भी होती है हालांकि इसका कोई पर्याप्त सबूत नहीं मिला है। बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, बेतरतीब तरीके से टेंपो और बस है जहां तहां खड़ी रहती है जिसके कारण रोज आने जाने वाले यात्रियों को काफी फजीहत उठाना पड़ता है बहुत सारे यात्री अपने वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना चाहते हैं क्योंकि यहां दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।


Read More»

thumbnail

डॉ रीना मेहता और देव नेगी का म्यूजिक वीडियो 'मेरी आशिकी' टी सीरीज ने किया लॉन्च...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डॉ रीना मेहता और देव नेगी का म्यूजिक वीडियो 'मेरी आशिकी' टी सीरीज ने किया लॉन्च...


 मुम्बई। भारत के सबसे बड़ी म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी टी सीरीज़ के बैनर तले 25 फरवरी 2021 को बॉलीवुड सिंगर देव नेगी और डॉ रीना मेहता के सुमधुर आवाज़ से सजी म्यूजिक अलबम 'मेरी आशिकी' को लॉन्च किया। इस एलबम में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की ऐशनी मेहता के साथ आदित्य सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका है।  


इस एलबम में कंपोजर गुफी ने संगीत दिया है और गीत शैलेंद्र शर्मा ने लिखे हैं। 'बेचैनियां' अलबम की शानदार लॉन्चिंग के बाद डॉ रीना मेहता ने 'मेरी आशिकी' को भी बेहतर ढंग से लॉन्च किया है। उसी अवसर पर म्यूजिक की धुन पर सभी मेहमान जमकर थिरके।


 'मेरी


आशिकी' के वीडियो का  निर्देशन दबंग 3 के एसोसिएट डायरेक्टर सुनील अग्रवाल ने किया है। साथ ही सौरभ खत्री की खूबसूरत कोरियोग्राफी और बल्लू सलूजा ने बेहतरीन संपादन की है।

 

रीना मेहता और देव नेगी का कहना है कि पृथ्वी पर सबसे खूबसूरत चीज जिसे देखा या सुना नहीं जा सकता है, लेकिन दिल से महसूस किया जा सकता है, उसे ही प्यार कहते हैं। इसी बात को पूरी प्रोडक्शन टीम द्वारा 'मेरी आशिकी' वीडियो में अच्छी तरह से दर्शाया गया है।

संवाददाता - शाहीद आलम 


**Dr. Reena Mehta and Dev Negi’s Music Video ‘Meri Ashiqui, launches with T Series .* 


The melodious Love anthem ‘Meri Ashiqui’ sung by play back Singer Dev Negi and Reena Mehta featuring Aditya Singh Rajput with Aishani Mehta from Sydney, Australia is released, under the banner of India’s largest record label and film production company T Series. 


Music is given by Composer Gufy and lyrics by Shailendra Sharma.


The launch was a grand success as everyone tuned in to the song really well.


The Music Video ‘Meri Ashiqui’ is well directed and by associate Director Sunil Agarwal, beautifully choreographed by Saurabh Khatri and edited by Ballu Saluja.


The most beautiful thing on earth which cannot be seen or even heard but must be felt in the heart is ‘ love’ says Reena Mehta and Dev Negi and this is well represented in ‘Meri  Ashiqui’ video by entire production team .

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top