*गोपालगंज कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघुऊच मैं उत्पाद विभाग कि स्कॉर्पियो बोलेरो में हुआ जोरदार टक्कर
स्कॉर्पियो सवार उत्पाद विभाग के टीम और बुलेरो गाड़ी में हुआ जोरदार टक्कर।एक मोटरसाइकिल सवार भी इस घटना के चपेट में आया। एक महिला समेत चार लोग घायल। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघऊच बाजार गंडक नहर के पुल के समीप की घटना।अभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट।कुचायकोट पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी पहुंचे घटना स्थल पर।मामले की जांच में जुटे। कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट


0 comments: